औरैया31अगस्त21*प्रतिभा इंडियन टीम ने प्रशासनिक अधिकारियों को दिखाया टेलर
प्रतिभा क्रांति फाउंडेशन की चेयरमैन व प्रतिभा इंडियन टीम की अध्यक्ष प्रतिभा इंडियन ने प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा गरीब मजदूर किसान व महिलाओं के साथ किये जा रहे गलत व्यबहार के सम्बंध में अधिकारियों को चेतावनी देते हुए चेताया कि आप लोगो को अपने आप मे जन समाज के प्रति बदलाव लाने का मैं आज पहला और अंतिम मौका देती हूँ कि आप लोग गरीब से उनका हक मत छीनो और अपना रवैया बदल डालो बरना अभी तो ये टेलर है अगर आप लोगो ने दोबारा आने का मौका दिया तो फ़िल्म भी दिखाऊंगी।
आप लोग चाहे शौचालय, आवास या अन्य कोई भी स्कीम हो जांच के नाम पर अमीर तो रिस्वत देकर सब कुछ पा जाते है और वही गरीब बेचारे रिस्वत न दे पाने के कारण कोई भी योजना का लाभ पाने से बंचित रह जाते है और ये मैं अपने जीते जी हरगिज नही होने दूंगी इसके लिए चाहे मुझे जेल जाना पड़े या प्राणों की बाजी ही क्यों न लगानी पड़े , मैं पीछे हटने बाली नही हूँ मैं एक प्रतिभा इंडियन हूँ।

More Stories
इटावा २४जनवरी २६*पॉक्सो मामले में लापरवाही पर सिविल लाइन इंस्पेक्टर और क्राइम इंस्पेक्टर निलंबित…
लखनऊ 24 जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………*
अयोध्या२४जनवरी 26 *प्रभारी मंत्री ने प्रयागराज में अनशन पर बैठे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पर बयान दिया।