January 15, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया09अप्रैल*यदि बस स्टैण्ड तक नहीं आयीं रोडवेज बसें तो होगा आन्दोलन*

औरैया09अप्रैल*यदि बस स्टैण्ड तक नहीं आयीं रोडवेज बसें तो होगा आन्दोलन*

औरैया09अप्रैल*यदि बस स्टैण्ड तक नहीं आयीं रोडवेज बसें तो होगा आन्दोलन*

*सवारियों को बीच में उतारकर हाईवे से ही निकल जाती है बसें, छात्र हित संगठन ने समस्या के निराकरण के लिए एक सप्ताह का समय दिया*

*औरैया।* रोडवेज की बसें शहर के अंदर डिपो/बस स्टैण्ड तक आये बिना ही सवारियों को दयालपुर चौराहा व खानपुर दौराहे पर उतारकर हाईवे से ही इटावा निकल जाने पर शहरवासियों का आक्रोश अब घरातलीय स्वरूप ले चुका है। बीते कुछ दिनों से छात्र हित संगठन लगातार हाइवे से ही गुजर जाने वाली बसों को शहर के अंदर बस स्टैण्ड तक आने की मांग को लेकर प्रयास कर रहा था। आज शनिवार को संगठन के छात्रों ने एआरएम आर. एस. चौधरी को रोडवेज बसों के अंदर स्टैण्ड तक आने की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा। संगठन के अध्यक्ष गौरव मिश्रा ने कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर इस समस्या का कोई निस्तारण नहीं किया गया तो मजबूरन छात्र हित संगठन आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान अनिकेत शुक्ला, अनुज पाठक, शिव राठौर, अक्षत द्विवेदी, रीशू दुबे, आकांशू दुबे, अश्वनी तिवारी, अंशुल सिंह, वैभव बाजपेई, नमन गहोई, अमन, रिषभ सहित दो दर्जन से अधिक छात्र मौजूद रहे।