औरैया17अगस्त21*कृष्णा भोजनालय का पूर्व सांसद/विधायक ने किया उद्घाटन
नगर के अछल्दा रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के पास खुला
फफूंद (औरैया)
नगर में अच्छा भोजन करने व बैठने के लिए लोगो को दिबियापुर व औरैया जाना पड़ता था। जिसको देखते हुये पूर्व सभासद/सपा नेता पप्पू यादव ने नगर के अछल्दा रोड पर स्थित फफूंद फिलिंग स्टेशन के पास में कृष्णा भोजनालय बनवाया जिसका शुभारंभ सोमबार को पूर्व सांसद/ विधायक प्रदीप यादव ने फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह में सपा नेता उदय वीर यादव,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि धीरेंद्र दोहरे,इजहार अहमद मेव,लाला दिवाकर,सौरभ यादव,सुरेश चंद्र गुप्ता उर्फ अद्धा बाबा,प्रधान आनन्द बाबू,वसीम कुरैसी,प्रोमद कुमार पाल,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि धीरेंद्र दोहरे,प्रधान गौरव यादव,शौकत अली,टाम यादव,लल्लू ठाकुर,अन्नू अग्निहोत्री सहित सैकड़ो सपा नेता मौजूद रहे।
More Stories
रोहतास20मई25*स्वच्छ डेहरी और सुंदर डेहरी तो नाम है,लेकिन वार्ड की स्थिति नरक से भी बत्तर।
सासाराम20मई25*समधी के साथ समधन फरार 🙄 चप्पल-जूतों से हुई पिटाई
मथुरा 20 मई 25*पैदल गश्त*