October 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया26फरवरी*औरैया में थ्रेसर मशीन से कटकर युवक की मौत*

औरैया26फरवरी*औरैया में थ्रेसर मशीन से कटकर युवक की मौत*

औरैया26फरवरी*औरैया में थ्रेसर मशीन से कटकर युवक की मौत*

*_मुआवजे की मांग पर अड़े परिजन, लाही की फसल काट रहा था_*

*_औरैया। औरैया के फरीदपुर में लाही की कटाई करते समय मजदूर थ्रेसर में फंस गया। आस पास के लोग दौड़े औऱ थ्रेसर बंद कराकर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।_*

*_हरौली निवासी राजेश फसल कटाई की मजदूरी करके भरण पोषण करता है। शनिवार की देर शाम वह फरीदपुर में लाही की फसल काट रहा था। इसी बीच थ्रेसर में फसल काटते समय राजेश थ्रेसर में फंस गया। देखते ही देखते वह पूरा थ्रेसर में फंस गया। लोग दौड़े और थ्रेसर को बंद कराया। लहूलुहान हालत में उसे निकालकर जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।_*

सूचना पर पहुंची पुलिस
सूचना पर परिजन भी आ गए और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक का एक आठ साल का बेटा भी है। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। परिजन मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

Taza Khabar