May 8, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया31मार्च*निःशुल्क प्याऊ का शुभारंभ हुआ

औरैया31मार्च*निःशुल्क प्याऊ का शुभारंभ हुआ

औरैया31मार्च*निःशुल्क प्याऊ का शुभारंभ हुआ ☂️☂️☂️☂️☂️☂️☂️☂️☂️ एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी ग्रीष्म ऋतु में चिलचिलाती धूप को दृष्टिगत रखते हुए राहगीरों हेतु आज दिनांक 31 मार्च 2022 दिन गुरुवार को प्रातः 10 बजे औरैया शहर के प्रमुख मंगला काली (जालौन) चौराहे, औरैया पर निःशुल्क प्याऊ का मटकों पर घी से सतिया बना व माल्यार्पण कर वह लोगों को मिष्ठान के साथ मटके का शीतल जल पिलाकर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यातायात प्रभारी श्री के.के. मिश्रा के कर कमलों द्वारा शुभारंभ किया गया, जबकि समिति के सदस्यों ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया, कार्यक्रम संयोजक सभासद छैया त्रिपाठी के अथक प्रयास द्वारा सफल संयोजन किया गया, आयोजन के अंतर्गत आसपास के छोटे दुकानदार भाइयों, ठेले पर सब्जी व फल लगाने वाले लोगों व दूरदराज के राहगीरों को निःशुल्क मिष्ठान के साथ पीने के लिए मटके का ठंडा पानी उपलब्ध कराया गया, तपती गर्मी में ठंडा पानी पीकर लोगों ने काफी राहत महसूस की, समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि भीषण गर्मी का पारा मार्च में ही काफी चढ़ने लगा है, जिससे जनमानस में काफी बेचैनी है, हालांकि समिति द्वारा ग्रीष्म ऋतु में विगत वर्षों में भी शहर के प्रमुख चौराहों व भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर जनहित में निःशुल्क प्याऊ लगवाए गए थे, आज कार्यक्रम की शुरुआत हुई है, समिति द्वारा अन्य प्रमुख चौराहों पर भी निःशुल्क प्याऊ लगवाया जाएगा, जिससे सार्वजनिक स्थानों पर आवागमन कर रहे लोगों को मटके का ठंडा पानी से काफी राहत मिलेगी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से होम्योपैथी चिकित्साधिकारी डॉ.ओमवीर सिंह, बैंक से सेवानिवृत्त अधिकारी शेखर गुप्ता, तेज बहादुर वर्मा, राकेश गुप्ता, कपिल गुप्ता, आनन्द गुप्ता(डाबर), व्यापारी नेता नीरज पोरवाल, भीमसेन सक्सेना सुनील अवस्थी, डॉ. मिथुन मिश्रा, डॉ.अनिल पोरवाल, रानू पोरवाल, जूनियर शाखा अनमोल के अध्यक्ष शिक्षक शिवम गुप्ता, अजय पोरवाल, अर्पित गुप्ता, हरमिंदर सिंह कोहली, आदित्य पोरवाल, मनीष पुरवार(हीरू), सुरेश कुमार, मोहम्मद इसरार आदि आधा सैकड़ा लोग मौजूद रहे।*

About The Author

Taza Khabar