May 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी07मई24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर खास खबरें

कौशाम्बी07मई24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर खास खबरें

कौशाम्बी07मई24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर खास खबरें

[07/05, 1:24 pm] Sushil Kesharwani Kaushambi: *सांसद विनोद सोनकर के सामने कहा कि बनिया लतखोर होते हैं*

*बनियों ने भी कहा कि जो सांसद विनोद सोनकर को वोट दे वह लतखोर*

*सांसद विनोद सोनकर को मालूम नहीं है क्या अमित शाह नंद गोपाल गुप्ता भी है बनिया*

*बनिया समाज के नेताओं ने कहा कि पानी जमने मत दो नहीं काई लग जाएगी*

*इस अभद्रता के बाद बनिया समाज के लोग क्या फिर अपना मर्दन करायेगे*

सम्मानित सभी वैश्य समाज के जिला संगठन के प्रमुख ,अध्यक्ष ,संयोजक जी से विनम्र निवेदन है की वैश्य समाज विरोधी सांसद विनोद सोनकर का राजनैतिक बहिष्कार करे इसको सांसद से पूर्व सांसद बनाने मे अपना सहयोग दे अपनी ताकत का अहसास कराये नही तो जो चाहे गा वही समाज का अपमान करेगा कोई किसी दल का हो समाज का अपमान बिल्कुल बर्दास्त नाही होना चाहिए
[07/05, 4:48 pm] +91 87075 65377: शाम 4:00 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ-यूपी की 10 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी, 10 लोकसभा सीटों पर 3 बजे तक 46.78% मतदान, बरेली में 3 बजे तक 46 फीसदी मतदा, आंवला में 3 बजे तक 46.75 फीसदी मतदान, एटा में 3 बजे तक 48.93 फीसदी मतदान
संभल में 3 बजे तक 52.24 प्रतिशत मतदान, हाथरस में 3 बजे तक 44.63 फीसदी मतदान, फिरोजाबाद में 3 बजे तक 47.80 फीसदी मतदान, आगरा में 3 बजे तक 43.67 प्रतिशत मतदान, मैनपुरी में 3 बजे तक 46.80 प्रतिशत मतदान, फतेहपुर सीकरी में 3 बजे तक 46.18 प्रतिशत मतदान, बदायूं में 3 बजे तक 45.44 प्रतिशत मतदान.

➡लखनऊ- यूपी की 10 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी, 10 लोकसभा सीटों पर 3 बजे तक 38.12% मतदान,बरेली में 3 बजे तक 46 फीसदी मतदान ,आंवला में 3 बजे तक 43.61 फीसदी मतदान , एटा में 3 बजे तक 48.10 फीसदी मतदान, संभल में 3 बजे तक 52 प्रतिशत मतदान, हाथरस में 3 बजे तक 44.60 फीसदी मतदान, फिरोजाबाद में 3 बजे तक 40.60 फीसदी मतदान,आगरा में 3 बजे तक 43.65 प्रतिशत मतदान , मैनपुरी में 3 बजे तक 38.32 प्रतिशत मतदान, फतेहपुर सीकरी में 3 बजे तक 46.18 प्रतिशत मतदान.

➡कानपुर- अकबरपुर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे अखिलेश यादव,संबोधन के दौरान बीजेपी पर जमकर बरसे अखिलेश यादव ,युवाओं और किसानों के साथ बीजेपी ने धोखा किया- अखिलेश ,‘इंडिया गठबंधन सरकार में आई तो फ्री आटा के साथ डेटा भी देंगे’,तीन चरणों के मतदान के बाद बीजेपी बौखलाई हुई है- अखिलेश ,‘बीजेपी तीसरे चरण के चुनाव में बेईमानी पर उतर आई है’ ,बीजेपी इस चुनाव में सत्ता से बाहर होने वाली है- अखिलेश यादव , ‘बीजेपी ने 10 भर्ती परीक्षाएं लीक करवा कर खिलवाड़ किया’.

➡उन्नाव-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा, उन्नाव में हम लोगों ने बहुत काम किया है-अखिलेश, बीजेपी की होर्डिंग से एक इंजन गायब है-अखिलेश, बीजेपी सरकार ने किसानों से झूठे वादे किए-अखिलेश, आजतक किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई-अखिलेश, किसान सालों साल धरने पर बैठा रहा- अखिलेश, हजारों किसान आंदोलन में शहीद हो गए- अखिलेश, ये सरकार किसानों को MSP नहीं दे रही- अखिलेश, ‘बीजेपी ने बड़े बड़े उद्योपतियों का कर्ज माफ किया’, इस सरकार ने किसानों को धोखा दिया- अखिलेश, इस सरकार में सबसे ज्यादा पेपर लीक हुए-अखिलेश, ये सरकार नौजवानों को रोजगार नहीं दे पा रही-अखिलेश.

➡कुशीनगर – भाजपा प्रत्याशी विजय दुबे ने किया नामांकन , मंत्री संजय निषाद, राज्यसभा सांसद आरपीएन सिंह रहे मौजूद , कुशीनगर के सभी 5 विधायक भी नामांकन में रहे मौजूद , खड्डा से पडरौना तक निकाला नामांकन जुलूस ,दूसरी बार भाजपा ने बनाया है प्रत्याशी, नामांकन के बाद बोले मंत्री संजय निषाद,विपक्ष बिना दूल्हे की बारात लेकर निकला है- संजय , ‘कमल लोगों को भोजन खिला रहा है इसलिए कमल जीतेगा’

➡बहराइच – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष को घेरा, कांग्रेस, सपा और इंडी गठबंधन देश की समस्या है-CM, इंडी गठबंधन देश के लिए एक बीमारी है- सीएम योगी, इस बीमारी को जितनी जल्दी दूर कर देंगे- सीएम, उतनी जल्दी भारत, ‘विकसित भारत’ बन जाएगा-सीएम.

➡कानपुर देहात – तेज रफ्तार ट्रक ने लोडर को पीछे से मारी टक्कर, टक्कर मारकर मौके से हुआ फरार ट्रक चालक, टक्कर लगने के बाद लोडर पेड़ से टकराया, लोडर चालक और साथी की मौके पर हुई मौत, दो लोग गंभीर रूप से हुए घायल, पुलिस ने घायलों को भेजा जिला अस्पताल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, डेरापुर क्षेत्र के गांव मुगीशापुर के पास हाईवे की घटना

➡अपडेट सोनभद्र – आपसी रंजिश में युवक की पीट-पीटकर हुई हत्या, पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसियों से हुआ था विवाद, एक दर्जन लोगों ने लाठी-डंडों से पीटा, अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की हुई मौत, पुलिस में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस, चोपन थाना क्षेत्र के गुरमा मीना बाजार की घटना

➡उन्नाव – अखिलेश यादव पहुंचे उन्नाव, जनसभा को संबोधित करने पहुंचे उन्नाव, सपा प्रत्याशी अन्नू टंडन के समर्थन में है जनसभा, जीआईसी मैदान में आयोजित की गई है जनसभा

➡बरेली- 8 माह की गर्भवती पत्नी और 2 साल की बच्ची की हत्या, पति ने दोनों को बाइक समेत नदी में गिराया , घटना को हादसा दिखाने की कोशिश की,पुलिस ने दोनों शवों को नहर से किया बरमाद , आरोपी पति घटना के बाद मौके से फरार , पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , भुता थाना क्षेत्र के चुर्रा नहर की घटना

➡जौनपुर- धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह का संदेश,सोशल मीडिया के जरिए जनता को दिया संदेश ,आपके आशीर्वाद से मैं जिला पंचायत अध्यक्ष हूं-श्रीकला ‘आपके अधिकार,न्याय की लड़ाई लड़ना हमारा धर्म है’, ,आपके भरोसे, उम्मीद से कभी समझौता नहीं-श्रीकला,जौनपुर हमारा परिवार है- श्रीकला ,हमें पता है, आप आहत और उदास है, मैं भी हूं-श्रीकला , हम दोगुनी ताकत से आपकी सेवा में हाजिर हैं-श्रीकला

➡बदायूं- 7 BLO से वोटर लिस्ट छीन ले गए SHO हरेंद्र सिंह,मतदाताओं को पर्ची डलवाने के लिए लगा था बूथ ,बूथ पर BLO मतदाताओं को पर्ची कर रहे थे वितरित ,अचानक पहुंचे SHO हरेंद्र सिंह ने छीनी वोटर लिस्ट ,सूचना के बाद मौके पर पहुंचे आदित्य यादव, भाजपा नहीं खाकी,प्रशासन लड़ रहा है चुनाव-आदित्य, सरकारी तंत्र पर छीना झपटी का लगाया आरोप

➡️दिल्ली – अरविंद केजरीवाल मामले में आज की सुनवाई ख़त्म, अंतरिम जमानत पर बिना कुछ कहे कहे बेंच उठ गई है, अंतरिम जमानत पर फिलहाल आदेश नहीं दिया गया
—————————————————————————
[07/05, 5:03 pm] +91 98391 01290: *बेजुबान सांड पर पुलिस के जांबाज जवान ने बरसाई लाठी*

*यूपी पुलिस के “हेड कांस्टेबल”, “सांड” और “पब्लिक” के लोगों के बीच जबरदस्त फाइट।*

*उत्तर प्रदेश के हरदोई का बताया जा रहा है #ViralVideo…*

*सांड नें हेड कांस्टेबल पर हमला बोल दिया, सांड द्वारा पुलिसकर्मी को दौड़ाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी हो रहा वायरल। कांस्टेबल भी बरसाता रहा सांड पर लाठियां*
[07/05, 5:10 pm] +91 87075 65377: 🆚#Sambhal #LokSabhaElctions2024

UP के संभल मे @samajwadiparty के कैंडिडेट @barq_zia ने पुलिस महकमे के अफसरों पर वोटरों को परेशान करने ID चेक करने के नाम पर वापस लौटाने का आरोप लगाया है। इसके बाद सपा कैंडिडेट और वर्तमान MLA @barq_zia और उनके चीफ इलेक्शन एजेंट के साथ पुलिस का गैर जिम्मेदाराना रवैया देखने को मिला।
#LokSabhaElections2024
#SamajwadiParty #Elections2024
#Election2024 #ElectionDay
[07/05, 5:47 pm] +91 87075 65377: 🆚”वोटर कार्ड चेक करने का अधिकार पोलिंग कार्मिकों को है। पुलिस का काम नहीं है। वोटर्स को जाने दें। वोट डलेगा या रिजेक्ट होगा, ये पीठासीन अधिकारी बताएगा”

ये कहना है IPS ऑफिसर अनुकृति शर्मा का। वीडियो यूपी के जिला संभल की है। यहां आज पुलिस पर वोटर्स को रोकने के आरोप लग रहे हैं।
[07/05, 5:54 pm] +91 87075 65377: 🆚संभल में शमीम अहमद नाम का बूथ
एजेंट फर्जी वोटिंग कराते पकड़ा गया है
40 साल की बेगम का वोट
नाबालिक लड़की से डलवाते पकड़ा गया
@sambhalpolice
[07/05, 6:04 pm] +91 87075 65377: 🆚कानपुर में अखिलेश यादव, BJP अब बेइमानी पर उतर आई है। BJP तुमने मंदिर धोया है, जनता तुम्हे वोट डालकर धोएगी। #कानपुरकाचुनाव #Kanpur #SamajwadiParty @NBTLucknow
[07/05, 6:49 pm] +91 88401 88542: *मीटर रीडरो ने विद्युत अधीक्षण अभियन्ता को समस्याओं का सौंपा ज्ञापन*

*जिले में 30 माह से मीटर रीडर का आईपीएफ, ईएसआई व वेतन का पूर्ण भुगतान न होने से भड़के मीटर रीडर काम करेगे ठप*

*कौशाम्बी।* 30 माह से मीटर रीडरो को आईपीएफ ईएसआई व वेतन का पूर्ण भुगतान न मिलने से नाराज़ सैकड़ो बिजली मीटर रीडरो ने मंगलवार को विद्युत अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया और अपनी समस्याओं का ज्ञापन अधिक्षण अभियंता को सौंपते हुए कहा कि जब तक हमारी समस्याओं का समाधान नही होता है तब तक मीटर रीडर अपने कामों को ठप रखेंगे। धरना पर बैठे मीटर रीडरो का कहना है कि वह सभी मेसर्स स्टर्लिंग टेक्नोलॉजी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड तिरुपति में मीटर रीडर के पद पर कार्यरत सभी मीटर रीडिंग का कार्य कर रहे हैं। उनका कहना है कि जिस कम्पनी के द्वारा उन लोगों लगभग 30 माह से मात्र औसतन पैसा देकर कहा जाता है, कि अभी प्रबंध निदेशक प्राइवेट लिमिटेड विद्युत वितरण वाराणसी के यहां से भुगतान नहीं हुआ है जैसे ही भुगतान होगा हम आप सभी के द्वारा जो भी कार्य किया गया है उसका और काटे गए आईपीएफ व ईएसआई का पूर्ण भुगतान कर देंगे ऐसा कहते हुए कंपनी की जोनल अधिकारी व मैनेजमेंट अधिकारियों को 30 माह बीत गए जबकि पूर्वांचल विद्युत वितरण के यहां से कंपनी का भुगतान हो चुका है और आज तक ना तो उन लोगों को कंपनी के द्वारा बताए गए शर्तानुसार भुगतान नहीं किया गया कंपनी द्वारा बताया गया है कि मैन्युअल बिल्डिंग का तीन रुपया , मोबाइल डाउनलोडेड बिलिंग प्रोब का चार रुपया व विद्युत जमा करने पर 4.5 रुपया प्रति उपभोक्तागण की दर से दिया जाएगा किंतु औसतन भुगतान के बाद आज तक ना तो भुगतान किया गया ना ही हिसाब किया गया। जब तक हिसाब व उनके वेतन के पैसों का पूर्ण भुगतान नहीं किया जाता तब तक मीटर रीडर अपने कार्य का बहिष्कार करेंगे। अधिक्षण अभियंता से कहा कि मामले में सबंधित अधिकारी को आदेशित करे कि मेसर्स स्टर्लिंग टेक्नोलॉजी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड तिरुपति का इन्वाइस वेरिफिकेशन न किया जाए जब तक मीटर रीडरो को उनके कार्यों का पूर्ण भुगतान व पूर्ण आईपीएफ, ईएसआई का पैसा नही प्राप्त हो जाता। अधिक्षण अभियंता ने मीटर रीडरो की समस्या का शीघ्र ही समाधान कराने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर संतोष, प्रवीण कुमार, आदित्य कुमार, अशोक, चरन सिंह, अखिलेश कुमार , शुभम गुप्ता, विजय कुमार आदि सैकड़ों की संख्या में मीटर रीडर मौजूद रहें।

[07/05, 7:03 pm] +91 88401 88542: *भाजपा अनुसूचित मोर्चा के महामंत्री ने पार्टी से दिया इस्तीफा*

*कौशांबी* भारतीय जनता पार्टी में भी भगदड़ मचती दिखाई पड़ रही है पार्टी पदाधिकारी का इस्तीफा देने का सिलसिला शुरू हो गया है भारतीय जनता पार्टी में अनुसूचित मोर्चा के जिला महामंत्री ने पार्टी से इस्तीफा देते हुए पत्र जिलाध्यक्ष को भेजा है सिराथू विधानसभा क्षेत्र के रामपुर धमावा के रहने वाले राम प्रसाद पासी भारतीय जनता पार्टी में अनुसूचित मोर्चा के जिला महामंत्री के पद पर कार्य कर रहे थे । मंगलवार को राम प्रसाद ने पार्टी जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य सहित पत्रकारों से मुखातिब होते हुए बताया कि वह भाजपा में पिछले पांच वर्षो से काम कर रहे थे। राम प्रसाद ने पार्टी पर सामाजिक न्याय देने में भेदभाव व संविधान में छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया है ।

[07/05, 7:03 pm] +91 98391 01290: *धर्मा देवी इंटर कॉलेज केन के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान*

*कौशाम्बी* गंगा तट कुबरी घाट पर गंगा गोमती टेक्निकल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट तपोभूम कड़ा धाम की ओर से प्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य डॉक्टर सुनील कुमार शुक्ला राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय कौशांबी रहे कौशांबी जिला के धर्मा देवी इंटर कॉलेज केन के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान संस्था की ओर से मुख्य अतिथि सुनील कुमार शुक्ला गंगा गोमती समिति अध्यक्ष विनय कुमार पांडेय एवम प्रधानाचार्य डॉक्टर रामकरण त्रिपाठी ने प्रदेश में आठवाँ स्थान प्राप्त छात्रा प्रियांशी मौर्य,तथा नौवाँ स्थान प्राप्त छात्र शिवम यादव तथा इण्टर मीडिएट में प्रदेश में नौवाँ स्थान प्राप्त छात्रा श्वेता राजपूत सहित जिले की टॉप-10 सूची में स्थान प्राप्त करने वाले धर्मा देवी इण्टर कॉलेज केन के 20 छात्र/छात्राओं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को अंग वस्त्र भेट कर सम्मानित किया गया । मेधावियों को नौका विहार भी करवाया गया । वरुण प्रकाश जोशी प्रवक्ता शिक्षक शीतला प्रसाद पांडे शिक्षक पुनीत कुमार अग्रहरी शिक्षक बलवंत कुमार शिक्षक इस कार्यक्रम के संचालक मनीष कुमार शिक्षक कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहा है गंगा गोमती समिति अध्यक्ष विनय पांडे ने अतिथियों का अंग वस्त्र से सम्मानित किया मुख्य अतिथि सुनील कुमार शुक्ल प्रधानाचार्य राज चिकित्सा महाविद्यालय कौशांबी डॉक्टर रामकिरण त्रिपाठी धर्मा देवी इंटर कॉलेज केन ने बच्चों को प्रशस्ति पत्र अंग वस्त्र भेंट किया उसके बाद मां गंगा की आरती बच्चों से कराई गई इस कार्यक्रम में गंगा गोमती समिति के सदस्य अमित कुमार निषाद क्रिश सविता अवधेश कुमार मिश्रा राजकुमार मिश्रा संदीप मोदनवाल मनोज द्विवेदी संतोष पंडा अफसर अहमद राजेश सोनी आदि अनेकों लोगो की उपस्थिति रही।

[07/05, 7:54 pm] +91 99191 96696: *स्कूल बस बैक करने से मासूम बच्ची की कुचलकर मौत*

*कौशाम्बी।* चरवा थाना क्षेत्र में घर से बाहर निकली मासूम बच्ची को स्कूल बस ने कुचल दिया है हादसे में मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई,मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।

जानकारी के मुताबिक चरवा थाना क्षेत्र के मलाक भारत निवासी मोहम्मद कासिम की दो साल की मासूम बेटी ईनाया बानो मंगलवार की सुबह साढ़े सात बजे घर से बाहर निकल आई,तभी स्कूल बस के चालक ने बस को बैक कर दिया,जिसमे मासूम बच्ची टायर के नीचे आ गई,और उसकी मौत हो गई।मासूम बच्ची में मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।घटना की सूचना पर पहुंची चरवा थाना पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है।

[07/05, 8:44 pm] +91 88401 88542: *टप्पेबाजो ने दिनदहाड़े घर में घुसकर उड़ाए नगदी समेत लाखों के गहने*

*महगांव कौशाम्बी।* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मलाक मोईनउद्दीनपुर गांव से दिनदहाड़े डॉक्टर के घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने नगदी समेत लाखों के गहने उड़ा दिए, जिस वक्त घर में चोरी हुई उस वक्त घर में केवल डॉक्टर की पत्नी दवा खा कर अन्दर कमरे में सो रही थी मौका देख टप्पेबाजो ने घर में रखे लाखो के गहने और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। जब घर में चोरी की सूचना मिली तो संदीपन घाट थाने में सूचना दी गई सूचना मिलते ही पुलिस पीड़ित के घर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई।

मिली जानकारी के मुताबिक मलाक मोईनउद्दीनपुर गांव के रहमान उल्ला पुत्र स्व मसी उल्ला अपनी एक निजी क्लीनिक में काम करते हैं मंगलवार को जब वह काम पर चले गए थे और उसका छोटा भाई भी किसी काम से बाहर गया हुआ था तभी रहमान उल्ला की पत्नी जिसका इलाज चल रहा है दवाई खा कर दूसरे कमरे में रही थी मौका देखकर कुछ अज्ञात चोर घर में घुसे और घर से लाखों रूपए के गहने व 20 हज़ार रुपए नगदी लेकर फरार हो गए। रहमान उल्ला के मुताबिक जब उसके बच्चे स्कूल से घर वापस आए और घर में समान बिखरा देखे तो बच्चो ने अपनी माता को बताया उसके बाद रहमान उल्ला की पत्नी के उसे जानकारी दी, जानकारी के बाद चोरी की घटना की सूचना संदीपन घाट थाना प्रभारी को दिया और कार्यवाही की मांग की।

*
[07/05, 8:51 pm] +91 87075 65377: 🆚यूनिवर्सिटी की पानी की टंकी मे मिली युवती की लाश.. हत्या की आशंका

UP : गौतमबुद्ध नगर यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा की पानी की बडी टंकी मे जिम्स हॉस्पिटल मे तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कपिल की 25 वर्षीय पत्नि कौशल की लाश मिली है। घटना के बाद पति कपिल और सास ससुर सहित पूरा परिवार फरार है। पति- पत्नि के बीच विवाद की बात भी सामने आई है। थाना ईकोटेक-1 पुलिस मौक़े पर है। युवती की हत्या कर शव टंकी मे डाले जाने की सम्भावना जताई गई है।

#noida @noidapolice
[07/05, 8:53 pm] +91 96216 39625: *बनिया लतखोर है जहां जात है वही लात खात है सांसद विनोद सोनकर के सामने*

*किसी देश की समृद्धि, यश, मान, गौरव वहां के व्यापारियों से होता है इसके बावजूद दोयम दर्जे का बयान कौन सी मानसिकता..*

*कौशांबी।**लोकसभा चुनाव का जैसे – जैसे पारा बढ़ता जा रहा है वैसे – वैसे कौशांबी का सियासी पारा भी पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया है। बड़बोले सांसद विनोद सोनकर का आए दिन विवादित वीडियो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो में ऐसी चर्चा की गई कि किसी भी घटिया से घटिया नेता के ऐसे शब्द नही हो सकते। ऐसा भी नही है कि एक ही वीडियो हो बल्कि कई वीडियो कई पार्ट में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमे कई जाति के लोगों को बारी – बारी से अपमानित किया गया है। लेकिन इतना सब होने के बाद भी अभी भी वायरल वीडियो बंद होने का नाम नहीं ले रही है। इतना तो तय है कि सांसद के एक नही कई चेहरे है उन सभी चेहरों पर अलग – अलग मुखौटे लगा है। धज्जियां उड़ाती वायरल वीडियो जनता को आईना दिखा रही है। भाजपा सांसद विनोद सोनकर के वेब सीरीज टन टना टन टन के पार्ट लगातार वायरल हो रहे हैं। वैश्य समाज के 50 करोड़ की जमीन का 25 करोड़ में सौदा कर कब्जा कराने की बात सांसद विनोद सोनकर कह रहे हैं उनके सामने बैठा व्यक्ति सांसद से कह रहा है कि बनिया लतखोर है जहां जात है वहीं लात खात है और सांसद मौन समर्थन दे रहे हैं।

कहते हैं किसी देश की रीढ़ यानी की अर्थवयस्था में कोई जान फूंकता है तो वो देश का व्यापारी होता है जिसके व्यापार से न केवल देश की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होती है बल्कि देश का सिर भी गर्व से ऊंचा होता है लेकिन जब ऐसे नेता होंगे जो जनता के ऊपर अपने आप को समझ लेता है। ऐसे नेता अपने – आपको जनता का माई – बाप समझ लेते हैं। इन्हे नही पता है जिस जनता ने अपने सिर पर बैठाया है वही जनता जब कुर्सी से उतारती है तो उस नेता को कहीं बैठने तक की जगह नहीं बचती है। बीते दो चुनाव में बनियों के समर्थन से सांसद विनोद सोनकर भारी बहुमत से विजयी हुए थे लेकिन यह बात वह भूल चुके हैं।

कहते है जब सत्ता का नशा चढ़ता है तब क्या गलत है क्या सही उसे कुछ भी परवाह नही रह जाता है। जो बनिया देश की आर्थिक हालत सुधारने में दिन – रात एक कर रहा हो उसी का अपमान ऐसे किसी नेता के सामने होता हो वो नेता हां में हां मिला रहा हो ऐसे नेता समाज को किस स्तर पर ले जाना चाहते हैं ये तो देखने वाली बात हो गई है। वायरल वीडियो में सांसद विनोद सोनकर की परत दर परत चढ़ी कलई को उतार कर जनता को आईना दिखा रही है कि उन्होंने ऐसे नेता का चुनाव कर लिया था जिसे रत्तीभर जनता की परवाह नहीं है।

[07/05, 8:53 pm] +91 96216 39625: *विनोद सोनकर को सांसद से पूर्व सांसद बनाने मे सहयोग की अपील*

*सांसद विनोद सोनकर के सामने कहा कि बनिया लतखोर होत है जहां जात है वही लात खात है*

*सांसद विनोद सोनकर को मालूम नहीं है क्या अमित शाह नंद गोपाल गुप्ता भी हैं बनिया*

*कौशाम्बी।**कौशांबी लोकसभा चुनाव के दौरान सांसद विनोद सोनकर का एक से एक आपत्तिजनक वीडियो सामने आ रहा है जिस पर जनमानस के बीच आक्रोश दिखाई पड़ रहा है। विनोद सोनकर के सामने बनिया लतखोर है जहां जात है वहीं लात खात है का वीडियो सामने आने के बाद बनिया समुदाय के लोगों ने कहा है कि सांसद विनोद सोनकर को पूर्व सांसद बनाना है और इसमें सहयोग की जरूरत है।

समाज के लोगों ने कहा कि सम्मानित सभी वैश्य समाज के जिला संगठन के प्रमुख अध्यक्ष संयोजक से विनम्र निवेदन है कि वैश्य समाज विरोधी सांसद विनोद सोनकर का राजनैतिक बहिष्कार करें इसको सांसद से पूर्व सांसद बनाने मे अपना सहयोग दें। अपनी ताकत का अहसास कराएं नही तो जो चाहे गा वही समाज का अपमान करेगा कोई किसी दल का हो समाज का अपमान बिल्कुल बर्दास्त नाही होना चाहिए। बनिया समाज के नेताओं ने कहा कि पानी जमने मत दो नहीं काई लग जाएगी। इस अभद्रता के बाद बनिया समाज के लोग क्या फिर विनोद सोनकर को सांसद बनाकर अपना मर्दन कराएंगे।

[07/05, 9:28 pm] +91 99194 75893: *बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा विजिया चौराहा के कर्मचारी ग्राहक को करते गुमराह*

*तिल्हापुर मोड़ कौशाम्बी।* विजिया चौराहा स्थिति बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के मैनेजर से लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दिनेश कुमार तक बैंक ग्राहकों को गुमराह करने में जुटे है यदि उनका मन हो तो बैंक खाता धारकों का खाता चेक कर शेष धन राशि बता देंगे वरना इस बैंक के कर्मचारी और अधिकारी बैंक ग्राहकों को रौब दिखा कर बेवकूफ बना देते है कैशियर और मेनेजर को यह भी नहीं पता होता कि किसी एनजीओ का खाता खोलने के लिए कौन सा फार्म लगता है और खाता नहीं खुलेगा ऐसा बता कर वापस कर दिया जाता है बात यहां तक है कि जहां सरकार भी ऑनलाइन भुक्तान पर जोर दे रही है वही बैठा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दिनेश कुमार पहले फार्म न होने की बात कर टाल मटोल करता है उसके बाद फिर कहता है बीओबी वार्ड ऐप तीन चार महीने से बंद हो गया अब नही बनेगा ग्राहकों और खाता धारकों को वापस करने का भरपूर प्रयास किया जाता है इस प्रकार से बैंक ऑफ बड़ौदा विजिया चौराहा में जुगाड़ू आदमी को ले कर जाने से कम जल्दी करने की प्रथा पुरानी है इस कर्मचारियों को तत्काल कार्यवाही करने की जरूरत है।जिससे भोले भाले ग्रामीणों को बेवकूफ बनाने का कम इस बैंक में बंद हो सके

 

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.