July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया24नवम्बर*कायाकल्प टीम ने अस्पताल में परखी स्वास्थ्य सुविधाएं*

औरैया24नवम्बर*कायाकल्प टीम ने अस्पताल में परखी स्वास्थ्य सुविधाएं*

औरैया24नवम्बर*कायाकल्प टीम ने अस्पताल में परखी स्वास्थ्य सुविधाएं*

*जिला अस्पताल 50 शैय्या में दोपहर के समय टीम ने देखी हकीकत*

*औरैया।* शहर स्थित 50 शैय्या जिला संयुक्त चिकित्सालय का मंगलवार को राज्य की कायाकल्प टीम ने निरीक्षण किया। मरीजों से स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी की। साथ ही टीम ने अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। अधिकांश व्यवस्थाओं पर टीम ने संतोष जताया। हालांकि कुछ स्थानों पर गंदगी देख साफ-सफाई के निर्देश दिए।
50 शैय्या जिला संयुक्त चिकित्सालय ने इस बार फिर कायाकल्प योजना के तहत आवेदन किया है। कायाकल्प योजना केंद्र सरकार की ओर से संचालित है। योजना के तहत अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया जाता है। बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं वाले अस्पताल को पुरस्कार दिया जाता है। मंगलवार को अस्पताल पहुंची तीन सदस्यीय टीम में डॉ. राजेश पटेल मंडल परामर्शदाता झांसी, डॉ. मनीष खरे जिला परामर्शदाता झांसी, डॉ. एके पालीवाल मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान सीएमएस डॉ. पीके कटियार, क्लालिटी मैनेजर सुभाष कुमार भी मौजूद रहे। टीम ने सबसे पहले अस्पताल में केंद्र की ओर से संचालित स्वास्थ्य योजना के बारे में जानकारी ली। साथ ही कितने मरीज योजनाओं से लाभांवित हुए। इसकी भी जानकारी ली। इसके बाद अस्पताल में मरीजों को मिल रही सुविधाओं से संबंधी सूचना जुटाई और दस्तावेज भी देखे। साथ ही ओपीडी, वार्ड, आपरेशन थियेटर, पैथोलाजी लैब, आक्सीजन जेनरेशन प्लांट आदि सहित सेवाएं भी देखी। वार्ड में भर्ती मरीजों से भी अस्पताल में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में पूछा। अस्पताल के बाहर परिसर में गंदगी देख साफ-सफाई के निर्देश दिए। बता दें कि राज्य की कायाकल्प टीम के बाद अब केंद्र से कायाकल्प की टीम आकर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेगी। टीम के सदस्यों ने बताया कि अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक मिली हैं।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.