May 3, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी22नवमवर2022*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरे

कौशाम्बी22नवमवर2022*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरे

[22/11, 18:51] +91 95549 78900: *निरोधात्मक कार्यवाही मे 12 अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान में साधारण मारपीट व शांति भंग करने के आरोप में थाना महेवाघाट से तीन थाना सराय अकिल से एक थाना पिपरी से चार थाना कोखराज से दो थाना सैनी से दो कुल 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया है

[22/11, 18:51] +91 95549 78900: *चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*

*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक के निर्देश के क्रम में जनपद स्तर पर विभिन्न थानों व यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग की गई एंव चेकिंग के दौरान दो पहिया व चार पहिया वाहनों को चेक किया गया जिसमे यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले 669 वाहनों का ई-पालान किया गया तथा 10 वाहनों से 6500 रुपए सम्मन शुल्क वसूला गया

[22/11, 19:38] +91 99191 96696: *सफेदपोश के संरक्षण में चल रहा जुए का अड्डा*

*कौशांबी।* सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर एक बाग में कई महीने से जुए की फड़ बेखबर तरीके से चल रही है बताया जाता है कि जुआ की फड़ का संचालन सफेदपोश नेता के संरक्षण में हो रहा है स्थानीय चौकी पुलिस सब कुछ जान रही है लेकिन उसके बाद जुआ संचालक पर कार्रवाई नहीं हो सकी है सूत्रों की माने तो दर्जनों जुवारी एकत्रित होते हैं और लाखों का जुआ प्रतिदिन होता है

[22/11, 19:38] +91 99191 96696: *भांग ठेकेदार का सेल्समैन गया जेल निरस्त नही हुआ ठेका*

*कौशाम्बी* भांग के ठेके से गांजा बेचने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने चायल सर्किल क्षेत्र के भांग ठेकेदार के सेल्समैन को जेल भेज दिया है लेकिन अभी तक भांग ठेकेदार की गिरफ्तारी पुलिस ने नहीं की है दिहाड़ी पर मजदूरी करने वाले लोगों को जेल भेजकर पुलिस गांजे के कारोबार को बंद करने का दम भर रही है जबकि माफियाओं से थाना पुलिस गठजोड़ कर रही है आखिर भांग ठेके के भीतर से गांजा बिकने में सेल्समैन की गिरफ्तारी के बाद भांग ठेकेदार बेकसूर कैसे कहा जा सकता है आबकारी विभाग ने भांग ठेके से गांजा बेचने के मामले में भांग ठेका को निरस्त नहीं किया है उस पर नियमों का उल्लंघन करने का मुकदमा नहीं दर्ज कराया है जिससे आबकारी विभाग और थाना पुलिस की घोर लापरवाही से इनकार नहीं किया जा सकता भांग ठेकों से गांजा बेचने की प्रमाणिकता के बाद भी गांजे के कारोबार में लगे माफियाओं को बचाने की कवायद शुरू है इस संबंध में जब आबकारी अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने पूरे प्रकरण से अनभिज्ञता जाहिर की है।

[22/11, 19:38] +91 99191 96696: *दो उपनिरीक्षकों ने मंझनपुर में खरीदा लाखों का प्लाट*

*कौशांबी।* जनपद मुख्यालय मंझनपुर के वीआईपी क्षेत्र में दो उप निरीक्षकों ने लाखों कीमत का प्लाट खरीदा है बताया जाता है कि मंझनपुर कोतवाली में तैनाती के दौरान पुलिस कार्यालय से एक किलोमीटर दूरी पर दो उप निरीक्षकों ने लाखो कीमत का अलग अलग प्लॉट खरीदा है इसके पहले कोइलाहा क्षेत्र में एक कोतवाल द्वारा करोड़ों के प्लाट खरीदे जाने का मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा है कि दो उप निरीक्षकों के प्लाट खरीदे जाने का मामला सुर्खियों में है बताया जाता है कि इन दिनों एक उपनिरीक्षक पिपरी थाना क्षेत्र तो दूसरा उपनिरीक्षक चरवा थाना क्षेत्र में तैनात है

[22/11, 19:38] +91 99191 96696: *हरियाली के दुश्मन बने रेंजर् डीएफओ*

*एसडीएम द्वारा सीज की गई आरा मशीन को डीएफओ रेंजर ने कराया शुरू*

*कौशाम्बी।* आक्सीजन पर्यावरण और प्रदूषण की समस्या 2 वर्ष पहले आम जनता झेल चुकी है लोगों को आक्सीजन के लिए लाखों रुपए खर्च करना पड़ता था लेकिन उसके बाद भी पर्यावरण की रक्षा करने और ऑक्सीजन की उपलब्धता बनाने की जिम्मेदारी लिए वन विभाग के अधिकारी कानून नियमों के विपरीत बेखौफ तरीके से अवैध कार्यों में लगे लोगों को बढ़ावा देने में लगे हैं सिराथू रेंज क्षेत्र में लकड़हारे का गैंग सक्रिय है और सुबह से शाम तक दर्जनों गैंग के सैकड़ों मजदूर बेखौफ तरीके से हरे पेड़ों की कटान में लगे हैं इलाके में आठ आरा मशीनों को पूर्व में एसडीएम ने सीज कर दिया था सीज आरा मशीन इन दिनों फिर हरे पेड़ों की चिराई में लगी है इलाके के हब्बू नगर सिपाह में एक नई आरा मशीन फिर लग गई है और बिना लाइसेंस के आरा मशीन हरे पेड़ों की लकड़ियों को चीरने में लगी है सिराथू रेंज क्षेत्र में लगभग तीन दर्जन आरा मशीनें बेखौफ संचालित हो रही है जहां बिना ट्रांजिट परमिट के हरे पेड़ों की चिड़ाई हो रही है अभिलेख नहीं बनाए गए हैं जिससे हरियाली पूरी तरह से नष्ट हो रही है लेकिन वन विभाग को अवैध आरा मशीनों के चलने हरे पेड़ों के कटान कोयला भट्टी का संचालन और एनजीटी के नियमों के उल्लंघन की जानकारी नहीं मिल रही है या फिर पूरा विभाग लकड़ी माफियाओं के घुटनों पर गिर पड़ा है यह जांच का विषय है

[22/11, 19:38] +91 99191 96696: *सुप्रीम कोर्ट से बड़े हुए सीएमओ नहीं मानते एनजीटी का नियम*

*योगी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने भी कौशांबी की चौपट स्वास्थ्य व्यवस्था की ओर अभी तक पहल नहीं किया*

*कौशांबी।* सरकारी कानून से बने सीएमओ सुप्रीम कोर्ट से बड़े हो गए हैं उन्हें सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देश एनजीटी के नियमों के उल्लंघन में तनिक भय नहीं लग रहा है अग्निशमन विभाग द्वारा सीएमओ और डीएम को भेजे गए पत्र में नर्सिंग होम अस्पतालों को मानक विहीन करार दिया गया है किसी भी अस्पताल में एनजीटी के नियमों का पालन नहीं हुआ है फिर किस के निर्देश पर गलत तरीके से नर्सिंग होम अस्पताल के लाइसेंस जारी कर दिया गया है सब कुछ खुलासा होने के महीनों बाद भी एनजीटी के नियमों का उल्लंघन करने वाले अस्पताल क्लीनिक नर्सिंग होम को सीज कर बंद नहीं कराया गया है फर्जी तरीके से लाइसेंस लेने वाले संचालको के विरुद्ध मुकदमा दर्ज नही कराया गया है मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के किस बाबू ने नियमों के विपरीत अस्पतालों को लाइसेंस दिया है दोषी बाबू को भी चिन्हित नहीं किया गया है बताया जाता है कि एनजीटी के नियमों के विपरीत लाइसेंस देने वाला बाबू ट्रांसफर होने के बाद गायब हो गया है और रजिस्ट्रेशन की पत्रावली दूसरे लिपिक को नहीं दी है या फिर रजिस्ट्रेशन की पत्रावली नष्ट कर दी गई है एनजीटी के नियमों का उलंघन कर संचालित हो रहे अस्पताल क्लीनिक और नर्सिंग होम को बंद कराए जाने के बारे में अग्निशमन विभाग ने डीएम को भी पत्र भेजकर सूचना दी है लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी डीएम ने इस पत्र को गंभीरता से नहीं लिया है अब सवाल उठता है कि क्या मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुप्रीम कोर्ट से बड़े हो गए हैं और वह सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का पालन नहीं कर रहे हैं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का पालन कराने की जिम्मेदारी किसकी है सीएमओ को सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन कराने के लिए पहल कौन करेगा एनजीटी के नियमों का पालन कैसे होगा या फिर सबकुछ अंधेर नगरी चौपट राजा की तरह कौशांबी में चलता रहेगा योगी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने भी कौशांबी की चौपट स्वास्थ्य व्यवस्था की ओर अभी तक पहल नहीं किया है

[22/11, 20:09] +91 99560 44608: *इटावा:- गृह क्लेश से तंग आकर पुलिसकर्मी ने पत्नी की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद को गोली से उड़ाया,*

पत्नी की मौके पर मौत पुलिसकर्मी की हालत नाजुक, सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती,

पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच पड़ताल में जुटी,

घटनास्थल से पुलिस को अवैध असलाह बरामद,

थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत ॐ पुरम कॉलोनी की घटना।

About The Author

Taza Khabar