औरैया19जुलाई*बैग में रखे जेवर यातायात औरैया ने कराया वापस*
*महिला ने ऑटो पर बैठते वक्त भूल गई थी*
*औरैया।* मंगलवार 19 जुलाई 2022 को शहर के दिबियापुर ऑटो स्टैंड पर एक महिला का जेवर से भरा बैग वापस किया गया, जो महिला ऑटो पर बैठते वक्त भूल गई थी। मुस्लिम महिला नजरीन पत्नी अबरार अहमद निवासी बेला रोड दिबियापुर ने बताया कि दो दिन पहले हमारा बैग एक ऑटो पर छूट गया था। जिसकी सूचना हमारे पति ने कोतवाली औरैया में दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद महिला अपने पति के साथ दिबियापुर ऑटो स्टैंड पर आई और वर्कर ऑर्गनाइजेशन के पदाधिकारियों को पूरा वाकया बताया। आनन फानन में ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष सत्यजीत शुक्ला ने यातायात पुलिस की मदद ली। यातायात निरीक्षक केके मिश्रा के कुशल नेतृत्व में सिपाही आशीष सचान और रविन्द्र ने उस वाहन का कोड संख्या और वाहन संख्या पता कर चालक से सम्पर्क किया चालक रामवीर ने बताया कि बैग हमारे ऑटो पर छूट गया था, जो कि सुरक्षित है। दिबियापुर से वापस औरैया आकर चालक रामवीर ने उस महिला को बैग सुपुर्द कर दिया। बैग देखकर नाजरीन के आंखों में खुशी के आंसू थे, और चालक को धन्यवाद अदा कर ऑर्गनाइजेशन का आभार व्यक्त किया, और कहा कि नगर में संचालित ऑटो स्टैंड से सवारियों को बैठना चाहिए जिससे उनके सामान और यात्री की दोनो की सुरक्षा है। मौके पर सड़क सुरक्षा के जनपद के ब्रांड एम्बेसडर विक्रांत दुबे ने चालक रामवीर की ईमानदारी की सराहना की। यातायात के सिपाही आशीष सचान ने पीड़ित महिला को पानी पिलाया और उसे पूर्ण सुरक्षा का भरोसा दिया। इस मौके पर यातायात विभाग से आशीष सचान, सौरभ पांडेय, अनमोल शर्मा, अजय आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग