March 28, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया24नवम्बर*दिन दहाड़े मैन बाजार में दूकान की गुल्लक से रुपये निकालकर भागे चोर*

औरैया24नवम्बर*दिन दहाड़े मैन बाजार में दूकान की गुल्लक से रुपये निकालकर भागे चोर*

औरैया24नवम्बर*दिन दहाड़े मैन बाजार में दूकान की गुल्लक से रुपये निकालकर भागे चोर*

दूकानदार का बच्चा बैठा था जनरल स्टोर की दूकान पर,दस कदम की दूरीपर रहती है पुलिस।

तीन चोर युवक रुपये लेकर चमनगंज तिराहे की ओर भाग गए।

बच्चे के रोने पर आसपास के दुकानदारों के पहुंचने पर घटना का पता चला।

फफूंद के मैन बाजार फाटक के पास भीड़भाड़ वाले स्थान पर चोरो ने दिया घटना को अंजाम।

फफूंद / औरैया।

मंगलवार को फफूंद नगर के मैन बाजार स्थित एक जनरल स्टोर की दूकान की गुल्लक से तीन चोर युवक रुपये निकाल कर भाग गए,उस समय दूकानदार का बच्चा दूकान पर बैठा था,चोरों के भाग जाने के बाद बच्चे के रोने की आवाज सुनकर अन्य दूकानदारों के पहुंचने पर घटना का पता चला।
फफूंद नगर के मैन बाजार चमनगंज फाटक के पास मुहल्ला महाजनान निवासी नीरज कश्यप की जनरल स्टोर की दूकान है,नीरज अपने छः वर्षीय पुत्र अंश को दूकान पर बिठाकर चमनगंज तिराहे पर किसी काम से अपने भाई की दूकान पर चला गया था,दूकानदार के जाते ही मंगलवार को दिन के लगभग ग्यारह बजे तीन चोर युवक दूकान में घुस गए और गुल्लक खोलकर उसमे रखे रुपये निकालकर चमनगंज तिराहे की ओर भाग गए,अचानक घटना देख दूकान पर बैठा बच्चा डर गया,चोरो के भाग जाने के बाद बच्चा रोने लगा बच्चे को रोता देख आसपास के दूकानदार पहुंचे तब घटना का पता चला।दूकानदार नीरज ने बताया कि गुल्लक में लगभग तीन या चार हजार रुपये हो सकते है,बच्चा चोरो का हुलिया बता रहा है।
जिस दूकान पर घटना हुई उस दुकान के ठीक सामने लगभग दस कदम की दूरी पर पुलिस की ड्यूटी रहती है,भीड़भाड़ वाले बाजार में घटना होने से सनसनी फैल गई,बाजार की सुरक्षा पर दूकानदार औऱ नगर वासी सवालिया निशान लगा रहे है।भीड़भाड़ वाले बाजार स्थित दूकान से चोरो के रुपये लेकर भाग जाने से लोग स्तब्ध है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने दूकानदार व उसके बच्चे से पूंछ तांछ की है।थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तहरीर नही मिली है,तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

———————————————-
*सी सी टी वी फुटेज से चोरो को पहचान सकता है बच्चा*

दूकानदार का बच्चा अंश जिसके सामने चोरो ने गुल्लक से रुपये निकाले वह चोरो का हुलिया औऱ उनके कपड़ो का कलर बता रहा है पूँछने पर कहा कि सामने आने पर वह चोरो को पहचान सकता है।चोर चमनगंज तिराहे की तरफ गए उस तफर दो दूकानों पर कैमरे लगे है,यदि बच्चे को फुटेज दिखाए जाएं तो चोरो को पहचाना भी जा सकता है।

About The Author

Taza Khabar