औरैया22फरवरी*अछल्दा -घसारा ब्लाक हट के बीच डाउन रेल पटरी पार करते समय 16 वर्षीय युवक की मौत।
अछल्दा(औरैय);रेलवे स्टेशन अछल्दा -घसारा ब्लाक हट के बीच डाउन रेल पटरी पार करते समय 16 वर्षीय घसारा गांव निवासी संजय पुत्र जय प्रकाश की बुधबार देर शाम अपने गाँव जा रहा रेल पटरी पार करते समय 12941 पारस नाथ एक्सप्रेस की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। लोकोपायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाते हुए स्टेशन मस्टर को अवगत कराया।
स्टेशन मास्टर की सूचना पर आरपीएफ कांस्टेबल मनीश तिवारी,कांस्टेबल अजय सिंह पहुचें।थाना इटेली चौकी से उपनिरीक्षक कालीचरण पहुचंकर परिजनों से पूछताछ की जा रही है।शव का पंचनामा की कार्रवाई की जा रही है।।
अछल्दा से अभिषेक पोरवाल की रिपोर्ट यूपीआजतक

More Stories
वाराणसी28अक्टूबर25*हिमांशु नागपाल को वाराणसी का नगर आयुक्त बनाया गया है
मिर्जापुर28अक्टूबर25* कमिश्नर IAS बालकृष्ण त्रिपाठी का तबादला
मुम्बई28अक्टूबर25*सोने की कीमत पिछले 8 दिनों में 10,420 रुपए घटकर आज 1,19,164 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गई है।