औरैया15नवम्बर*निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन*
*30 मरीजो को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए कानपुर गये*
*फफूंद,औरैया।* नगर में खैराबाद नेत्र चिकित्सा के डॉक्टरों के तत्वाधान में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन नगर के सुमन वाटिका गेस्ट हाउस प्रांगण में किया गया। इस शिविर में 183 मरीजों ने अपनी आंखों की जांच कराई। जिसमे 34 मरीजों को जांच के पश्चात मोतियाबिंद पाया गया। जिन मरीजों को मोतियाबिंद पाया गया। उन्हें कानपुर में स्थित हॉस्पिटल में ले जाकर निशुल्क ऑपरेशन कराया जायेगा। कार्यक्रम आयोजक प्रबल शर्मा ने बताया कि आंखों को शरीर का अभिन्न व अति महत्वपूर्ण अंग बताते हुए कहा कि आंखों का विशेष ध्यान रखें तथा समय समय पर विशेषज्ञ डॉक्टर से जांच कराते रहें। क्योंकि आंखों के बिना जीना दूभर हो जाता है। इस मौके पर डॉ0 साधना कुशवाहा, डॉ0 सोनिया शर्मा, डॉ0 आशीष शर्मा, तेज प्रताप, सौरभ ने मरीजो की जांच पड़ताल की तथा उन्हें निशुल्क दवा वितरण किया। कार्यक्रम का आयोजन विनोद प्रकाश पोरवाल, प्रबल शर्मा,शुकांत मिश्रा,राम जी मिश्रा,शशांक मिश्रा,आशीष पोरवाल,सौरभ यादव ने कराया।
More Stories
अयोध्या26दिसम्बर24*रन फॉर प्रतियोगिता में सौरभ सिंह यादव को मिला प्रथम स्थान
अयोध्या26दिसम्बर24*नगर पंचायत माँ कामाख्या बिजली पासी के मूर्ति का किया गया अनावरण
मिर्जापुर:26 दिसम्बर 24 *जीएसटी पंजीयन जागरूकता अभियान*