औरैया15फरवरी*जिला स्तरीय युवा पड़ोस सांसद कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र भारत सरकार के तत्वाधान में सम्पन्न हुआ।
जिला स्तरीय युवा पड़ोस सांसद कार्यक्रम हुआ औरैया जनपद में जिला स्तरीय युवा पड़ोस सांसद कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र भारत सरकार के तत्वाधान में गुलाब सिंह फार्मेसी मेडिकल कॉलेज औरैया में संपन्न हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि चंद्रकांत मिश्रा भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने स्वामी विवेकानंद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया इस अवसर पर उन्होंने कहा यत्र नार्यस्तु पूज्यंते तत्र देवता रम्य ते जहां नारी का सम्मान होता है वहां देवताओं का वास होता है उस घर में सुख समृद्धि कायम होती है युवा अपने माता पिता के सानिध्य में उनका सम्मान करते हुए समाज में सराहनीय भूमिका अदा करने का कार्य करें नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं का युवा लाभ उठाएं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मोनू सेंगर ने कहा युवा देश में नया निर्माण सकारात्मक उर्जा बनाए रखते हुए कर सकते हैं युवा का उल्टा वायु जिस तरीके से वायु धीमी चलती है उसका धीमा असर होता है तेज चलने पर तेज असर होगा इसी तरीके से युवा तेज गति से कार्य करे उसका तेज गति से उत्थान होगा धीमी गति से कार्य करेंगे धीमी गति होगा इसलिए युवा अपनी पूर्ण ऊर्जा लगाकर देश के उत्थान के लिए कार्य करें अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्राचार्य आशीष पोरवाल ने कहा शिक्षा कि बिना विकास संभव नहीं है शिक्षा सभी के लिए अनिवार्य है बिना शिक्षा के इंसान पशु के समान होता है शिक्षित व्यक्ति अपना और स्वयं दूसरों का भला कर सकता कार्यक्रम के आयोजक जिला युवा अधिकारी अनवर वारसी ने कहा युवाओं के ऊपर देश की जिम्मेवारी है युवा पाश्चात्य सभ्यता को त्याग कर भारतीय सभ्यता में जीना सीखें तभी उसका विकास संभव है युवा अधिकारी ने कहा हमारा विभाग युवाओं के उत्थान के लिए हमेशा तत्पर है देश और प्रदेश स्तर से आने वाली योजनाओं से युवाओं को लाभ दिलाया जाता है इस अवसर पर युवा अधिकारी ने एनवाईवी ब्लॉक स्तरीय स्वयंसेवकों को खेलकूद किट वितरित करअतिथियों का शील्ड देकर सम्मानित किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से सक्षम सिंह एडवोकेट योगाचार्य अजय राजपूत संजीव कुमार लेखाकार सर्वेश बाथम जीपी त्रिवेदी शिवपूजन गौरव कठेरिया प्रतिभा कठेरिया राधा मयंक प्रिया अनामिका आदर्श ललित विनय यादव गिरिराज महेंद्र कुमार आयुष सक्सेना आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम बस लाइव कुटुंबकम के आधार पर जी टू अभ्युदय भारत अटल मिशन के अंतर्गत कार्यक्रम संचालित किया गया कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने भाग लिया कार्यक्रम का सफल संचालन सक्षम सक्षम सिंगर एडवोकेट संवेदना ग्रुप ने किया

More Stories
नई दिल्ली28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश और राज्यों से कुछ महत्वपूर्ण खबरें
लखीमपुर खीरी28अक्टूबर25*मतदाता सूची का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण शुरू
कानपुर देहात28अक्टूबर25*पीएम यसस्वी छात्रवृत्ति योजना हेतु आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई —