May 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया28नवम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से औरैया की आज की खास खबरे

औरैया28नवम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से औरैया की आज की खास खबरे

[28/11, 6:07 PM] Ram Prakash Sharma: *सीढ़ियों से गिरकर महिला गंभीर घायल*

*औरैया।* शहर के मोहल्ला सत्ती तालाब तकिया सत्तेश्वर निवासी एक महिला रविवार की दोपहर किसी काम से अपने घर की छत पर गई हुई थी। जब वह छत से सीढ़ियों से उतर रही थी, उसी समय वह घर के आंगन में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। उसकी चीख-पुकार सुनकर परिजन दौड़ पड़े और उसे आनन-फानन निजी साधन से 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां पर इलाज के दौरान चिकित्सकों ने बताया कि महिला के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। इसके साथ ही उसके दाहिने हाथ में फैक्चर भी हो गया है। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को मिनी पीजीआई सैफई इटावा रेफर कर दिया।
[28/11, 6:43 PM] Ram Prakash Sharma: *विधानसभा का विशाल शिक्षक सम्मेलन आज*

*औरैया।* भारतीय जनता पार्टी जनपद औरैया शिक्षक प्रकोष्ठ द्वारा औरैया विधानसभा का एक विशाल शिक्षक सम्मेलन आगामी 29 नवंबर यानी आज दोपहर 12 बजे से गुलाब सिंह महाविद्यालय फफूंद रोड औरैया के सभागार में संपन्न होगा। शिक्षक सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उप्र सरकार के कृषि एवं अनुसंधान राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत का मार्गदर्शन प्राप्त होगा ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री राम मिश्रा करेंगे। प्रमुख वक्ता के रूप में तिलक महाविद्यालय के हिंदी के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला उद्बोधन देंगे। क्षेत्रीय सह संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ डॉक्टर सुवेद्र सिंह गौर, क्षेत्रीय सह संयोजक प्रबुद्ध प्रकोष्ठ कुलदीप दुबे भी शिक्षक हितों पर चर्चा करेंगे ।शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजेश कुमार अग्निहोत्री प्रधानाचार्य, सह संयोजक डॉक्टर जय गोपाल पांडे ,सह संयोजक रंजीत प्रताप सिंह राजावत कार्यक्रम संयोजक ने जनपद के समस्त विद्वान, शिक्षक, प्रधानाचार्य से सम्मेलन में समय से प्रतिभाग करने की अपील की है । वरिष्ठ शिक्षक नेता व विधानसभा प्रभारी मोहन कृष्ण त्रिवेदी ,विधानसभा संयोजक राजीव कोरी , विधानसभा प्रभारी अजय पाल सिंह , रविदत्त प्रधानाचार्य अध्यक्ष माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक संघ मंडल संयोजक औरैया देहात, कपिल अवस्थी मंडल संयोजक औरैया नगर, उमेश दुबे मंडल संयोजक अजीतमल, संजय गुर्जर मंडल संयोजक मुरादगंज, छुन्नू लाल राजपूत व जिला मीडिया प्रभारी विकास अवस्थी ने शिक्षक साथियों से शिक्षक सम्मेलन में आने की अपील कर समय से आकर सरकार की उपलब्धियां व विकास परक योजनाओं तथा शिक्षक हितों की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी से लाभान्वित होगा।
[28/11, 7:44 PM] Ram Prakash Sharma: *अधेड़ को गोली मारने वाले दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज*

*अछल्दा के गांव लिधौरा में शनिवार सुबह हुई थी घटना*

*अछल्दा,औरैया।* थाना क्षेत्र के गांव लिधौरा में शनिवार सुबह एक फेरी वाले को जान से मारने की नीयत से गोली मारने वाले दो लोगों के खिलाफ पीड़ित के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
शनिवार सुबह थाना अछल्दा के गांव लिधौरा में फेरी का काम करने वाले जहीर खान को उसके घर के बाहर मारुति कार सवारों ने गोली मार दी थी। घटना के बाद भागने के प्रयास में ग्रामीणों के पीछा करने पर हमलावर कार छोड़कर भाग निकले थे जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया था।गम्भीर अवस्था मे जहीर को अछल्दा सीएचसी से सैंफई रिफर कर दिया गया था।घायल के भाई रहीम खां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने घटना के आरोपी गांव लिधौरा निवासी विनय पुत्र प्रकाश शाक्य व प्रेमकिशोर पुत्र दशरथ निवासी गांव खेड़ा पति सरायें इकदिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
[28/11, 7:44 PM] Ram Prakash Sharma: *जाम के झाम में फसे लोग उपज रही समस्या*

*अजीतमल,औरैया।* कस्बा के अजीतमल तिराहे पर आये दिन जाम के झाम में फसकर लोग परेशान हो रहे हैं।अजीतमल तिराहा हाईवे को दिबियापुर रोड को जोड़ने वाला मेन तिराहा है, जिस पर बडे एंव छोटे बाहनो को आवागमन अधिक रहता है। वही निमार्णाधीन बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे के लिये जाने वाले सामानो से भरे डम्फर भी इसी तिराहे से होकर गुजरते है। जिसके चलते आये दिन कस्बे के लोगों को जाम से जूझना पड़ता है। वही तिराहे से जाने वाली दिबियापुर रोड पर ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र है, जिसकी एम्बूलेन्सो को भी इसी तिराहे से होकर गुजरना पड़ता है, और मरीजो को ले जाने और ले आने के समय एम्बूलेंस जाम में फस जाती है, और मरीज को समय पर इलाज नही मिल पाता है। रविवार को भी उक्त तिराहे पर लगे जाम में 102 नं0 एम्बूलेंस कॉल पर मौहारी जच्चा बच्चा को छोड़ने जा रही थी, जो जाम में फस गयी, तथा करीब आधा घंटे बाद एम्बूलेंस जाम से निकल सकी। कस्बे के लोगों ने आये दिन लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने के लिये प्रशासन से तिराहे पर ट्रेफिक पुलिस के इन्तजामात करने की मांग की है। जिससे लोगो केा जाम के झाम से निजात मिल सके।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.