May 7, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब29नवम्बर*मोटरसाईकिल चोरी करने वाले गिरोह के 9 सदस्य काबू, पुलिस रिमांड पर

पंजाब29नवम्बर*मोटरसाईकिल चोरी करने वाले गिरोह के 9 सदस्य काबू, पुलिस रिमांड पर

पंजाब29नवम्बर*मोटरसाईकिल चोरी करने वाले गिरोह के 9 सदस्य काबू, पुलिस रिमांड पर
जाली प्लेट लगाकर नकली आर.सी. बनाकर आगे बेचते थे
अबोहर, 29 नवंबर (शर्मा): फिरोजपुर के डीआईजी इंद्रबीर सिंह, फाजिल्का के एसएसपी हरमनबीर सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी अजय राज सिंह, डीएसपी बल्लुआना अवतार सिंह, डीएसपी अबोहर संदीप सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नगर थाना के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, एएसआई गुरनाम सिंह, एएसआई परमजीत सिंह, एएसआई गुरमीत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने अबोहर से मोटरसाईकिल चोरी करने वाले गैंग के 9 सदस्यों को काबू करने में सफलता हासिल की है। सभी आरोपियों को आज न्यायाधीश हरप्रीत सिंह की अदालत में पेश कर पुलिस रमांड पर लिया जायेगा। पुलिस ने मुकदमा नं. 271, 28.11.2021 भांदस की धारा 379, 420, 465, 467, 468, 473 आईपीसी के तहत जाली आर.सी तैयार कर जाली नंबर लगाकर चोरी के मोटरसाईकि बेचने के आरोप में बलदेव सिंह पुत्र अजीत सिंह वासी कमरेवाला, लखविंद्र सिंह पुत्र मुख्यतयार सिंह, सुखदेव सिंह पुत्र पंजाब सिंह वासी मोहकम, सतनाम सिंह पुत्र सवरन सिंह वासी कमरेवाला, कुलवंत सिंह पुत्र जोगिंद्र सिंह वासी चक्क बलोचा, सुरजीत सिंह पुत्र सतनाम सिंह वासी चक्क बलोचा, मुख्तयार सिंह पुत्र किसान सिंह वासी कमरेवाला, मंगत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। डीएसपी अबोहर संदीप सिंह ने बताया कि इन सभी आरोपियों से अभी तक चार मोटरसाईकिल बरामद किये गये हैं। पुलिस रिमांड पर ले जाने के बाद इनसे गहरी पूछताछ की जायेगी। यह आरोपी मोटरसाईकिल चोरी करके जाली आरसी व जाली नंबर लगाकर बेचते थे। मामले की जांच बारीकी से की जा रही है। कई ओर मोटरसाईकिल बरामद किये जा सकते हैं।
फोटो:1 पकड़े गए आरोपी व जानकारी देते थाना प्रभारी

About The Author

Taza Khabar