July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया29जुलाई यूपीआजतक न्यूज़ से औरैया की प्रमुख खबरें

औरैया29जुलाई यूपीआजतक न्यूज़ से औरैया की प्रमुख खबरें

[29/07, 19:07] Ram Prakash Sharma: *एक साल पहले खरीदे गये फर्नीचर में तत्कालीन बीएसए पर घोटाले का आरोप*

*शिक्षा महानिदेशक को शिकायत कर विजिलेंस जाँच की माँग, घटिया फर्नीचर में तीन करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप*

*औरैया।* एक साल पहले परिषदीय स्कूलों के लिए खरीदे गये फर्नीचर के मामले में तत्कालीन बीएसए पर फर्म से सांठगांठ कर स्कूलों में खराब फर्नीचर सप्लाई करने का आरोप लगा है। शिकायतकर्ता ने इस संबंध में शिक्षा महानिदेशक को शिकायत कर जिले में इस दौरान हुए तीन करोड़ के भ्रष्टाचार की जाँच विजिलेंस से कराने की माँग की है।इस संबंध में शुक्रवार को बीएसए कार्यालय से भी पत्र जारी कर सभी ब्लाकों से स्कूलों में क्रय किए गए फर्नीचर की वर्तमान स्थिति पता करने हेतु पत्र जारी किया है।
शिकायतकर्ता अनुराग सिंह एडवोकेट द्वारा 11 जुलाई को शिक्षा महानिदेशक को भेजी गई शिकायत में कहा गया कि समग्र शिक्षा के तहत बजट 2020-21 में भारत सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में मानक व गुणवत्तापूर्ण फर्नीचर खरीदने के लिए प्रदेश भर में करोड़ों का बजट जारी हुआ। जिसके निर्देश में महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा द्वारा पाँच मार्च 2021 को जारी पत्र के माध्यम से सभी जिलों में फर्नीचर क्रय के लिए निर्देश दिए गये। इसी के तहत औरैया में भी चिन्हित स्कूलों में एक फर्म द्वारा बहुत ही घटिया एवं गुणवत्ता विहीन फर्नीचर दिया गया। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाए कि सत्यापनकर्ता तत्कालीन बीएसए चन्दना राम इकबाल यादव द्वारा फर्म से सांठगांठ कर करीब तीन करोड़ की धनराशि का घोटाला किया गया।जिस फर्नीचर को दस वर्ष तक रखना था उसमें अधिकांश एक वर्ष में ही टूट गया।शिकायतकर्ता ने कहा कि तत्कालीन बीएसए की इस कार्यप्रणाली से सरकार के भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति को क्षति पहुंचती है।उन्होंने इस मामले की जाँच विजिलेंस से कराने की माँग की है। वहीं शिकायतकर्ता द्वारा की गयी शिकायत पर बीएसए कार्यालय औरैया से भी सभी खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा ब्लाक के स्कूलों में फर्नीचर की वर्तमान स्थिति के संबंध में पत्र जारी कर दो दिन में आख्या माँगी गयी है।
*इनसेट-*
*जाँच एजेंसी द्वारा फर्नीचर की भौतिक जाँच हो*
यूटा जिलाध्यक्ष ओमजी पोरवाल ने बताया कि विद्यालयों में भिजवाया गया फर्नीचर मानक विहीन है।जब तत्कालीन बीएसए द्वारा दबाव बनाकर इसको स्कूलों में वितरित कराया जा रहा था तब यूटा द्वारा इसका विरोध भी किया गया था।सक्षम जाँच एजेंसी द्वारा फर्नीचर की भौतिक जाँच कराकर पुष्टि जा सकती है।
[29/07, 19:07] Ram Prakash Sharma: *मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आवेदन करें*

*औरैया।* जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ इन्द्रा सिंह ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत शैक्षिक सत्र 2021-22 एवं 2022 -23 में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु जैसे- सिविल सेवा परीक्षा , एनडीए , सीडीएस , आईआईटी- जेईई, नीट में चयनित छात्र /छात्राओं को सूचित किया जाता है, कि वे जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय ( विकास भवन) से आवेदन प्राप्त कर एवं आवेदन पत्र पूर्ण कर मय संलग्नकों सहित जमा करें तथा निःशुल्क कोचिंग कक्षाओं का लाभ उठाये ।यदि वह कोचिंग कक्षाओं में उपस्थित नहीं होते हैं , तो उनके नाम कोचिंग कक्षाओं से विरत कर दिए जाएंगे। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी उन्हीं की होगी। साथ ही बीते 22, जुलाई को समीक्षा बैठक में श्री एल बेंकटेश्वर लू महानिदेशक उपाम द्वारा निर्देश दिए गए थे कि जो भी निर्बल आय वर्ग के परिवारों के प्रतिभावान मेधावी, लगनशील एवं परिश्रमी छात्र/छात्राएं, सिविल सेवा परीक्षा, एन डी ए, सी डी एस, आईआईटी- जेईई नीट कोचिंग करना चाहते हैं वह भी जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय विकास भवन से आवेदन प्राप्त कर एवं आवेदन पत्र पूर्ण कर मय संलग्नको सहित कार्यालय में जमा करें, कोचिंग के लिए चयन होने पर उनको सूचित किया जाएगा।
[29/07, 19:07] Ram Prakash Sharma: *वृद्धावस्था पेंशन धारक आधार प्रमाणीकरण कराये*

*औरैया।* जनपद के कुल 42 हजार 774 वृद्धावस्था पेंशन धारकों के सापेक्ष अब तक मात्र 13 हजार 297 पेंशन धारकों द्वारा ही अपना आधार प्रमाणीकरण कराया गया है। अवशेष 29 हजार 477 वृद्धावस्था पेंशन धारकों द्वारा आधार प्रमाणीकरण कराया जाना अति आवश्यक है, जिससे उनकी पेंशन का भुगतान समय पर हो सके। जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ इन्द्रा सिंह द्वारा जानकारी दी गई है कि जनपद के समस्त वृद्धावस्था पेंशन धारकों को अपने निकटतम स्थित किसी भी जन सुविधा केंद्र में जाकर अपना आधार प्रमाणीकरण कराना सुनिश्चित करा लें, यदि अवशेष पेंशन धारकों द्वारा आधार प्रमाणीकरण नहीं कराया जाता है तो पेंशन की अगली किस्त की धनराशि का भुगतान आपके खाते में नहीं किया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी आपकी होगी।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.