March 29, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया24नवम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

औरैया24नवम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

[23/11, 8:51 PM] Ram Prakash Sharma: *जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का कार्यक्रम बदला*

*जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं में हुआ संशोधन*

*सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम की तारीख में हुआ बदलाव*

*औरैया।* मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में चल रही सांसद खेल स्पर्धा की तहसील स्तरीय प्रतियोगिताओं के बाद जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। व्यायाम प्रशिक्षको एवं खेल संघों की मॉग के बाद पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में संशोधन करते हुए अब जनपद स्तरीय प्रतियोगिताएं जनता इंटर कॉलेज, अजीतमल में आगामी 25 व 26 नवंबर को आयोजित होंगी।
[23/11, 8:51 PM] Ram Prakash Sharma: *राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर हुई बैठक*

*औरैया।* मंगलवार को माननीय न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा की अध्यक्षता में न्यायिक अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी न्यायिक अधिकारियों को दिनांक 11 दिसंबर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की भव्य सफलता का अधिक से अधिक वादों को नियत कर सुलह समझौते के माध्यम से निस्तारण कराए जाने हेतु निर्देश दिए गए। उनके द्वारा यह भी कहा गया कि समस्त वादों को समय से तामीला कराया जाना सुनिश्चित करें। ताकि आम जनमानस को राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित किए गए वादों का लाभ प्राप्त हो सके। बैठक में रनन्जय कुमार वर्मा प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, राजेश चौधरी एडीजे प्रथम, मनराज सिंह स्पेशल पास्को, सुनील कुमार नोडल अधिकारी एडीजे द्वितीय, शिवानी त्यागी सिविल जज, दिवाकर कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रियल शर्मा न्यायिक मजिस्ट्रेट आदि उपस्थित रहे।
[23/11, 9:02 PM] Ram Prakash Sharma: *कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली प्रतिज्ञा पदयात्रा*

*फफूंद,औरैया।* महंगाई व प्रदेश की बदहाल कानून व्यवस्था के विरोध में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कस्बे के छह गांव में प्रतिज्ञा पदयात्रा निकाली।
मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष कमलेश दीक्षित के नेतृत्व में प्रतिज्ञा पद यात्रा की शुरुआत गांव तर्रई से की गई पदयात्रा में शामिल पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए गांव मुंशीपुर,दीदारपुर,पुरवा बलन पहुंचे और सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की।प्रतिज्ञा पदयात्रा में यूथ कॉंग्रेस के जिलाध्यक्ष मनोज पाल,पीसीसी सदस्य सरिता सिंह, जिला उपाध्यक्ष अहसान मोहम्मद, मंगल सिंह दुबे, हरिओम शुक्ला, लज्जाराम कठेरिया,रोहित शुक्ला,श्री कृष्ण कठेरिया, हारून खान आदि मौजूद रहे।
[23/11, 9:32 PM] Ram Prakash Sharma: *तीन दिन बाद भी पुलिस के हत्थे नही चढ़ा हत्यारा भाई*

*जमीन के विवाद के चलते सगे छोटे भाई की कुल्हाड़ी मार कर की थी हत्या*

*अजीतमल,औरैया।* तीन दिन पहले क्षेत्र के गणेश पुरवा गांव में युवक की हत्या के दर्ज मामले में, हत्यारोपी भाई सहित अन्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। जबकि कोतवाली पुलिस, रात दिन आरोपियों की तलाश में उनके रिश्तेदारों तथा परिचितों के घर पर भी दबिश देकर गिरफ्तारी की कोशिश में जुटी है।
बीते 19/20 नवम्बर की देर रात्रि क्षेत्र के गणेश पुरवा गांव निवासी सत्यप्रकाश का अपनी पत्नी से बीते कई वर्षाे पूर्व विवाद हो गया था। इसके बाद उस्की पत्नी वहाँ से चली गई थी। घर पर वह अपनी शादी शुदा बहिन मंजू के साथ रह रहा था। पिता की मौत के बाद जमीनी बटवारे को लेकर उसका अपने सगे बड़े भाई जय प्रकाश से आपसी विवाद चल रहा था। आरोप है कि इसी विवाद को लेकर बीते 19/20 नवम्बर की रात जयप्रकाश अपने गांव के ही तीन अन्य साथियों के साथ सत्यप्रकाश के घर मे घुस आया था। और कुल्हाड़ी से प्रहार कर छोटे भाई सत्यप्रकाश की हत्या कर दी थी। उक्त घटना को मृतक की बहिन मंजू देवी ने दूसरे कमरे से छिप कर देखा भी था और सुबह उसी ने फोन पर पुलिस को सूचना दी थी। मौके की छानबीन करने के बाद कोतवाली पुलिस ने मंजू देवी की तहरीर के आधार पर बड़े भाई जयप्रकाश, सहित गांव निवासीगण मनोज पुत्र राम लखन, नरेश पुत्र मेवालाल, महिपाल पुत्र देवीदयाल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। लेकिन तीन दिन बीतने के बाद भी अभी तक पुलिस, आरोपियों तक नही पहुच सकी केवल हवा में ही हाथ पैर मार रही है। पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम जगह जगह दबिश दे रही है। बहुत शीघ्र ही हत्यारोपी सलाखों के पीछे होंगे।
[23/11, 9:32 PM] Ram Prakash Sharma: *बिना स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम लगाये धान काट रही कंबाइन मशीन*

*कृषि विभाग ने पकड़ा, कोतवाली पुलिस को सौपा*

*अजीतमल,औरैया।* क्षेत्र में बिना स्ट्रॉ मैनेजमेंट सिस्टम को लगाकर धान की कटाई कर रही एक कम्बाईन मशीन को कृषि विभाग के कर्मचारियो ने पकड़कर पुलिस को सौप दिया है।
शासन द्वारा धान कटाई में प्रयोग की जा रही कंबाइन मशीन में स्ट्रॉ मैनेजमेंट सिस्टम को लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। इस सिस्टम से धान के अवशेष को नष्ट कर दिया जाता है। जिससे पराली जलाने की आवश्यकता नहीं होती है। शासन के आदेश पर बिना एसएमएस प्रणाली के चल रही कंबाइन मशीनों को सीज करने के आदेश जारी किये गए है। इसी के तहत सोमवार की शाम, एडीओ कृषि अखिलेश कुमार मिश्रा की ओर से दी गई, एक सूचना पर सहायक तकनीकी प्रबन्धक (कृषि) प्रवीण कुमार दुबे ने कोतवाली पुलिस के साथ क्षेत्र के ग्राम पुठा गांव में धान काट रही कंबाइन मशीन का निरीक्षण किया । तथा एसएमएस प्रणाली रहित मशीन को चलता देखकर उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। वहीं मशीन चालक भागने सफल रहा। सहायक तकनीकी प्रबंधक प्रवीण ने बताया कि कम्बाइन मशीन में एसएमएस (स्ट्रॉ मैनेजमेंट प्रणाली) नहीं थी। जो प्रतिबंधित है। मशीन को पकड़कर वैधानिक कार्यवाही के लिए अजीतमल कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया गया है। साथ ही विभागीय उच्चाधिकारियों को भी मामले से अवगत करा दिया गया है।
[23/11, 9:38 PM] Ram Prakash Sharma: *सड़क हादसे में महिला समेत तीन घायल,रेफर*

*अजीतमल,औरैया।* कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग मार्गो पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में जिला प्रतापगढ़ निवासी रामअवध पुत्र जमुना प्रसाद ,प्रदीप कुमार पुत्र शिव प्रसाद और अजीतमल क्षेत्र की विलावा गांव निवासी लौगश्री पत्नी शिवराज घायल हो गयी। सभी को 108 एम्बुलेन्स की सहायता से सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया गया। जहां से तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद सैफई रेफर कर दिया गया।
[23/11, 9:52 PM] Ram Prakash Sharma: *खेत पर सो रहे किसान पर किया हमला*

*अछल्दा,औरैया।* थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम लक्ष्मणपुर में सोमवार रात अज्ञात बदमाशों ने खेत पर सो रहे किसान पर हमला कर उसे लहू-लुहान कर दिया। सूचना मिलने पर खेत पर पहुंचे परिजन किसान को घायल अवस्था में सीएचसी लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने घायल किसान का प्राथमिक उपचार कर सैफई रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार, प्रलाद पुत्र श्याम सिंह पाल (62) निवासी ग्राम लक्ष्मण पुर सोमवार की रात खाना खा पीकर खेत पर सोने चले गए अज्ञात बदमाश खेत पर पहुंच गए और सो रहे किसान पर हमला कर दिया। लाठी डंडों के हमलों से प्रलाद के सिर तथा हाथ-पैर में गंभीर चोट आ गई। सुबह जब परिवार के लोग खेतों पर पहुंचें, तो उन्होंने प्रलाद को लहू-लुहान हालत मे देखा। उन्होंने तत्काल उन्हें इलाज के लिए सीएचसी अस्पताल भिजवाया। वहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए एम्बुलेंस चालक संदीप कुमार द्वारा सैफई कराया गया। वहीं जांच पड़ताल के बाद ही खुलासा हो सकेगा कि अज्ञात बदमाशों ने हमला क्यों किया।

About The Author

Taza Khabar