May 8, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया31दिसम्बर2022*सूने घर मे घुसे चोरो ने लाखों का जेवर औऱ नकदी की पार*

औरैया31दिसम्बर2022*सूने घर मे घुसे चोरो ने लाखों का जेवर औऱ नकदी की पार*

औरैया31दिसम्बर2022*सूने घर मे घुसे चोरो ने लाखों का जेवर औऱ नकदी की पार*

फफूँद । औरैया।

थाना क्षेत्र के दो गांवों में एक हफ्ते के अंदर तीन चोरियाँ होने से क्षेत्र के दहशत का माहौल बन गया है।गुरुवार की रात सूने घर मे चोरो ने धाबा बोलकर लाखों का जेवर औऱ नकदी चोरी कर ली।इससे पहले पड़ौसी गाँव मे चार दिन में दो चोरियाँ कर लाखों के गहने व नकदी चोरी हुई थी।
थाना क्षेत्र के गाँव मुडेनारामदत्त निवासी लल्लन पाल की पत्नी सीमा देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी भैंस की सींग टूट गई थी इस कारण गुरुवार की रात ग्यारह बजे वह अपने ग्यारह वर्षीय बेटा गगन को साथ लेकर दूसरे घर मे जहां भैंस बंधी थी सोने के लिए चली गई,घर मे बाहर से ताला डाल दिया था।बदमाश पीछे से घर की छत पर चढ़ गए आंगन में पड़े जाल का ताला तोड़कर घर मे कूद गए।बदमाशों ने घर के कमरों का ताला तोड़कर उनमे रखे बक्सों का ताला तोड़ दिया बक्सों में रखा जेवर जिसमे जंजीर,मटर माला,छः अँगूठी, झुमकी,ब्रजबाला,बाला,नाक की बेसर,नाक के फूल,कंधनी,पायल,हाफ पेटी,तथा अस्सी हजार रुपये नकद चोरी कर लिए,चोर नौ नई साड़ी व पाँच नए कंम्बल भी चुरा ले गए।शुक्रवार सुबह लगभग छः बजे जब महिला घर आई तो उसने दरवाजे का ताला खोला लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था शंका होने पर उसने पुलिस को फोन कर सूचना दी घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को छतपर चढ़ाकर अंदर से दरवाजा खुलवाया औऱ चोरी की घटना की जांच की।घर के कमरों में बक्से खुले पड़े थे सामान फैला पड़ा था।पति लल्लन और बड़ा बेटा दिल्ली रहकर काम करते है,पत्नी और छोटा बेटा गाँव मे रहते है।पीड़ित महिला ने बताया कि लगभग साढ़े पाँच लाख की चोरी हुई है।चोर इसी गाँव निवासी राजेन्द्र तिवारी के घर भी चोरी करने के लिए चढ़ गए थे लेकिन महिला के जाग जाने से चोर भाग खड़े हुए चोरी होने से बच गई।
पिछले शुक्रवार को पड़ौसी गाँव मुडेनारामदत्त की मड़ैया में लज्जाराम निषाद के घर तथा सोमवार को इसी गाँव निवासी जगदीश निषाद के घर चोरो ने लाखों के जेवरात औऱ नकदी चोरी कर ली थी,गुरुवार की रात गाँव मुडेनारामदत्त में चोरो ने तीसरी चोरी करके क्षेत्र में दहशत फैला दी है।हफ्ते भर के अंदर तीन चोरियाँ हो जाने से ग्रामीणों में भय वयाप्त है।हालांकि पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाया है फिर भी चोरो के हौसले बुलंद है।पीड़ित महिला ने थाने में चोरी हो जाने की तहरीर दी है।
सी.ओ. भरत पासवान एवम थाना पुलिस चोरी की जांच करने पहुंची उनकी मौजूदगी में फोरेंसिंक टीम ने भी घटना स्थल की जांच के फिंगर प्रिंट लिए एस ओ जी की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची।थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुक़द्दमा पंजीकृत कर लिया जाएगा।

About The Author