औरैया27अप्रैल*हृदय गति रुकने से आरक्षी के निधन पर दी गई शोक सलामी*
*औरैया।* थाना फफूँद जनपद औरैया में तैनात मुख्य आरक्षी राम करन, जिनकी बुधवार 26 अप्रैल 2023 को हृदयगति रूक जाने के कारण निधन हो गया था। 26 अप्रैल 2023 को मुख्य आरक्षी राम करन के पार्थिव शरीर की अन्तिम विदाई पुलिस लाइन औरैया में पुष्प अर्पित कर व शोक सलामी देकर की गयी । शोक सलामी में पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम, अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाहा व रिजर्व पुलिस लाइन औरैया के समस्त अधि0/कर्म0गणों द्वारा उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शान्ति की प्रार्थना की गयी। इस दु:खद मौके पर समस्त अधि0/कर्म0गण मौजूद रहें। आरक्षी के निधन पर जिले में शोक की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर जनपद के वरिष्ठ, संभ्रांत एवं जागरूक लोगों ने बड़े पैमाने पर शोक संवेदना व्यक्त की है।
आपको बताते चलें कि उन्नाव जनपद के थाना बारा सगवर स्थित गांव रायपुर निवासी हैड कांस्टेबिल 50 वर्षीय राम करन पुत्र राम अवतार सिह पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर विगत 1995 में भर्ती हुये थे। 2021 में कांस्टेबल के पद पर फफूँद थाने में पोस्टिंग हुई थी। एसओ पंकज मिश्रा के मुताबिक सुबह राम करन के सीने में तेज दर्द उठा,तो जिला अस्पताल में दिखाया गया हालत गम्भीर होने के कारण वहां से कानपुर के लिए रिफर कर दिया गया। कानपुर ले जाते समय रास्ते मे उनकी मृत्यु हो गई। शव को चिचौली जिला अस्पताल लाया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक लाया गया। वहाँ पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । परिजनों को सूचना दे दी गई थी। परिजन कानपुर स्थित सरकारी आवास में रहते हैं। घर मे पत्नी मीना देवी, पुत्री प्रिया जो 12 की छात्रा है तथा एक पुत्र प्रिन्स है जो 9 में पढ़ता है। कांस्टेबिल राम करन के निधन से थाने में सन्नाटा पसरा रहा। पुलिसकर्मी पूरे दिन शोक में डूबे रहे। सिपाही, दरोगा सभी उसके नेक स्वभाव की चर्चा करते रहे।रिपोर्टर सत्य प्रकाश बाजपेई यूपीआजतक
More Stories
जयपुर29सितम्बर25* “एसकेजे ज्वेलर्स डांडिया महारास 2025” की हुई धमाकेदार शुरुआत।
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया