औरैया26अगस्त21*विद्युत करंट लगने से किसान की दर्दनाक मौत*
*फोटो परिचय। मृतक किसान राजू की फाइल फोटो*
*औरैया।* विकासखंड भाग्यनगर थाना दिबियापुर क्षेत्र के ग्राम बूढ़ादाना में गुरुवार की सुबह विद्युत करंट की चपेट में आकर एक किसान गंभीर रूप से जख्मी हो गया। गंभीर हालत को देखते हुए परिजनों ने उसे औरैया जिला अस्पताल में भर्ती कराया , जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
क्षेत्र के ग्राम बूढ़ादाना निवासी राजू 53 वर्ष पुत्र अंगद सिंह तोमर गुरुवार की सुबह करीब साढ़े 7 बजे खेतों पर लगे अपने निजी समरसेबल पर गया हुआ था। उसी समय उसने समरसेबल का पाइप हाथों से छूट लिया , जिसमे विद्युत करंट आ रहा था। वह पाइप में आ रहे करंट की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलसकर जख्मी हो गया। घटना के समय समरबल पर कोई भी नहीं था। जिससे कि उसे बचाया जा सकता। किसान जब खेतों की ओर गये तभी उन्होंने राजू को पडा हुआ देखा। इसकी सूचना परिजनों को दी गई परिजन आनन-फानन समर सरबल पर पहुंच गये और बेहोशी की हालत में पड़े राजू को तुरंत निजी साधन से 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय औरैया में भर्ती कराया , जहां पर चिकित्सकों ने राजू को देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदनगृह चिचौली भेज दिया। किसान की मौत से परिजनों में करुण-क्रंदन गूंज रहा था।

More Stories
नई दिल्ली २३ जनवरी 26 *यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें..
सम्भल 23 जनवरी 26 *न्यायिक स्वतंत्रता पर सवाल!
कानपुर, दिनांक-23.1.2026*राष्ट्रीय शर्करा संस्थान में मां सरस्वती पूजन कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया