January 25, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया18फरवरी*शिवरात्रि के पावन पर्व पर मंदिरों में लगा शिव भक्तों का तांता भक्तों में दिखी श्रद्धा व आस्था,।

औरैया18फरवरी*शिवरात्रि के पावन पर्व पर मंदिरों में लगा शिव भक्तों का तांता भक्तों में दिखी श्रद्धा व आस्था,।

औरैया18फरवरी*शिवरात्रि के पावन पर्व पर मंदिरों में लगा शिव भक्तों का तांता भक्तों में दिखी श्रद्धा व आस्था,।

अजीतमल क्षेत्र के ब्लॉक रोड स्थित शंकर जी की बगिया में शिव भक्तों का सुबह से ही शिव भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई । बच्चे महिलाएं युवा बुजुर्ग सभी ने शिवरात्रि के पावन पर्व पर भगवान भोले का व्रत रखकर मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना की , पुष्प, बेलपत्र,धतूरा, बेलुआ आदि चढ़ाकर शिव भक्तों ने मांगी मन्नत । मंदिरों एवं शिवालयों में लगे मेले तथा जगह-जगह भंडारे प्रसाद वितरण का आयोजन भी किया गया । सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस की व्यवस्था दिखी चाक-चौबंद । जगह-जगह पुलिस पिकेट बना कर अराजक तत्वों पर रखी गई पहली नजर तथा कांवड़ियों ने आकर के शिवालयों पर गंगाजल चढ़ाकर पूजा अर्चना कर अपने व्रत को खोला तथा शाम तक ढोल नगाड़े बैंड बाजे के साथ भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गयाll औरैया अजीतमल से राम जी पोरवाल की रिपोर्ट

Taza Khabar