औरैया29नवम्बर2022*पलेवा के लिए पानी नही सूखे पड़े माइनर*
*कंचौसी,औरैया।* कंचौसी कस्बा क्षेत्र में रजबहे ही सिंचाई के प्रमुख साधन हैं, सैकड़ों एकड़ भूमि पर कृषि माइनर के पानी पर निर्भर हैं। सूखे माइनर को लेकर सिंचाई संकट से जूझ रहे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरे उमड़ रही हैं। उनका कहना है कि जरूरत पर सिंचाई को पानी नहीं मिलता है, जिससे फसलें सूख जाती है और कई बार खेत बिना बुवाई के खाली छोड़ने पड़ जाते हैं। किसान रामचंद्र, मोहनलाल, नरेश कुमार, मोहित कुमार, देवेन्द्र सिंह ने बताया कि रजबहों में रोस्टर पर पानी नहीं छोड़ा जाता है, वहीं दहगांव माइनर में झाड़ खड़ी होने से टेल तक तक पानी नही पहुंच रहा किसान पम्पिंग सेट लगाकर गेंहू का पलेवा करने को मजबूर है।जिससे किसानों के ऊपर आर्थिक मार भी पड़ रही है। और मंगलपुर माइनर,सुखमपुर माइनर सूखी पड़ी हैं,जिससे किसानों को गेहू के पलेवा के लिए परेशान होना पड़ रहा है।इस संबंध में विभाग के जेई मनीष कुमार ने बताया जल्द माइनरों में पानी छोड़ जाएगा और सफाई भी करवाई जाएगी ।
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*