April 28, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया27सितम्बर*गरीबों के हक पर डाका डाल रहे राशन डीलर अधिकारी नहीं लगा पा रही लगाम

औरैया27सितम्बर*गरीबों के हक पर डाका डाल रहे राशन डीलर अधिकारी नहीं लगा पा रही लगाम

बड़ी खबर-उत्तर प्रदेश
दिलीप कुमार पांडेय , रिपोर्टर जनपद औरैया
राशन डीलर की करतूतों का वीडियो वायरल

औरैया27सितम्बर*गरीबों के हक पर डाका डाल रहे राशन डीलर अधिकारी नहीं लगा पा रही लगाम

योगी जी आप के शासन में डीलर होते जा रहे बेलगांम
राशन डीलरों के खिलाफअधिकारी नहीं करतेकोई कार्यवाही

अधिकारियों की मिलीभगत से राशन डीलर करते हैं खुलेआम घपला बाजी

जिला पूर्ति अधिकारी को अवगत कराने के बावजूद भी राशन डीलरों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करते

ले देकर मामला निपटा लिया जाता है इसलिए डीलरों के हौसले रहते हैं बुलंद

मुख्यमंत्री जी गरीब जनता आपसे पूछ रही है कब लगेगी घोटालेबाज डीलरों के खिलाफ लगाम क्या ऐसे ही गरीबों के हक पर डाका डालते रहेंगे राशन डीलर

आए दिन कोई न कोई राशन डीलर के खिलाफ वीडियो वायरल होते जा रहे हैं फिर भी शासन प्रशासन मौन होकर डीलर का ही पक्ष लेकर उनका करते हैं बचाव

कार्ड धारकों को राशन डीलर खुलेआम पी रहे हैं कम राशन जब अधिकारियों को फोन द्वारा सूचना दी जाती है तो अधिकारी राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन देकर फोन को काट देते हैं

ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है
जनपद औरैया पाता में राशन डीलर खुले शब्दों में यूनिट पर 1 किलो कम राशन देने की बात कह रही हैं , प्रति यूनिट 1 किलो राशन की कटौती का विरोध करने पर कोटेदार बेखौफ होकर कहता है कि हम तुमको 1 किलो राशन नही देंग
मुझे कोई तनख्वाह नहीं मिलती है इसी में मुझे बचाना है आप लोगों को भी देना है न सरकार द्वारा मुझे भाड़ा मिलता है
आप खुद सुन सकते हैं राशन डीलर द्वारा कहते हुए

अब देखना यह है कि शासन प्रशासन एसिड डीलरों पर कौन सी कार्रवाई करती है क्या ले देकर डीलर को क्लीन चिट देकर छोड़ दिया जाता है

About The Author

Taza Khabar