May 20, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया3अक्टूबर*नवागन्तुक पुलिस अधीक्षक ने की मीडिया बन्धुओं के साथ बैठक-*

औरैया3अक्टूबर*नवागन्तुक पुलिस अधीक्षक ने की मीडिया बन्धुओं के साथ बैठक-*

औरैया3अक्टूबर*नवागन्तुक पुलिस अधीक्षक ने की मीडिया बन्धुओं के साथ बैठक-*

*नवागंतुक एसपी अभिषेक वर्मा ने पदभार किया सभाला*

*महिलाओं की सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, अपराध नियंत्रण एवं जनमानस को त्वरित न्याय देने पर दिया भरोसा*

*औरैया।* शासन से आये भारतीय पुलिस सेवा के 2016 बैच के युवा अधिकारी अभिषेक वर्मा ने रविवार को औरैया जिले का पुलिस अधीक्षक का पदभार सभाल लिया। पदभार ग्रहण करने के बाद नवागुंतक एसपी अभिषेक वर्मा ने जिला मुख्यालय ककोर में आयोजित प्रेस वार्ता मे कहा कि आगामी आने वाले त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की पहल ,लम्बित विवेचनाओ को जल्द पूर्ण करने की पर प्राथमिकता , जनसुनवाई पर जोर ,साइवर क्राइम को रोकने पर पकड़ बनाई जाएगी। वही औरैया
जनता से अपील है कि वह पुलिस का सहयोग करे ताकि पुलिस उनकी सुरक्षा व्यवस्था अच्छी कर सके व शासन से निर्धारित कोविड गाइडलाइन का पालन करे। वही जनपद में जो अपराध से लिप्त गैंग है , उनको पकड़ कर जेल भेजेंगे। मालूम हो कि नवागुंतक एसपी अभिषेक वर्मा से पहले इस पद पर अपर्णा गौतम तैनात थी। जिन्हें अब पुलिस मुख्यालय लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
औरैया जिले में तैनाती से पहले श्री वर्मा राज्यपाल भवन में तैनात थे ।श्री वर्मा ने इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में शिक्षा प्राप्त की है। उन्होंने 2016 में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। उनके पिता भी उत्तर प्रदेश पुलिस में उच्च पद पर कार्यरत रह चुके है।आईपीएस वर्मा गाजियाबाद में एसपी सिटी रह चुके है। इससे पूर्व नवागुंतक एसपी ने एसपी कार्यालय ककोर के सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक औरैया शिष्यपाल व समस्त क्षेत्राधिकारी/शाखा प्रभारी/थाना प्रभारी/थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर अपराध नियन्त्रण/शान्ति व्यवस्था तथा बेहतर पुलिसिंग के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपल सिंह , सीओ सदर सुरेंद्र नाथ , बिधूना सीओ मुकेश प्रताप सिंह , अजीतमल सीओ प्रदीप आदि लोग मौजूद रहे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.