June 17, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया26अगस्त21*अखिलेश सरकार लाओ व्यापार बचाओ --अभिमन्यु गुप्ता*

औरैया26अगस्त21*अखिलेश सरकार लाओ व्यापार बचाओ –अभिमन्यु गुप्ता*

औरैया26अगस्त21*अखिलेश सरकार लाओ व्यापार बचाओ –अभिमन्यु गुप्ता*

*क्रासर –दिबियापुर में सपा व्यापार सभा की संगठन समीक्षा हुई ,वही अतिथियों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को मनोययन पत्र वितरित किये*

*दिबियापुर*। व्यापार बचाना है अखिलेश सरकार लाना है के नारे के साथ व्यापारी पूरे प्रदेश की हर विधानसभा में 2 वर्ष तक विशेष समाजवादी व्यापारी संदेश अभियान चलाएंगे और 2022 के लिए व्यापारियों,दुकानदारों व उद्यमियों के बीच समाजवादी पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएंगे।यह बात अभियान के संयोजक और सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने दिबियापुर के एक गेस्ट हाउस में संगठन की समीक्षा करते समय यह बात कही ।अभिमन्यु गुप्ता ने बताया की सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री कार्यकाल में व्यापारियों के लिए किये गए कामों को प्रदेश के सभी 403 विधानसभा में व्यापारियों, दुकानदारों व उद्यमियों के बीच बताने का कार्य किया जा रहा है । उत्तर प्रदेश में 2022 में पुनः अखिलेश यादव की सरकार बनाने के लक्ष्य के साथ व्यापारी पूरे प्रदेश में साईकिल यात्रा,नुक्कड़ सभा,पद यात्रा,कमरा बैठक,जन सम्पर्क व सम्मेलन आयोजित किये जा रहे है । नोटबंदी,जीएसटी व गलत व्यापारिक नीतियों का सबसे ज़्यादा असर भी पूरे प्रदेश में पड़ा है । अभिमन्यु गुप्ता ने बताया की व्यापार अगर बचाना है अखिलेश सरकार लाना हैं। वही भाजपा द्वारा यह मुद्दा उठाया जा रहा कि पूर्व मुख्यमंत्री एवम पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह की मौत पर शोक संवेदना नही की न वह अंत्येष्टि में गए यह गलत बोल रही उंन्होने भाजपा को झूठ व भृष्ट पार्टी वाला बताया । राष्ट्रीय अध्यक्ष जी उस समय सैफई में थे उन्होंने ट्वीट के माध्यम से शोक संवेदना व्यक्त की थी । इससे पूर्व व्यापार सभा के प्रदेश कोषाध्यक्ष अंशुल गुप्ता ने अपने सम्बोधन में संगठन के मजबूती होने पर बल दिया और आगामी सितम्बर माह में कानपुर में होंने वाले संगठन के मंडलीय सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने की अपील की । सपा व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता ने युवाओं के बल पर 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावो में सपा की अधिक सीटे जिताने का कार्य कर पुनः रास्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का कार्य करेगे । इससे पूर्व मुख्यातिथियो ने नव नियुक्ति पदाधिकारियो का मालार्पण कर मनोययन पत्र वितरित किये । व्यापार सभा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मुख्यातिथि का मालार्पण कर जोरदार स्वागत किया । इस अवसर पर सर्राफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष बारेलाल पाल ,, रविन्द पोरवाल, उमेश पालीवाल,कल्लू पोरवाल ,शुभ गुप्ता , कपिल यादव ,नृपेंद्र यादव ,लल्लू राजपूत ,रीतू चक सहित नगर अध्यक्ष व्यापार सभा गोविंद पोरवाल ,
सौरभ ,अंशु ठाकुर ,लक्ष्मण गुप्ता आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे । संचालन बीरेंद्र राजपूत ने किया ।

*इनसेट -*
*इन लोगो को मनोययन पत्र दिए गए*
*दिबियापुर* । सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ,प्रदेश कोषाध्यक्ष अंशुल्क गुप्ता ,सपा जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता ने राहुल गुप्ता व अंशू ठाकुर जिला सचिव ,जीतू शुक्ला विधानसभा उपाध्यक्ष बिधूना, संदीप शुक्ला व शयाम भदौरिया नगर उपाध्यक्ष दिबियापुर , डा शीलेश लोधी व डाक्टर अनिल कुमार सविता विधानसभा विधूना को मनोययन पत्र दिए ।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.