May 8, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया29नवम्बर*विद्युत करंट की चपेट में आकर शिक्षक की दर्दनाक मौत*

औरैया29नवम्बर*विद्युत करंट की चपेट में आकर शिक्षक की दर्दनाक मौत*

औरैया29नवम्बर*विद्युत करंट की चपेट में आकर शिक्षक की दर्दनाक मौत*

*मृतक इंटर कालेज में अध्यापक पद पर तैनात था*

*सुबह अपने खेतों पर पानी लगाने जाते समय रास्ते मे खड़े विद्युत पोल में उतरे करंट के स्पर्श से मौत*

*रुरुगंज औरैया।* विद्युत
विभाग की लापरवाही के कारण हादसे बढ़ चुके है, इसके बाबजूद भी विभाग के लोग सुधार नही कर रहे हैं।जिस कारण विद्युत विभाग के खिलाफ लोगो मे आक्रोश बना हुआ है। बिधूना कोतवाली क्षेत्र के कस्बा रुरुगंज में लापरवाही के कारण सोमवार सुबह अपने खेतों पर जा रहे एक युवक की जान चली गई। जिस कारण लोग आक्रोशित हो गए, पुलिस के मौके पर पहुँचने पर आक्रोशित लोग मान गये, और कार्रवाई की मांग करने लगे ।
रुरुगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम पुर्वा पीताराम निवासी युवक हरिओम राजपूत उम्र करीब 36 वर्ष कस्बा के जनता इंटर कालेज में शिक्षक पद पर तैनात थे। सोमवार सुबह करीब 6 बजे वह घर से अपने खेतों में खड़ी फसल में पानी लगाने के लिए निकले थे। तभी समरसेबिल से 100 मीटर पहले लगे एक विद्युत पोल में करंट आ रहा था। जैसे ही वह पोल के नजदीक पहुचे, तभी पोल के सहारे नीचे उतरे करंट ने अपनी पकड़ में ले लिया, जिससे वह उसकी चपेट में आ गये, और झुलस गया। शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। आस पास कार्य कर रहे किसान मौके पर पहुँचे, लेकिन तब तक हरिओम की मौत हो चुकी थी। मौत की खबर सुनते ही परिजन मौके पर पहुचे। मृतक के परिवार में पत्नी सहित तीन बच्चे है।मृतक के भाई हरगोविंद ने पुलिस को तहरीर दी है। मौके पर पहुचे चौकी इंचार्ज तनमय ने जांच कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम में भेज दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश जताया। मृतक के भाई ने विद्युत विभाग के लापरवाह रवैये को मौत का कारण बताया है।

About The Author

Taza Khabar