औरैया22अगस्त21*, समूह सखी व ब्लॉक मैनेजर की सांठगाठ से सात लाख का किया गया गबन
ब्रेकिंग न्यूज़ :-:जनपद औरैया
औरैया से आ रही है इस बक्त की सबसे बड़ी खब
-समूह के सदस्य अनशन पर बैठने को हुए मजबूर
औरैया- औरैया जनपद के विकासखंड अछल्दा क्षेत्र के ग्राम पंचायत नगरिया में अजिविका मिशन के अंतर्गत झांसी की रानी महिला ग्राम संगठन मे 2016 से 10 पदाधिकारी संगठित होकर समूह चला रहे हैं। जिसमें10 महिलाये समूह की सदस्य हैं। जबकि प्रत्येक सदस्य 40 से 50 रुपये हर महा जमा करते हैं। धीरे धीरे 10समूहो का गठन बनाकर महिलाओं के द्वारा आगे बढ़ाया गया था।जबकि कुछ रुपए सदस्यों को दिया गया । महिलाओं की सदस्यों ने बताया है कि संगठन से लगभग ₹700000 लाख रुपए समूह सखी व ब्लॉक मैनेजर की सांठगाठ से रुपए निकाल लिए गए है जिससे समूह की महिलाओं में विकासखंड अछल्दा क्षेत्र के नगरिया में चर्चा का विषय बना हुआ है जिसमें समूह की महिलाओं मैं रोष व्याप्त है आखिरकार 700000,लाख बगैर प्रस्ताव के निकाल लिया गया है।यह कैसे सम्भव हुआ ब्लॉक के अधिकारी सहित कई जगह शिकायती पत्र भी दिए गए लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। समूह सखी और ब्लॉक मैनेजर पर रुपए गबन करने का आरोप लगाया है। समूह सखी व ब्लॉक मैनेजर पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की और रुपए
वापस करवाये जाने की अधिकारियों से मांग की है।

More Stories
लखीमपुर खीरी(4 नवंबर 2025)*लखीमपुर खीरी की दिनभर की प्रमुख खबरें
उन्नाव4नवम्बर25*हम सभी मिलकर गंगा माँ की अविरलता और निर्मलता को बनाए रखने का संकल्प लें-विधायक
प्रतापगढ़4नवम्बर25*प्रतापगढ़ में सपा नेता के बाद भाजपा नेता पर भी पच्चास हजार का ईनाम घोषित*