May 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया28अगस्त*पूर्व कृषि राज्यमंत्री सहित जिला प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों को राहत सामग्री वितरित की*

औरैया28अगस्त*पूर्व कृषि राज्यमंत्री सहित जिला प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों को राहत सामग्री वितरित की*

औरैया28अगस्त*पूर्व कृषि राज्यमंत्री सहित जिला प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों को राहत सामग्री वितरित की*

*औरैया।* प्रदेश सरकार के पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने तहसील अजीतमल क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांव बडेरा,जुहीखा और गूंज
में भ्रमण किया एवं जरूरतमंदों को राहत सामग्री वितरित की और गांव के लोगो की समस्या सुनकर अधिकारियों को समाधान करने के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी अजीतमल अखिलेश,जिला पंचायत सदस्य सोनू सेंगर सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे। उधर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राम मिश्रा व जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र क्योंटरा व अस्ता में भ्रमण कर बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री वितरित की तथा महिलाओं व बच्चियों को सेनेटरी पैड भी वितरित किए। जिलाध्यक्ष श्री राम मिश्रा ने कहा कि बाढ़ से उत्पन्न होने वाली समस्याओं के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है तथा जल के स्तर गिरते हुए स्तर को देखते हुए परेशानियां कम हो रही हैं फिर भी किसी भी प्रकार की संक्रमण बीमारियों के होने की आशंका को लेकर जिला प्रशासन ने सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीमों को लगाकर दवाइयों का वितरण भी शुरू करा दिया है। ग्राम अस्ता में पहुंचकर जिलाध्यक्ष व जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान व ग्राम वासियों को सर्वप्रथम शुभ समाचार देते हुए कहा कि ग्राम अस्ता के लिए वन विभाग व जिला प्रशासन के द्वारा ऊंचे स्थान पर गांव स्थापित करने का प्रस्ताव जारी हो चुका है, जिसे सुनकर सभी गांव वासियों में उत्साह का माहौल उत्पन्न हुआ तथा ग्राम प्रधान ने इस समस्या के निस्तारण हेतु जिला प्रशासन के लिए बहुत-बहुत आभार व्यक्त किए।
जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान व ग्राम वासियों को आश्वस्त करते हुए कहा की गांव के निर्माण के लिए सभी लोगों को पक्के आवास दिलाने की सरकार से मांग की जाएगी तथा जिला प्रशासन भी अपनी तरफ से पूर्ण सहयोग करने में तत्पर रहेगा किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर जिला प्रशासन को अवगत कराते रहें जिससे कि समय रहते परेशानियों को दूर किया जा सके।इसके पश्चात जिलाध्यक्ष व जिलाधिकारी ने गांव अस्ता में जाकर लोगों से मुलाकात कर सरकार द्वारा व जिला प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उक्त मौके पर उप जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, तहसीलदार रणवीर सिंह, नायब तहसीलदार राजकुमार सहित अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। वही अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान ने भी अजीतमल क्षेत्र में बाढ़ ग्रस्त इलाको का दौरा कर राहत सामग्री वितरित की। वही डीएम,एडीएम ने नाव में बैठकर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया।

Taza Khabar

मथुरा 9 मई 25*दहेज हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार* मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक थाना नौहझील पुलिस द्वारा, मु0अ0सं0 106/2025 धारा 85/80 बीएनएस व ¾ दहेज प्रतिषेध अधिनियम (दहेज हत्या) के अभियोग में वाछिंत अभियुक्त गजेन्द्र पुत्र डूंगर सिंह निवासी ग्राम अनरदागढी थाना नौहझील मथुरा को दिनांक 09.05.2025 को नौहझील- बाजना रोड पर बिजली ट्रान्सफार्मर से बाजना की तरफ से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के सम्बन्ध में थाना नौहझील पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी वादी सुबोध कुमार पुत्र भगवत सिह गाँव ढाँटोली अलीगढ ने दिनांक 18/04/2025 को मृतका श्रीमती वंदना की उसके ससुरालीजनों द्वारा फांसी लगाकर हत्या कर देने के सम्बन्ध तहरीर दी थी । वादी की तहरीर के आधार पर थाना नौहझील पर पंजीकृत किया गया । *गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता--* गजेन्द्र पुत्र डूंगर सिंह निवासी ग्राम अनरदागढी थाना नौहझील जनपद मथुरा । *आपराधिक इतिहास--* 1. मु0अ0सं0 106/2025 धारा 85/80 बीएनएस व ¾ दहेज प्रतिषेध अधिनियम थाना नौहझील मथुरा 2. मु0अ0सं0 188/2024 धारा 115(2), 191(2), 329(3), 329(3), 333, 351(3), 351(3), 352 भादवि थाना नौहझील मथुरा *गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक--* नौहझील- बाजना रोड पर बिजली ट्रान्सफार्मर से बाजना की तरफ दिनांक 09.05.2025 *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम--* 1. थानाध्यक्ष श्री सोनू कुमार थाना नौहझील जनपद मथुरा । 2. उ0नि0 श्री लोकेन्द्र थाना नौहझील जनपद मथुरा । 3. का0 1592 मौ0 शादाब थाना नौहझील जनपद मथुरा । 4. का0 1156 अंकित कुमार थाना नौहझील जनपद मथुरा । 5. का0 3034 यशवीर मलिक थाना नौहझील जनपद मथुरा ।
1 min read

मथुरा 9 मई 25*दहेज हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार* मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक थाना नौहझील पुलिस द्वारा, मु0अ0सं0 106/2025 धारा 85/80 बीएनएस व ¾ दहेज प्रतिषेध अधिनियम (दहेज हत्या) के अभियोग में वाछिंत अभियुक्त गजेन्द्र पुत्र डूंगर सिंह निवासी ग्राम अनरदागढी थाना नौहझील मथुरा को दिनांक 09.05.2025 को नौहझील- बाजना रोड पर बिजली ट्रान्सफार्मर से बाजना की तरफ से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के सम्बन्ध में थाना नौहझील पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी वादी सुबोध कुमार पुत्र भगवत सिह गाँव ढाँटोली अलीगढ ने दिनांक 18/04/2025 को मृतका श्रीमती वंदना की उसके ससुरालीजनों द्वारा फांसी लगाकर हत्या कर देने के सम्बन्ध तहरीर दी थी । वादी की तहरीर के आधार पर थाना नौहझील पर पंजीकृत किया गया । *गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता–* गजेन्द्र पुत्र डूंगर सिंह निवासी ग्राम अनरदागढी थाना नौहझील जनपद मथुरा । *आपराधिक इतिहास–* 1. मु0अ0सं0 106/2025 धारा 85/80 बीएनएस व ¾ दहेज प्रतिषेध अधिनियम थाना नौहझील मथुरा 2. मु0अ0सं0 188/2024 धारा 115(2), 191(2), 329(3), 329(3), 333, 351(3), 351(3), 352 भादवि थाना नौहझील मथुरा *गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक–* नौहझील- बाजना रोड पर बिजली ट्रान्सफार्मर से बाजना की तरफ दिनांक 09.05.2025 *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–* 1. थानाध्यक्ष श्री सोनू कुमार थाना नौहझील जनपद मथुरा । 2. उ0नि0 श्री लोकेन्द्र थाना नौहझील जनपद मथुरा । 3. का0 1592 मौ0 शादाब थाना नौहझील जनपद मथुरा । 4. का0 1156 अंकित कुमार थाना नौहझील जनपद मथुरा । 5. का0 3034 यशवीर मलिक थाना नौहझील जनपद मथुरा ।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.