औरैया22अक्टूबर**बाबरपुर गौशाला में दीवाली के पर्व पर दीप प्रज्ज्वलित करने की चल रही तैयारी और साफ सफाई*।
नगर पंचायत बाबरपुर में अस्थाई गौशाला में दीपावली के पर्व पर कराई जा रही साफ सफाई जिसमें दीपावली के पर्व पर दीप प्रज्वलित करने की तैयारी की जा रही है डॉक्टर कैलाश बाबू ने बताया कि दीप प्रज्वलित कर गायों को मिष्ठान खिलाकर मनाई जाएगी दीपावली इस बार अलग अलग तरीके से वा हर्षोल्लास से मनाई जाएगी दिवाली का पावन पर्व, अजीतमल पशु चिकित्सक डॉक्टर कैलाश बाबू ने बताया कि गाय की सेवा निरंतर करता रहूंगा,गौशाला में डॉक्टर कैलाश बाबू ने एक गाय का इलाज भी किया और उनकी टीम भी साथ रही। इस मौके पर, विजय सिंह ईओ, डॉ कैलाश बाबू पशु चिकित्सा और उनकी टीम, पूर्व चेयरमैन मदनलाल,नगर पंचायत कर्मचारी इत्यादि लोग मौजूद रहे।
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।