July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया08सितम्बर*श्री गणेश सेवा समिति के द्वारा आयोजित जागरण झांकी का आयोजन हुआ*

औरैया08सितम्बर*श्री गणेश सेवा समिति के द्वारा आयोजित जागरण झांकी का आयोजन हुआ*

औरैया08सितम्बर*श्री गणेश सेवा समिति के द्वारा आयोजित जागरण झांकी का आयोजन हुआ*

*फफूंँद,औरैया।* श्री गणेश सेवा समिति के तत्वाधान में फफूंद नगर के मोहल्ला होमगंज में गल्ला मण्डी में विशाल जागरण झांकी का आयोजन किया गया। जिसमें पूरी रात्रि सुंदर सुंदर झाँकियाँ देख भक्त झूमते रहे।बुधवार की रात्रि को फफूंँद नगर के होमगंज मोहल्ला में स्थित गल्ला मण्डी में श्री गणेश सेवा समिति के द्वारा आयोजित जागरण झांकी का आयोजन किया गया। गौरव गोस्वामी एटा से आये जागरण मंडली के कलाकारों ने अपने भक्ति गीतों व आकर्षक झांकी प्रस्तुत कर सबको झूमने पर विवश कर दिया। कलाकारों के द्वारा मां काली,कृष्ण राधा और शिव-पार्वती, सुदामा-कृष्ण, शिव तांडव, हनुमानजी की झांकी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के मुख्य रूप से हरीशचंद्र वर्मा,भरतलाल स्वर्णकार, रामजी दुबे, अनुपम वर्मा, रामजी सोनी, आशीष पोरवाल, श्यामू गुप्ता, आनन्द कुमार गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, उमेश अवस्थी, नवीन तिवारी, मुकेश वर्मा, श्यामजी वर्मा, प्रबल शर्मा का सहियोग रहा।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.