May 18, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया24फरवरी*प्रार्थिनी द्वारा मुँह मांगी रिश्वत न दे पाने की बजह प्रार्थिनी का कटवा दिया गया आवास।

औरैया24फरवरी*प्रार्थिनी द्वारा मुँह मांगी रिश्वत न दे पाने की बजह प्रार्थिनी का कटवा दिया गया आवास।

औरैया24फरवरी*प्रार्थिनी द्वारा मुँह मांगी रिश्वत न दे पाने की बजह प्रार्थिनी का कटवा दिया गया आवास।

अर्चना पत्नी जीत पाल सिंह ग्राम पंचायत जैतपुर औरैया विकास खण्ड व तहसील एवम जनपद औरैया की निवासिनी ने डीएम एवम सदर विधायक गुड़िया कठेरिया को दिए पत्र के माध्यम से बताया कि प्रार्थिनी बेहद गरीब लाचार और मजबूर मजदूर परिवार से है प्रार्थिनी के पास रहने को आवास नही है व बनवाने को धन नहीं है जो अपना घर बनवा सके। आवास के लिए 6 वर्ष से अधिकारियों के चक्कर काट काट कर परेशान हो गई है पर आज तक आश्वासन छोड़कर कुछ नहीं मिला जिलाधिकारी महोदय, सीडीओ, बीडीओ, एडीओ, एवम अन्य अधिकारियों से फरियाद लेकर गई पर किसी भी अधिकारी ने मेरी बात नही सुनी मेरी ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। जिला स्तर व विकास खण्ड एवम ग्राम पंचायत स्तर के सभी अधिकारी ग्राम पंचायत प्रधान एवम ग्राम पंचायत सचिव भ्रष्टाचार में पूर्ण रूप से संलिप्त हैं। मेरा नाम प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना में सम्मिलित होते हुए भी आवास योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है प्रार्थिनी से 10000 हजार रूपए भी अधिकारियों व ग्राम पंचायत प्रधान दद्वारा ले लिए गए 15000 हजार रूपए और अतिरिक्त मांगे जाने लगे मेरे पास रुपए न होने के कारण नहीं दे सकी, इस कारण ग्राम पंचायत प्रधान व सचिव एडीओ वीडियो महोदय द्वारा सूची से नाम काट दिया गया, जब अधिकारियों से शिकायत की तो जाँच के नाम पर ग्राम पंचायत प्रधान व सचिव एडीओ वीडियो की मिलीभगत से प्रार्थिनी को बिना जाँच किये अपात्र घोषित कर सूची से नाम काट दिया गया। जबकि ग्राम पंचायत में अन्य अपात्र लोगों को आवास योजना का लाभ दे दिया गया है। जबकि हकीकत में प्रार्थिनी आवास योजना हेतु पात्र है इससे पहले के बीडीओ महोदय अनिल कुमार गुप्ता व सुप्रिया मिश्रा द्वारा पात्रता / अपात्रता की जाँच कर सूची में नाम शामिल कर लिया गया था। वर्तमान में प्रार्थिनी को अपात्र घोषित कर दिया गया है, महोदया ग्राम पंचायत सचिव घन श्याम मोहन पटेल का कहना है कि में सस्पेंड हो जाऊंगा लेकिन तुम्हारा आवास नहीं करूंगा और न ही होने दूंगा चाहे कुछ भी हो जाये और तुम नेता नगरी कर रहे हो तो ये नेता मेरा क्या करेंगे सांसद विधायक तो पांच वर्ष के लिए होते है में सरकारी कर्मचारी 65 वर्ष तक सर्विस करेंगे यहाँ नहीं तो कहीं और करेंगे। महोदय से निवेदन है कि मामले को संज्ञान में लेकर जनपद के अधिकारियों को प्रार्थिनी को आवास योजना का लाभ देने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें। ताकि प्रार्थिनी को आवास योजना का लाभ मिल सके। आपकी महान दया होगी प्रार्थिनी और प्रार्थिनी का परिवार आपका आजीवन आभारी रहेगा ।

 

अर्चना पत्नी श्री जीत पाल सिंह नि० ग्राम जैतपुर पोस्ट पन्हर वि० ख० व तहसील एवं जिला औरैया पिन कोड 206122 मोबाईल नम्बर 9336435701

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.