औरैया27मार्च24*प्याज का नकली बीज बिक्री कर कलश सीड्स कंपनी ने किसान से की धोखाधड़ी फसल बर्बाद।*
*तीन एकड भूमि पर 36 हजार का बीज रोपने के बाद उत्पादन शून्य किसान को 12लाख रुपए से अधिक का नुकसान कम्पनी से भरपाई की उठाई मांग*
कंचौसी औरैया
ब्लाक भाग्यनगर के जमौली ग्राम पंचायत के मजरा चंदपुर गांव निवासी सीमान्त कृषक संजीव कुमार, हरी कृष्ण, रामबेटी ने बीज बिक्री करने वाली निजी कम्पनी कलश सीड्स मंथला जलालपुर महाराष्ट्र मार्केटिंग मैनेजर कानपुर देहात पवनेस कुमार पर नासिक लाल प्याज बीज की जगह घटिया क्वालिटी का बीज बेचने का आरोप लगाते हुये जिला कूषि अधिकारी को इसकी उच्च स्तरीय जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
किसान का कहना है कम्पनी के बताये अनुसार पिछले अक्टूबर माह मे 36 हजार रुपए का 20 किलो बीज खरीदने के बाद नर्सरी तैयार कर तीन एकड मे फसल लगाई थी। जिस पर खाद बीज सिंचाई दवाई मजदूर आदि पर तीन लाख रुपए से अधिक का खर्च आया लेकिन प्याज की गांठ न बनने से जमीन मे चार सौ कुन्तल की जगह दस कुन्तल उत्पादन भी नही हुआ जिससे उन्हे 12 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है जिससे उनके सामने रोजी रोटी का संकट खडा हो गया है इसकी शिकायत सीड्स बेचने वाले अधिकारी कर्मचारियो के साथ साथ जिला कृषि अधिकारी औरैया को देकर मौके की जांच कर कम्पनी के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ नुकसान का उचित मुआवजा दिलाये जाने की मांग की है । इस संबध मे कलश सीड्स के बिक्री मैनेजर पवनेस कुमार का कहना है कि प्याज का उत्पादन निम्न स्तर पर होने की जांच की जा रही है किसानो की समस्या से कम्पनी के वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया है। शीध्र समाधान का प्रयास किया जायेगा ।
More Stories
सहारनपुर7जुलाई25* इमरान मसूद ने सरकार पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा*
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन