May 3, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया22नवम्बर22*पुलिस ने एक चोर को चोरी का सामान व वाहनों के साथ किया गिरफ्तार*

औरैया22नवम्बर22*पुलिस ने एक चोर को चोरी का सामान व वाहनों के साथ किया गिरफ्तार*

औरैया22नवम्बर22*पुलिस ने एक चोर को चोरी का सामान व वाहनों के साथ किया गिरफ्तार*

*औरैया।* विगत 8 नवंबर 2022 को वादी शीला किन्नर पुत्री रामगोपाल निवासी टिकनापुर रोड याकूबपुर थाना बेला औरैया द्वारा लिखित तहरीर दी गयी कि 6 नवंबर 2022 को अपने काम से मौजमपुर विलहा गयी थी। इसी बीच रिलेशनशिप में मेरे साथ रह रहे राजू उर्फ मुस्तफा टिर्रू मियां निवासी देवमई थाना बकेवर जिला फतेहपुर व हाल पता-टिकनापुर रोड याकूबपुर थाना बेला जनपद औरैया द्वारा घर से जेवर व अन्य सामान की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जिसके सम्बन्ध में थाना बेला के अन्तर्गत आरोपी राजू उर्फ मुस्तफा टिर्रू मियां के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गयी।
जनपद में हो रही चोरी की घटना पर रोकथाम लगाने के लिए एवं उक्त घटना का सफल अनावरण के लिए पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया शिष्यपाल के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी बिधूना महेन्द्र प्रताप के निकट पर्यवेक्षण में थाना बेला पुलिस की टीमे गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये गयें।गठित टीम द्वारा घटना के अनावरण के लिए मुखबिर आदि के माध्यम से सूचना संकलित किया जा रहा था। जिस क्रम में आज मंगलवार 21 नवंबर 2022 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उपरोक्त मुकदमा से संबन्धित अभियुक्त याकूबपुर -रसूलाबाद रोड (कानपुर देहात बॉर्डर)थाना बेला रोड़ पर खड़ा है तथा भागने की फिराक में है। मुखबिर की सूचना पर गठित टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक घेरांबदी कर 21 नवंबर 2022 को समय करीब रात्रि 8:30 बजे अभियुक्त को मय आभूषण पीली धातु व अन्य सामान के साथ गिरप्तार किया गया। गिरफ्तार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्त राजू उर्फ मुस्तफा टिर्रू मियां निवासी देवमई थाना बकेवर जिला फतेहपुर व हाल पता- टिकनापुर रोड याकूबपुर थाना बेला जनपद औरैया का आपराधिक इतिहास रहा है।अभियुक्त कब्जे से एक अदद हार पीली धातु, दो झुमकी पीली धातु, दो अगूँठी मर्दानी पीली धातु, दो अगूँठी जनानी पीली धातु, एक जंजीर पीली धातु, एक जंजीर मय पैण्डल पीली धातु व 910 रुपये, एक अदद मोबाइल, बुलेरो कार सफेद रंग, एक पल्सर मो0 सा0 रंग काला, व अन्य कागजात जिसकी अनुमानित कुल कीमत करीब 12 लाख रुपये, का सामान बरामद हुआ है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना बेला थानाध्यक्ष सुरेश चन्द्र थाना बेला, उ0 नि0 ज्ञानेन्द्र सिंह थाना बेला, का0 दिनेश कुमार थाना बेला, का0 हरेन्द्र सोलंकी, का0 कृष्णचन्द्र, का0 अंकुश य़ादव आदि लोग शामिल रहे।

About The Author