June 17, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया12जनवरी*एक विकलांग का खोखा हटवाने में प्रशासन ने दिखाया अपना बाहुबल

औरैया12जनवरी*एक विकलांग का खोखा हटवाने में प्रशासन ने दिखाया अपना बाहुबल

औरैया12जनवरी*एक विकलांग का खोखा हटवाने में प्रशासन ने दिखाया अपना बाहुबल

आज प्रशासन ने तहसील कॉर्नर पर  एक विकलांग व्यक्ति शुक्ला का खोखा हटाने में औरैया प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत दिखाई जिसमे खोखा हटवाने के उद्देश्य से प्रशासन ने उस विकलांग व्यक्ति को घसीटते हुए बाहर किया साथ ही उस विकलांग ब्यक्ति की औरत को भी महिला पुलिस ने घसीट कर बाहर कर खोखे को हटाया।

प्रशासन ने एक खोखे को हटवाने में जितनी दिलचस्पी दिखाई है मेरा कहना और प्रशासन से अनुरोध है कि सुभाष चौक पर इटावा रोड, कानपुर रोड, दिबियापुर रोड हो या फिर जालौन रोड ठिलियो व ऑटो रिक्सो की बजह से आये दिन जाम लगा रहताहै,वही दिलचस्पी इस अतिक्रमण को हटाने में भी दिखाए।

मैं ये भलीभाँति जनता हूँ कि प्रशासन के अंदर इतनी ताकत या क्षमता नही है कि रोड पर दोनों तरफ लगने वाली ठिलियो व सुभाष चौक पर चारो ओर जैम लगाने वाले ऑटो रिक्सा द्वारा होने वाले अतिक्रमण को हटाकर दिखाए तबतो मैं आपको सही समझूँगा बरना एक विकलांग का खोखा हटवाने वालो को मैं एक नामर्द ही समझूँगा।

औरैया से कमल गुप्ता एडिटर इन चीफ युपीआजतक

 

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.