औरैया से जूली इण्डियन की रिपोर्ट यूपीआजतक।
औरैया17सितम्बर24*स्वच्छ माईइंडिया स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया नेहरू युवा केंद्र पर।
युवा खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में माईइंडिया के अंतर्गत सौ सैया अस्पताल चिचोली औरैया में स्वच्छता कार्यक्रम संचालित किया गया। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी अनवर वारसी ने कहा युवाओं के उत्थान के लिए अनवरत नेहरू युवा केंद्र कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में युवाओं के उत्थान के लिए तमाम सरकारी योजनाएं आ रही हैं। उन्हें प्राथमिकता के आधार पर जोड़कर गांव स्तर से जिले स्तर तक युवाओं का विकास किया जाएगा और विकसित भारत में युवाओं की माहिती भूमिका को देखते हुए युवाओं की भूमिका रहेगी। युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे ।इस अवसर पर जिला योग प्रशिक्षक अजय राजपूत ने कहा नेहरू युवा केंद्र युवा स्थान के लिए लगातार कार्यक्रम संचालित कर रहा है। युवा लाभ लेकर अपने जीवन को धन्य बना सकते हैं। घर परिवार में सुख समृद्धि कायम कर सकते है। युवा देश का भविष्य, युवा देश का उत्थान है। उन्होंने कहा जिस ओर जवानी चलती है, उस ओर जमाना चलता है। जवान जहां होंगे वहां देश का उत्थान हुआ। युवाओं ने स्वच्छता कार्यक्रम स्वयंसेवी भावना से चलाया, इसमें प्रमुख रूप से प्रगति, प्रांशु, ज्योति ,कृष्ण मुरारी, दीक्षा, शबनम, खुशबू, शिवांगी, सुनील कुमार, जितेंद्र, दीक्षा, उन्नत सिंह, अंकित, जूली, राखी, खुशी, खुशबू, भानु प्रताप, निर्वहन सिंह, अनामिका, प्रियंका, श्रेया, विनोद कुमार, लक्ष्मी, चंद्रजीत सहित तमाम नेहरू युवा केंद्र के कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता कार्यक्रम चलाया। इस कार्यक्रम को 17 अक्टूबर से शुभारंभ कर, दो अक्टूबर गांधी जयंती तक चलाऐ जाने का संकल्प लिया गया। अस्पताल के कर्मचारियों की सराहनी भूमिका रही।
More Stories
लखनऊ22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
नई दिल्ली22नवम्बर24*यूरोप तीसरे विश्व युद्ध की तैयारी कर रहा है।*
प्रयागराज22नवम्बर24*जालौन से जुड़ी इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी खबर