औरैया26मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर औरैया की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
*महिला से चैन स्नैचिंग करने वाले दो लुटेरों को पुलिस ने न्यायालय पेश कर भेजा जेल*
*शनिवार की शाम बाइक सवार दम्पति से चैन खींच कर भाग रहे लुटेरों को ग्रामीणों ने पकड़ा*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*बेला,औरैया।* थाना क्षेत्र के याकूबपुर चौकी के अन्तर्गति दुस्साहसिक बाइक सवार लुटेरों ने शनिवार की शाम 6 बजे पिपरौली शिव के समीप ककरहिया मोड़ पर बाइक सवार दम्पति महिला की चेन लूटने की कोशिश की, घटना को अंजाम देने वाले दो लुटेरों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बन्दराहा थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात निवासी दीप चंद्र पुत्र पातीराम अपनी पत्नी पूनम व दो बच्चों के साथ जनेशपुर थाना ठठिया जनपद कन्नौज बाइक पैशन प्रो यूपी 77 एल 1356 द्वारा जा रहे थे तभी समय करीब शाम 6:00 बजे पिपरौली के आगे ग्राम ककरहिया के सामने पल्सर पीबी 46 जे 1968 सवार लुटेरों ने झपट्टा मार कर महिला के गले से सोने की जंजीर लूटने की कोशिश की,लेकिन दुर्भाग्य से चैन खिंचते समय बाइक सवार लुटेरों का संतुलन बिगड़ जाने से बाइक समेत गिर गए। इसी दौरान महिला ने आनन फानन में लुटेरे को पकड़ लिया और उसे भिड़ गई,शोर सुनकर पड़ोस में क्रिकेट खेल रहे युवाओं ने दौड़कर बाइक सवार लुटेरों को घेर लिया और शोर मचाया व पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही 112 नंबर डायल व बेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक सवार लुटेरों को कब्जे में लिया तथा पीड़ित को थाने ले गई। बेला थाना प्रभारी गंगादास गौतम ने बताया दोनों अपराधियों की पहचान,अखिलेश कश्यप पुत्र रामजी लाल निवासी लाक्षियामऊ थाना दिबियापुर, उम्र 26 वर्ष व दूसरा अपराधी कोमल पुत्र रामलखन निवासी मधवापुर थाना दिबियापुर उम्र 21 वर्ष के रूप में हुई। इनका आपराधिक इतिहास अन्य जनपदीय थानों की मदद से खंगाला जा रहा है। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों द्वारा लूटी गई लगभग 90 हजार की कीमत की चैन व घटना में प्रयुक्त वाहन को कब्जे में लेकर, वादी की तहरीर के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर,न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।
[5/26, 6:12 AM] +91 96283 30454: *दलित अधिनियम में गवाही देने पर विपक्षी दे रहे धमकी*
*विपक्षीगणों ने गाली-गलौज कर की मारपीट*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मढ़ापुर में शनिवार को एक व्यक्ति गांव में स्थित पंचायत घर के बाहर बैठा हुआ था। उसी समय गांव के ही नामजद लोग आ गए और गाली- गलौज करने लगे। प्रार्थी ने गाली- गलौज करने का विरोध किया, तभी नामजद लोगों ने उसके साथ मारपीट की है। विपक्षीगण दलित अधिनियम के केस में गवाहों को धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज करने के लिए गुहार लगाई है। . कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मढापुर निवासी छोटेलाल पुत्र गया प्रसाद ने कोतवाली में आज रविवार को दी तहरीर में कहा है कि 24 मई शनिवार को वह गांव में स्थित पंचायत घर के बाहर बैठा हुआ था। उसी समय गांव के ही होमसिंह पुत्र शिववीर यादव व प्रिंस यादव आ गए और गाली-गलौज करने लगें। जब प्रार्थी ने गालियां देने का विरोध किया उसी समय उपरोक्त नामजद लोगों ने पीड़ित के साथ मारपीट कर दी। इसके साथ ही उन लोगों ने कहा कि यदि प्रार्थी के पुत्र धनीराम उर्फ मोनू के केस में गवाही दी तो वह लोग प्रार्थी को जान से मार देंगे। इसके साथ ही गवाहों को गवाही नहीं देने के लिए दबाव बनाते हुए जान से मारने की धमकी देते हैं। उक्त लोग कहते हैं कि वह गोताखोर हैं। पुलिस उनका कुछ नहीं कर सकती है, अभी तक उनका कुछ नहीं कर पाया है। आगे कहा कि यदि ज्यादा कुछ किया तो पुनः हम लोग मरेंगे। कहा कि वह लोग गोताखोर हैं पुलिस उनका अभी तक कुछ नहीं कर पाई है। पीड़ित ने आगे कहा की उपरोक्त नामजद लोगों के खिलाफ दलित अधिनियम का मुकदमा संख्या (446) कोतवाली में पंजीकृत है। पीड़ित ने उपरोक्त मामले में विपक्षीगणों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।
[5/26, 6:12 AM] +91 96283 30454: *26 मई को मनेगी पूर्व मंत्री स्वर्गीय विनय शाक्य की पुण्यतिथि*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*बिधूना,औरैया।* पूर्व मंत्री स्वर्गीय विनय शाक्य की पुण्यतिथि 26 मई 2025 सोमवार को सुबह 9 बजे से सिद्धार्थ फार्म हाउस भटौरा बिधूना में मनाई जाएगी। इस यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक निशा शाक्य धर्मपत्नी स्वर्गीय विनय शाक्य, उनके पुत्र सिद्धार्थ शाक्य तथा भाजपा नेत्री पुत्री रिया शाक्य ने देते हुए जिले के लोगों से उक्त पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।
[5/26, 6:12 AM] +91 96283 30454: *छतों पर चिड़िया व पक्षियों को पानी पीने के लिए लोगों को निःशुल्क मिट्टी के प्यालों का किया गया वितरण*
*-तपती गर्मी में पशु-पक्षियों पर दयाभाव के चलते हुआ कार्यक्रम का आयोजन*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*औरैया।* सामाजिक सेवाओं में समर्पित भावना से कदम बढ़ाते हुए श्री गोपाल सेवा संस्थान,औरैया द्वारा आज दिनांक 25 मई रविवार को प्रातः 8 बजे ग्रीष्म ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए मोहल्ला महावीरगंज व नरायनपुर आदि मोहल्लों में पशु-पक्षियों को पीने के पानी के लिए मिट्टी के प्यालों का निःशुल्क वितरण किया गया। श्री गोपाल सेवा संस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष रमन पोरवाल ने बताया कि आसमान से बरस रही आग से आम जनमानस की निरंतर बेचैनी बढ़ रही है, जबकि भीषण गर्मी में आसमान की सैर कर पेड़ों में अपने आश्रय को खोजते हुए पशु-पक्षियों के लिए पीने के लिए पानी की विकराल समस्या है। . संस्थान के प्रांतीय महासचिव आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट में बताया कि आज से नौतपा की गर्मी के अंतर्गत निरंतर बढ़ते हुए तापमान में बेजुबान पशु-पक्षी पानी की खोज तड़प रहे हैं, जबकि कुछ वे-जुवान पक्षी पानी के अभाव में अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेते हैं। उन्होंने कहा कि “जल ही जीवन है” उन्होंने जागरूक व दयावान लोगों से जीवों पर दया दृष्टि के अंतर्गत अपने-अपने घरों की छतों पर मिट्टी व प्लास्टिक के बर्तनों, बाल्टी, भगोना आदि में पानी भरकर रखने की अपील की है, ताकि आसमान में भ्रमण कर रहे परिंदों,,चिड़िया, पक्षियों, गिलहरी व बंदरों आदि को पीने के पानी से राहत मिल सकेगी, कार्यक्रम को भाजपा नेता दिनेश मिश्रा ने भी संबोधित किया, शहर व मोहल्ले के लोगों ने मिट्टी के प्यालों के वितरण जैसी अनूठी पहल के लिए संस्थान के लोगों की सराहना की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से योग् प्रशिक्षिका पायल पोरवाल, संस्थान की आजीवन सदस्य अंजू पोरवाल, संस्थान के प्रांतीय उपाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता एडवोकेट, विचित्र पहल सेवा समिति के अध्यक्ष राजीव पोरवाल (रानू), कपिल गुप्ता, व्यापार मंडल उपाध्यक्ष विकास पोरवाल (जौली), भाजपा नेता दिनेश मिश्रा, संजय पोरवाल, रामआसरे गुप्ता, हिमांशु दुबे, देवमुनि पोरवाल, शिक्षक शिवम गुप्ता, दिनेश पोरवाल, बॉबी शुक्ला, चंद्रभान सिंह, अखिलेश पोरवाल, सतीश पोरवाल आदि सदस्य मौजूद रहें।
[5/26, 6:12 AM] +91 96283 30454: *नवनियुक्त कांग्रेस जिलाध्यक्ष सरिता दोहरे ने संगठन मजबूती को झोंकी ताकत*
*जिले में राजनीति के हांसिए पर पड़ी कांग्रेस को क्या मिल पाएगी संजीवनी?*
*कांग्रेस की स्थापना वाले गढ़ में कांग्रेस कमजोरी को आलाकमान ही माना जा रहा जिम्मेदार*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो राम प्रकाश शर्मा
*औरैया।* कहने को तो पिछले तीन दशक से अधिक समय से कांग्रेस देश व प्रदेश की सत्ता से बेदखल होने के साथ अपने प्रमुख गढ़ औरैया-इटावा में भी कांग्रेस पार्टी राजनीति के हांसिए पर पड़ी सिसकियां भरती नजर आ रही है। इसका प्रमुख कारण पार्टी आलाकमान द्वारा पुराने निष्ठावान कार्यकर्ताओं की अपेक्षा किए जाने के साथ नए दलबदलुओं को तरजीह दिए जाने और संगठन की मजबूती पर ध्यान ना दिया जाना माना जा रहा है। वैसे पिछले दिनों कांग्रेस आलाकमान द्वारा सरिता दोहरे को औरैया जिले के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है तब से नव नियुक्त जिलाध्यक्ष रात दिन एक करके कांग्रेस के जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के साथ गांव-गांव घर-घर जाकर कांग्रेस को फिर एक बार संजीवनी देने का प्रयास करती नजर आ रही हैं, लेकिन कांग्रेस को 2027 के विधानसभा चुनाव तक जिले में संजीवनी मिल सकेगी यह कह पाना फिलहाल कठिन है। . कहने को तो सबसे गौरतलब बात तो यह है कि वर्षों तक देश व प्रदेश की सत्ता पर काबिज रही कांग्रेस की स्थापना इटावा जिले में ही हुई थी और इटावा जिले का बंटवारा कर इसी से औरैया जिला भी बना दिया गया है ऐसे में इटावा औरैया जिले कांग्रेस के प्रमुख गढ़ माने जाते हैं लेकिन कांग्रेस के निष्ठावान जमीनी कार्यकर्ताओं व समर्थकों का मानना है कि अधिक समय तक सत्ता पर काबिज रहने के कारण कांग्रेसी नेता सत्ता के मद में इतने मदमस्त हो गए थे कि उन्होंने पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं नेताओं की उपेक्षा करने के साथ दलबदलुओं को तरजीह देकर उन्हें चुनाव लड़ाया, लेकिन जनता ने ऐसे लोगों को नकारते हुए कांग्रेस को भी सत्ता से बेदखल कर दिया और फिर वक्त की ऐसी नजर लगी कि पिछले तीन दशक से अधिक समय से कांग्रेस देश व प्रदेश की सत्ता से पूरी तरह दूर हो गई। यही नहीं कांग्रेस पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता व समर्थक पार्टी की दुर्दशा के चलते या तो शांत होकर घरों में बैठ गए या फिर गैर कांग्रेसी दलों का दामन थाम लिया जिससे कांग्रेस जिले की राजनीति के हांसिए पर पहुंच कर सिसकियां भरने लगी। . इतना ही नहीं कांग्रेस आलाकमान द्वारा यूं तो अब तक तमाम जिलाध्यक्ष भी बनाए गए और जिले में पदाधिकारियों की लंबी फौज भी कार्यरत की गई, लेकिन यह फौज सिर्फ कागजी बनी नजर आई।क्योंकि पिछले वर्षों में जिले में हुए कई विधानसभा चुनावों में कुछेक को छोड़ दे तो अधिकांश चुनावों में ढाई हजार से पांच हजार के बीच ही मत कांग्रेस प्रत्याशियों को मिलते नजर आए हैं। अपने प्रमुख गढ़ औरैया जिले में राजनीति के हांसिए पर सिसकियां भर रही कांग्रेस को लेकर फिर एक बार पार्टी आलाकमान द्वारा चिंता करते हुए औरैया जिले में जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सरिता दोहरे को सौंप दी गई है। सरिता दोहरे के अध्यक्ष बनने के बाद वह प्राण प्रण से जगह-जगह कांग्रेस पार्टी की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के साथ जनता की समस्याओं के खिलाफ सड़कों पर संघर्ष करती भी नजर आ रही हैं, वहीं वह गांव-गांव घर-घर जाकर पार्टी के पुराने निष्ठावान कार्यकर्ताओं को फिर एक बार सक्रिय करने के साथ नए लोगों को भी पार्टी के साथ जोड़ने का प्रयास कर रही हैं। ऐसे में जिले में कांग्रेस को फिर एक बार संजीवनी मिलने की संभावना नजर आ रही है, लेकिन 2027 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जिले में कोई नई कहानी लिख सकेगी यह फिलहाल भविष्य के गर्भ में है।
[5/26, 6:12 AM] +91 96283 30454: *किशोरी को भगा ले जाने की रिपोर्ट पंजीकृत*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*अजीतमल,औरैया।* क्षेत्र के एक गाँव निवासी 17 वर्षीय किशोरी बीते 20 मई को घर से कहीं चली गई। पिता ने आरोप लगाया कि कानपुर देहात जनपद के टड़वा नमीपुर गाँव निवासी अमित कुमार, अपने भाई अजय और अर्जुनपुर गाँव निवासी हरिओम व सुरेंद्र की मदद से उसकी पुत्री को भगा ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
[5/26, 6:12 AM] +91 96283 30454: *2 लाख रुपये की मांग लेकर घर से निकाला*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*अजीतमल,औरैया।* क्षेत्र के पूठा गाँव निवासी राखी की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने दिबियापुर थाना क्षेत्र के ग्राम ओमरी निवासी पति शिवम राजपूत, ससुर मानसिंह, सास किशोरी, जेठ राजू, जिठानी अलका, नन्द मिथलेश के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया है। राखी का विवाह शिवम के साथ 17 अप्रैल 2024 को हुआ था। आरोप है अतिरिक्त दहेज में, 02 लाख रुपये की मांग करते हुए प्रताड़ित करने लगे। और घर से निकाल दिया।
[5/26, 6:12 AM] +91 96283 30454: *मारपीट करने पर मामला हुआ पंजीकृत*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*अजीतमल,औरैया।* क्षेत्र के हरपालपुर गांव निवासी प्रमिला देवी पत्नी दिवारी लाल की पुत्री मीना घर पर थी। आरोप है बीते 21 मई को गाँव के ही गंगा सिंह, दीपू, ने अमावता गाँव निवासी साथीगण राजन और बउआ के साथ मिलकर पुत्री की मारपीट कर दी।
[5/26, 6:12 AM] +91 96283 30454: *छवि धूमिल करने का लगाया आरोप*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*अजीतमल,औरैया।* बाबरपुर कस्बे के मुहल्ला निवासी महिला की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने कस्बा निवासी संगीता उनके पति रामजी, आकाश, जयेश व फफूंद निवासी इजहार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। आरोप है कि आरोपितों द्वारा उसके सोशल मीडिया पर उसे बदनाम कर उसका उसका शोषण किया गया।
[5/26, 6:12 AM] +91 96283 30454: *जान से मारने की नीयत से पति ने दबा दिया गला*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*अजीतमल,औरैया।* बाबरपुर कस्बे के मुहल्ला शिवाजी नगर निवासी पूजा उर्फ सुषमा का विवाह 2013 में दिलीप के साथ हुआ था। आरोप है शराब के मे आकर पति दिलीप आये दिन मारपीट करता है। बीते 22 मई को मारपीट कर जान से मारने की नीयत से गला दबा दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया है।
[5/26, 6:12 AM] +91 96283 30454: *विपक्षी मुकदमा वापस लेने का बना रहें दबाब*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*अजीतमल,औरैया।* तहसील परिसर में अन्नदा कैंटीन संचालिका की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने अजीतमल कस्बा निवासी अजीत तिवारी व उसके अज्ञात साथी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। रंगदारी मांगने के आरोप में संचालिका की ओर से अजीत के खिलाफ अजीतमल कोतवाली में पहले मुकदमा दर्ज कराया गया था। आरोप है बीते 17 मई को अजीत ने अपने एक साथी के साथ मिलकर अभद्रता करते हुए मुकदमा वापिस लेने का दबाब बनाया। मुकदमे मे अब तक खर्च हो चुके 50 हजार रूपए मांगे। जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला पंजीकृत किया है।
[5/26, 6:12 AM] +91 96283 30454: *मार्ग दुर्घटना में मौत का मामला किया गया दर्ज*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*अजीतमल,औरैया।* अयाना थाना क्षेत्र के ग्राम नूरुपुर निवासी बृजेन्द्र कुमार बीते 01 मई को अपने चचेरे भाई राजेश पुत्र मेवालाल के साथ बाइक से भीखेपुर आये थे। वापिस लौटते समय अजीतमल क्षेत्र के जैनपुर गाँव के पास बाइक खडी कर लघुशंका करने लगे। तभी सामने से आई बाइक ने उनकी बाइक मे टक्कर मार दी। जिससेे बाइक के पास खड़ा राजेश घायल हो गया। इलाज के दौरान ग्वालियर के निजी अस्पताल में राजेश ने बीते 04 मई को दम तोड़ दिया। पुलिस ने सड़क दुर्घटना में घायल की इलाज के दौरान मौत हो जाने का मामला दर्ज किया है।
[5/26, 6:12 AM] +91 96283 30454: *श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के समापन पर हुआ विशाल भंडारे का आयोजन*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*बिधूना,औरैया।* शिवपुर बिकूपुर में बाबा भोलेनाथ मंदिर पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के समापन पर रविवार को विशाल भंडारा आयुर्वेद हुआ जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने जमकर प्रसाद छका वहीं साधु महात्माओं को खोज कराई जाने के साथ उन्हें यथासंभव दान दक्षिणा भी दी गई। श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के समापन पर रविवार को शिवपुर बिकूपुर बिधूना में विशाल भंडारा आयोजित किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे का शुभारंभ साधु संतों को सर्वप्रथम भोजन कराने के साथ उन्हें दान दक्षिणा देकर किया गया। इस अवसर पर भागवताचार्य पंडित रामजी तिवारी के साथ ही गोपाल मिश्रा अमर सिंह के पूर्व प्रधान शिव मंगल सिंह सेंगर,केशव सिंह सेंगर, अवधेश मिश्रा, पूर्व प्रधानाचार्य विजय बहादुर सिंह सेंगर, विजय पाल सिंह सेंगर, शिवकुमार सिंह चौहान, शिवचंद शाक्य, डॉ धीरेंद्र सिंह सेंगर, अनिल सेंगर गिन्नी, करन सिंह शाक्य, श्रवण कुमार सिंह सेंगर,नीरु सेंगर, विशम्भर सिंह सेंगर, गुड्डू चौहान, महेंद्र सिंह सेंगर, मथुरा प्रसाद प्रजापति, गेंदनलाल कठेरिया, बाबूराम प्रजापति, परशुराम प्रजापति, विद्याराम शाक्य, सुखदेव राठौर, बालकराम दोहरे पत्रकार हरगोविंद सिंह सेंगर दीपू सेंगर,बुधू सेंगर मूलचंद राठौर,आदि प्रमुख लोगों के साथ भारी संख्या में लोग मौजूद थें।
[5/26, 6:12 AM] +91 96283 30454: *क्षत्रिय महासभा का शपथ ग्रहण समारोह हुआ सम्पन्न*
*-नव निर्वाचित जिला कार्यकारिणी को दिलाई गई पद एवं गोपनीयता की शपथ*
*-शहर के शांति वाटिका ब्रह्मनगर में आयोजित हुआ समारोह*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*औरैया।* शहर के मोहल्ला ब्रह्मनगर स्थित शांति वाटिका में रविवार को क्षत्रिय महासभा का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हर नारायण सिंह दाऊ जी एवं इंजीनियर सुरेश सिंह कुशवाह मौजूद रहे।
रविवार को ब्रम्हनगर स्थित शांति वाटिका में क्षत्रिय महासभा की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। जिसमें हरनारायण सिंह एवं सुरेश सिंह कुशवाह ने महासभा के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मुख्य अतिथि दाऊजी ने अपने सम्बोधन में कहा कि जिस प्रकार से आप लोगों को नई जिम्मेदारी मिली है उसे वह लोग ईमानदारी से अपने जिम्मेदारी को निभाएं और समाज के लिए कार्य करें। जिससे कि आगे आने वाली कार्यकारिणी को सीख मिले और आप से वह कुछ सीख लें। इंजीनियर सुरेश सिंह ने कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि अपने संगठन को इस प्रकार मजबूत करें जिससे आपका संगठन और अधिक मजबूत हो।
रचना सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज किसी भी संगठन का पिछलग्गू नहीं है। क्षत्रिय समाज हमेशा एकजुटता का परिचय देता है। शपथ ग्रहण समारोह में अध्यक्ष के रूप में रामकृपाल सिंह सेंगर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनकर सिंह चौहान, महामंत्री मुकेश सिंह सेंगर, कोषाध्यक्ष रविभान राजावत, लेखाधिकारी विजय सिंह तोमर, लेखा परीक्षक दिलीप सिंह सेंगर, संयोजक युवा क्षत्रिय महासभा शोभित तोमर, उपाध्यक्ष शिवपाल सिंह सिकरवार, रामबाबू सिंह सेंगर, प्रदीप सिंह सिकरवार, संयुक्त मंत्री विनोद सिंह, प्रभारी अजीतमल माधव सिंह राजावत, प्रभारी औरैया प्रदीप सिंह सेंगर, प्रभारी नगर पंचायत दिबियापुर राज्यवर्धन सिंह, संगठन मंत्री राजेन्द्र सिंह चौहान, रामभान सिंह सेंगर, प्रचार मंत्री सौरभ सिंह राजावत, राजेश सिंह सेंगर, मीडिया प्रभारी नरेन्द्र सिंह सेंगर, रविन्द्र सिंह तोमर, वरिष्ठ सलाहकार शिवपाल सिंह जादौन, प्रवक्ता राजेश सिंह कुशवाह, सदस्य शिवेन्द्र सिंह सेंगर, अनिल सिंह चौहान, रंजीत प्रताप सिंह राजावत, सोहित सिंह, वीर सिंह, लक्ष्मन सिंह सेंगर, अनिल सिंह भदौरिया ने शपथ ली। कार्यक्रम का संचालन राजेश सिंह कुशवाह ने किया जबकि आयोजक रविन्द्र सिंह कुशवाह एवं दीपू सिंह राजावत ने आए हुए सभी अतिथियों एवं नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का धन्यवाद दिया।
[5/26, 6:12 AM] +91 96283 30454: *समर कैंप में छात्रों को मिली विशेष ट्रेनिंग*
*योग से लेकर बेसिक लाइफ सपोर्ट की दी जानकारी*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*अजीतमल,औरैया।* जनता इंटर कॉलेज अजीतमल में माध्यमिक शिक्षा विभाग के निर्देश पर चल रहे समर कैंप के पांचवें दिन छात्र- छात्राओं को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। प्रधानाचार्य कृष्ण मोहन उपाध्याय की मौजूदगी में क्रीड़ाध्यक्ष होशियार सिंह राजपूत ने छात्रों को व्यायाम और योगाभ्यास कराया।
विद्यालय के पूर्व रेडक्रास प्रभारी और सेवानिवृत्त प्रवक्ता शिव प्रकाश दुबे ने बेसिक लाइफ सपोर्ट, सीपीआर और प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी दी। उन्होंने प्रयोगात्मक उपचार और प्राथमिक चिकित्सा किट के बारे में विस्तार से बताया। जिला विद्यालय निरीक्षक गंगा सिंह राजपूत ने समर कैंप-2025 का निरीक्षण किया। प्रधानाचार्य कृष्ण मोहन उपाध्याय ने सभी प्रतिभागियों को स्वल्पाहार वितरित करवाया। यह कैंप प्रतिदिन सुबह 7 बजे से 10 बजे तक चलता है और 10 जून 2025 तक जारी रहेगा। खराब मौसम के बावजूद अभिभावकों की अनुमति से छात्र-छात्राएं उत्साह से भाग ले रहे हैं।कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक सुधीर कुमार दुबे, यशेन्द्र कुमार सिंह, शिव प्रकाश दुबे, छोटे लाल, अवधेश कुमार, अजय कुमार, नन्द किशोर, सुरेश चन्द्र यादव और मदन कुमार दीक्षित मौजूद रहे।
[5/26, 6:12 AM] +91 96283 30454: *सड़क दुर्घटना में युवक का शव घर आते ही परिजनों में गूंजा करुण-क्रंदन*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*मुरादगंज,औरैया।* क्षेत्र के ग्राम किशनपुर निवासी एक युवक का शनिवार देर रात इटावा के मीठेपुर हाइवे पर हुए एक्सीडेंट में युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। रविवार शाम शव घर पहुंचने पर युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
क्षेत्र के किशनपुर निवासी संदीप कुमार 34 वर्ष ट्रक चलाकर परिवार का भरण पोषण करने का काम करता था। शनिवार को भी वो ट्रक लेकर दिल्ली जा रहा था रात करीब एक बजे जैसे ही वो जसवंतपुर थाने के मीठेपुर हाइवे पर पेट्रोल पंप के सामने पहुंचा वैसे ही उसका ट्रक किसी अज्ञात वाहन से टकरा गया। जिसमें संदीप को गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद रविवार उसका शव गांव पहुंचा। जहां शव देखकर उसके परिवार में करुण-क्रंदन मच गया। संदीप के परिवार में उसकी मां वीरवती पत्नी सोनम दो बच्चे गगन 8 वर्ष किट्टू 5 वर्ष है। मृतक चार बहनों का इकलौता भाई था जिसमें डोली शोली वैष्णवी की शादी हो चुकी है और गोल्डी अभी अविवाहित है। पिता इबारन सिंह गांव में ही रहकर मजदूरी करते है।
[5/26, 6:12 AM] +91 96283 30454: *हवन यज्ञ के साथ हजारों श्रद्धलुओं ने भंडारे का प्रसाद छका*
*संत महात्माओ को प्रसाद ग्रहण करवाकर दान दक्षिणा देकर विदा किया गया*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*फफूंद,औरैया।* विकास खंड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत तर्रई में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भगवत कथा के समापन पर हवन पूजन के साथ रविवार को स शुरू हुआ विशाल भंण्डारे का आयोजन।
भंडारे में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं ने भंडारा स्थल पर जयकारे भी लगाएं जिससे पूरा पंडाल गुंजायमान हो गया। वही पंडित कृष्ण कुमार अग्निहोत्री ने वैदिक मंत्रोंचार से हवन पूजन किया। .आचार्य ने बताया हवन-यज्ञ से वातावरण एवं वायुमंडल शुद्ध होने के साथ साथ व्यक्ति को आत्मिक बल मिलता है। व्यक्त में धार्मिक आस्था जागृत होती है। और उन्होंने भंडारे का प्रसाद वितरण का उल्लेख किया कहा प्रसाद तीन अक्षरों से मिलकर बना है। आचार्य ने कहा कि पहला प्र का अर्थ प्रभु,सा का अर्थ साक्षात,तीसरा द का अर्थ होता है दर्शन जिसे हम सब प्रसाद कहते हैं। हर कथा का अनुष्ठान का तत्वसार होता है। जो मन बुद्धि व चित को निर्मल कर देता है। मनुष्य का शरीर भी भगवान का दिया हुआ सर्वश्रेष्ठ प्रसाद है। जीवन में प्रसाद का अपमान करने से भगवान का ही अपमान होता है। भगवान के लगाएं हुए भोग का शेष बचा हुआ भाग मनुष्यों के लिए प्रसाद बन जाता है। वहीं भंडारें की शुरुआत संत महात्माओं व कन्याओं को पहली पारी में प्रसाद ग्रहण करवाकर दान दक्षिणा देकर विदा किया गया जिसमें बाद नव युवको ने अपनी जिम्मेदारी से भंडारे में आएं हुए श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जो देर रात्रि प्रभु की इच्छा तक चलता रहा।
[5/26, 6:12 AM] +91 96283 30454: *श्रीराम कथा में राम सीता के विवाह का हुआ वर्णन*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*कुदरकोट औरैया।* शनिवार को कस्बा कुदरकोट में चल रही श्रीराम कथा में भगवान श्रीराम और सीता माता के विवाह का वर्णन किया गया। पंडित आशीष नारायण महराज ने कथा सुनाई गई। कथा के शुभारंभ पर पूजन के बाद भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र के बारे में बताया गया। भगवान श्रीराम ने शादी के समय सभी देवता शामिल हुए थे। शादी से पहले धनुष तोड़ने के बारे बताया गया। सामाजिक पंडित आशीष नारायण महाराज ने राम सीता के विवाह की कथा सुनकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। कथा में इसके अतिरिक्त जटायु मिलन, खर दूषण वध, राम संवाद, सूर्पनखा कथा, खर दूषण वध की कथा सुनकर श्रोता मन्त्र मुग्ध हो गए। शिवरी मिलन एवं सीताजी की ओर से संसार की माताओं को पतिव्रत धर्म की शिक्षा देने की कथा सुनाई। इस अवसर पर नागेन्द्र मिश्रा दिल्ली शिव नारायण मिश्रा अभिषेक तिवारी आशु तिवारी मोहित राजीव विश्वास विष्णु आदि भक्तगण मौजूद रहें।
[5/26, 6:12 AM] +91 96283 30454: *पूर्व बसपा विधायक शेखर तिवारी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*औरैया।* पूर्व बसपा विधायक शेखर तिवारी को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शेखर तिवारी इंजीनियर मनोज गुप्ता हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे थे। सुप्रीम कोर्ट ने 15 साल से सजा काट रहे कैदियों को मर्सी नजीर के आधार पर जमानत दी थी। इसी आधार पर फरवरी 2024 में उरई जेल से तिवारी को रिहा किया गया था। लेकिन बाद में सुप्रीम कोर्ट ने अपना यह आदेश निरस्त कर दिया। इससे तिवारी की जमानत स्वतः रद्द हो गई। पूर्व विधायक ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की, जो अभी विचाराधीन है। उन्होंने राज्यपाल को भी अर्जी दी, जिसे नामंजूर कर दिया गया। तिवारी के सरेंडर न करने पर सीजेएम कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया। इसके बाद दिबियापुर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय में पेश करने के बाद उन्हें इटावा जेल भेज दिया गया।
More Stories
सहारनपुर25जुलाई25*देहरादून-सहारनपुर नई रेल लाइन के सर्वे कार्य को मिली गति….*
सहारनपुर25जुलाई25*पूर्व सांसद स्वर्गीय फूलन देवी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया और समाज उत्थान के किए कार्यों की गोष्टी बनाकर चर्चा की….*
अयोध्या25जुलाई25*गरीब ब्राह्मण के लिए पतवार बनके खड़ा हुआ परशुराम युवा वाहिनी मिशन परशुराम चौक रजि.*