औरैया17फरवरी*जन जागरण समिति औरैया द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित चौथा ज्ञापन एडीएम को सौंपा।
ककोर औरैया एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग रोके जाने की मांग को लेकर दिए जाने वाले ज्ञापन के क्रम में जन जागरण समिति औरैया द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित चौथा ज्ञापन आज जिला मुख्यालय ककोर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एम पी सिंह जी को सौंपा गया, ज्ञापन में प्रमुख रूप से एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग रोके जाने एससी एसटी एक्ट के अंतर्गत लिखाए गए फर्जी मुकदमों की जांच कराए जाने तथा फर्जी मुकदमा लिखा कर प्राप्त की गई सरकारी धनराशि की वसूली कराए जाने की मांग की गई है जन जागरण समिति के प्रदेश अध्यक्ष महेश पांडे ने बताया कि जब तक एससी एसटी एक्ट में इसका दुरुपयोग रोके जाने के लिए संशोधन नहीं हो जाता तब तक हर महीने माननीय महामहिम को संबोधित ज्ञापन दिया जाता रहेगा आज ज्ञापन देते समय श्री राम नाथ त्रिपाठी अरुण त्रिपाठी पूर्व प्रधानाचार्य गिरीश चंद श्याम बाबू शर्मा रामकृपाल दीक्षित देवेंद्र कुमार हरि गोविंद बाजपेई रामनरेश बाथम सुरेश कुमार राजपूत बरजोर सिंह यादव भानु प्रकाश निषाद दयाशंकर देवेंद्र कुमार दुबे राम नरेश पाल गंगाचरण सविता राम सिंह शिवचरण सोबरन सिंह कुशवाहा लोकतंत्र सेनानी अश्वनी दुबे देवेंद्र सिंह चौहान मनोज सिंह चौहान शिव शरण शर्मा देवेंद्र कुमार त्रिपाठी एडवोकेट सुरेश चंद्र दुबे मथुरा प्रसाद कुशवाहा प्रवीण राजपूत ब्रह्मानंद मिश्र आलोक दुबे केशव त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे
रिपोर्टर सत्य प्रकाश वाजपेई यूपीआजतक

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*