औरैया22अगस्त21*, समूह सखी व ब्लॉक मैनेजर की सांठगाठ से सात लाख का किया गया गबन
ब्रेकिंग न्यूज़ :-:जनपद औरैया
औरैया से आ रही है इस बक्त की सबसे बड़ी खब
-समूह के सदस्य अनशन पर बैठने को हुए मजबूर
औरैया- औरैया जनपद के विकासखंड अछल्दा क्षेत्र के ग्राम पंचायत नगरिया में अजिविका मिशन के अंतर्गत झांसी की रानी महिला ग्राम संगठन मे 2016 से 10 पदाधिकारी संगठित होकर समूह चला रहे हैं। जिसमें10 महिलाये समूह की सदस्य हैं। जबकि प्रत्येक सदस्य 40 से 50 रुपये हर महा जमा करते हैं। धीरे धीरे 10समूहो का गठन बनाकर महिलाओं के द्वारा आगे बढ़ाया गया था।जबकि कुछ रुपए सदस्यों को दिया गया । महिलाओं की सदस्यों ने बताया है कि संगठन से लगभग ₹700000 लाख रुपए समूह सखी व ब्लॉक मैनेजर की सांठगाठ से रुपए निकाल लिए गए है जिससे समूह की महिलाओं में विकासखंड अछल्दा क्षेत्र के नगरिया में चर्चा का विषय बना हुआ है जिसमें समूह की महिलाओं मैं रोष व्याप्त है आखिरकार 700000,लाख बगैर प्रस्ताव के निकाल लिया गया है।यह कैसे सम्भव हुआ ब्लॉक के अधिकारी सहित कई जगह शिकायती पत्र भी दिए गए लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। समूह सखी और ब्लॉक मैनेजर पर रुपए गबन करने का आरोप लगाया है। समूह सखी व ब्लॉक मैनेजर पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की और रुपए
वापस करवाये जाने की अधिकारियों से मांग की है।
More Stories
मुंबई16अगस्त25*दही हांडी उत्सव के दौरान बड़ा हादसा, 32 वर्षीय ‘गोविंदा’ की मौत; 30 लोग घायल*
भोपाल16अगस्त25*मध्यप्रदेश कांग्रेस ने खड़ा किया बेहतरीन संगठन, दिग्गजों को सौंपी जिलों की कमान*
कौशांबी16अगस्त25*मुख्य विकास अधिकारी ने वृद्धाश्रम का किया औचक निरीक्षण*