औरैया07जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर औरैया की प्रमुख खबरें
[07/01, 5:03 am] +91 96283 30454: *बाइक कार से टकराई एक गंभीर घायल*
*बाइक सवारों के पास एक लाइसेंसी बंदूक भी मिली*
कलमकार
*फफूँद,औरैया।* रविवार की शाम क्षेत्र के गाँव शेरपुर सरैया मे एक बाइक सवार ने कार मे टक्कर मार दी जिससे बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पीछे बैठे व्यक्ति भी चोटिल हो गयें। एक युवक के पास पिता की लाइसेंसी बंदूक भी थी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा और बंदूक अपने कब्जे मे लेकर पिता और उसके पुत्र के विरुद्ध कार्यवाही की है।
रविवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि औरैया रोड़ पर गाँव शेरपुर सरैया के पास एक कार और बाइक मे आमने-सामने टक्कर हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा तो धीरेन्द्र शुक्ला निवासी नरायनपुर थाना कोतवाली औरैया कार के पास खड़ा था व हिमांशु पुत्र गंभीर सिंह निवासी लोहई टिकरी थाना सिरसा कलार जनपद जालौन व रमेश यादव पुत्र हाकिम सिंह निवासी गाँव भीखेपुर थाना अछल्दा घटना स्थल पर थे तथा बाइक चालक अभिमन्यु पुत्र कप्तान सिंह निवासी गाँव भीखेपुर थाना अछल्दा को गंभीर हालत मे जिला अस्पताल भेजा गया l घटना स्थल पर एक डबल बैरल बंदूक भी पड़ी मिली, बाइक चालक के साथियों ने बताया कि अभिमन्यु के साथ रिश्तेदारी में जा रहे थे। वह अपने पिता कप्तान सिंह की लाइसेंसी बंदूक लिए था। पुलिस ने लाइसेंस धारक पिता और उसके पुत्र पर अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी हैं।
[07/01, 5:04 am] +91 96283 30454: *दुष्कर्म में वांछित तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार*
कलमकार
*अजीतमल,औरैया।* अयाना पुलिस द्वारा दुष्कर्म की घटना के वांछित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया। विशाल कुमार पुत्र अजयपाल निवासी भासोन द्वारा थाना अयाना पर तहरीर दी गयी कि दिनांक 04 जनवरी 2025 की रात्रि 10 बजे उनकी बहन उम्र लगभग 18 वर्ष को राम पूजन, प्रदीप सिंह व अंकु सभी ने बारी-बारी से मेरी बहन के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है। तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर तीन नामजद के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर राम पूजन पुत्र बादाम सिंह, प्रदीप सिंह पुत्र पर्वत सिंह, अंकुर पुत्र भूरे सिंह जाति उपरोक्त गुर्जर निवासी ग्राम भासोन को रहटोली से 7: 40 बजे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया।
[07/01, 5:05 am] +91 96283 30454: *सर्दी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए गोवंशों को सर्दी से बचाव हेतु करें आवश्यक व्यवस्थाएं*
*गौ संरक्षण केंद्र में साफ-सफाई को रखा जाए बेहतर*
कलमकार राम प्रकाश शर्मा
*औरैया।* आज सोमवार 06 जनवरी को जिलाधिकारी डॉ0 इंद्रमणि त्रिपाठी ने ग्राम पंचायत सौथरा स्थित अस्थाई गोवश आश्रय स्थल (गौशाला) का निरीक्षण करते हुए गोवंशों को दिए जाने वाले चारा, दाना, पानी का निरीक्षण किया और साफ सफाई बनाए रखने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ठंड से बचने के लिए गौवंश के लिए बोरा व त्रिपाल से चारों तरफ से ढकी रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हरा चारा दिए जाने के लिए चारागाह की भूमि को चिन्हित कर जई, वरसीम आदि की बुवाई की जाए जिससे गोवंशों को भूसे के साथ-साथ हरा चारा भी मिल सके। उन्होंने गौशाला की चाहरदीवार बनाए जाने तथा नर गोवंश व मादा गोवंश अलग-अलग रखने की व्यवस्था करने को भी कहा। . उन्होंने कहा कि चाहरदीवार बन जाने से जो गोवंश गौशाला से बाहर निकल जाते हैं ऐसी समस्या चाहरदीवार बनने से समाप्त हो जाएगी। उक्त के पूर्व जिलाधिकारी ने बमुरीपुर में पहुंचकर निर्माणाधीन गौशाला का औचक निरीक्षण किया और निर्माण कार्य की गुणवत्ता का जायजा लिया इस दौरान उन्होंने संबंधितों को कार्य में तेजी लाने और उसे गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा गौशाला के मुख्य मार्ग पर हो रही इंटरलॉकिंग में मानक व गुणवत्तापूर्ण कार्य न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित को कार्य रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य को सतप्रतिशत मानक व गुणवत्ता के अनुरूप करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही/अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर डॉ० भानु प्रताप सिंह विश्वकर्मा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, डॉ० भगवान सिंह उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, डॉ० हृदय कुमार पशु चिकित्साधिकारी, विकासखंड सहार, ग्राम प्रधान सगुना देवी/ पति बीटू राजावत सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहें।
[07/01, 5:08 am] +91 96283 30454: *सिक्खों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह का प्रकाश पर्व भारी धूमधाम से मना*
*गुरुद्वारे में मची रही धूम, वाहो वाहो गोविंद सिंह आए गुरु चेला*
*पिछले एक सप्ताह से नगर में संकीर्तन करते हुए निकली जा रही थी प्रभात फेरी*
कलमकार राम प्रकाश शर्मा
*औरैया।* सिक्खों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह का प्रकाश पर्व औरैया शहर के महावीर गंज स्थित गुरुद्वारे में भारी श्रद्धा से धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ पर सुबह नगर में संकीर्तन के साथ प्रभात फेरी निकाली गई। बाद में गुरुद्वारा में गुरु ग्रंथ साहिब का सहज पाठ व संकेतन के साथ गुरु वाणी सुनाई गई। तत्पश्चात आयोजित लंगर में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद छका। .सिखों के गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश उत्सव पर सोमवार को औरैया शहर के गुरुद्वारा में भव्य समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम के शुभारंभ पर सुबह नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में आकर्षक ढंग से फूलों से सजी गुरु महाराज की सवारी और उसके पीछे सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुषों की बैंड-बाजों व ढोलक की थाप पर संकीर्तन करते हुए भीड़ चल रही थी। गुरुद्वारा को भी फूलों और विद्युत की आकर्षक झालरों से सजाया गया था। इस मौके पर गुरुद्वारे पर आयोजित लंगर में श्रद्धालुओं ने जमकर प्रसाद छका। सायं काल संकीर्तन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें सरदार दीप सिंह व सरदार भूपेंद्र सिंह ने गुरु वाणी सुनाने के साथ संकीर्तन किया। इस मौके पर बच्चों के कवि दरबार का भी आयोजन हुआ जिसमें प्रतिभाग करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। बच्चों द्वारा आतिशबाजी भी चलाई गई। सरदार दीप सिंह ने कहा की गुरु गोविंद सिंह एक महान कवि भी थे उनके दरबार में उच्च कोटि के 52 कवि थे। जब मुगलों ने हिंदू समाज पर अत्याचार किए और उनकी बहू बेटियों को उठाकर ले जाने लगे तो गुरु गोविंद सिंह ने औरंगजेब को भेज अपने संदेश में कहा कि”भाई काहू को देत नहि ना भय मानत आन”अर्थात हमारी तरफ से किसी को भयभीत नहीं किया जाएगा और यदि मुगल सैनिकों ने हमारी बहू बेटियों पर अत्याचार किया तो छोड़ेंगे नहीं। गुरुद्वारा के कार्यक्रम आयोजन समिति के पदाधिकारी ने सभी अतिथियों व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जगदीश सिंह चंपी,मनजीत सिंह राजू जौहरी, मंगी बाबू महेंद्र सिंह, सुच्चे बाबू,पविभ बाबू, अमरजीत सिंह, रेशू, सोनू आदि का इस कार्यक्रम में विशेष योगदान रहा।
[07/01, 5:09 am] +91 96283 30454: *11जनवरी को वर्ष गांठ मनाने के लिए दिया आमंत्रण पत्र*
कलमकार
*अछल्दा,औरैया।* कस्वा में 11 जनवरी को राम लला की मूर्ति की प्रथम वर्ष गांठ पर कस्बा के हरीगंज बाजार तिराहा स्थित हनुमान मंदिर में विशेष धार्मिक कार्यक्रम के लिए विशाल शोभायात्रा आकर्षक झांकियों के साथ निकाली जाने के लिए सोमवार को पीला आमंत्रण पत्र देते हुए ऐतिहासिक रूप देने की अपील की गई।
उपरोक्त हुए कार्यक्रम में श्रीराम जन्मभूमि आयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्ष गांठ पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाने की तैयारियां जोरदारी से चल रही कस्बे के प्रमुख स्थानों पर होडिंग लगाए गयें। शोभायात्रा सुबह हनुमान मंदिर से हरीगंज तिराहे से 10 बजे शुरू होगी जो ब्लाक रोड होते हुए ब्लाक चौराहा, फफुंद रॉड, सराय बाजार, नहर बाजार, नेविलगंज नदी से वापस स्टेशन रोड होती हुई मंदिर पर समापन होगा। इसके आमंत्रण का पीला कार्ड जय श्रीराम के नारों के बीच अखिलेश शर्मा अपने सहयोगी के साथ घर- घर बड़ी संख्या में लोगो को आमंत्रण देते हुए चल रहे थे।
[07/01, 5:09 am] +91 96283 30454: *देर से खुली क्रासिंग पर लगा जाम,वाहन सवार घण्टो जूझे*
कलमकार
*अछल्दा,औरैया।* दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर ट्रेनों का अधिक दवाव के चलते अति व्यस्त मार्ग होने से क्रासिंग13-बी रेलवे फाटक पर सोमवार को जाम से जूझना पड़ा घण्टो लगे जाम से वाहन सवार को धीरे -धीरे निकलना पड़ा।
दोपहर 3 बजे से 1घन्टे 4 बजे तक कस्बा स्थित 13 -बी फाटक फफूंद-बिधूना मार्ग पर जाम लगा। जाम लगने का मुख्य कारण समय से फाटक न खुलने से वाहन की कतार दोनो तरफ लग जाती है जिससे लंबा जाम लग जाता है। शाम को फाटक खुलते ही जाम लग गया। क्रासिंग बंद नही हो सकी समय ट्रेंन आने के चलते कड़ी मशक्कत के बाद सिविल पुलिस ने फाटक बंद कराया।
[07/01, 5:10 am] +91 96283 30454: *दुकान में लगी आग,मचा हड़कंप*
*- बन्द दुकान के फ्रीज में लगी आग से सामान जलकर हुआ राख*
कलमकार
*अछल्दा,औरैया।* कस्वा के हरीगंज बाजार में आदर्श इंटर कालेज की बनी सरकारी दुकान में एक बंद होटल के अंदर रखी फ्रीज में आग लग गई। आग लगने से आस-आस के दुकानदारों में हडकम्प मच गया। दुकानदार में आग का धुंआ देखा तो थानां पुलिस को सूचना दी जेसीबी की मदद से शटर तोड़कर आग की लपटों पर काबू पा लिया। तब राहत की सांस ली।
सोमवार को आदर्श इंटर कालेज की 37 नंबर दुकान किराए पर लिए हुए लाली चतुर्वेदी पत्नी मनोज चतुर्वेदी जो की दुकान होटल चलाती है । 15 दिन से कानपुर अपने घर घूमने गए हुई है । सुबह 9 दुकान के अंदर रखे फ्रिज में शार्ट सर्किट से फ्रिज में आग लग गई आग लगने धुंआ बाहर आने पर दुकान दारों ने आग लगने की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुची पुलिस ने जेसीबी की मदद बन्द शटर को तोड़कर कर दुकानदारों की मदद से आग पर काबू पा लिया। अगर समय पर जानकारी नहीं होती तो शॉर्ट सर्किट से बड़ा हादसा होने की आशंका थी दुकान में रखा काफी सामान जल गया।
[07/01, 5:11 am] +91 96283 30454: *फसल की रखवाली करने गए किसान का मिला शव, हत्या का आरोप*
*घर न पहुंचने पर खोजबीन के दौरान मिला शव*
कलमकार
*अजीतमल,औरैया।* अयाना थाना क्षेत्र के मई जगतपुर में सोमवार सुबह एक किसान का शव संदिग्ध हालत में नीम के पेड़ के नीचे पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस को छानबीन के दौरान खेत में खड़ी सरसों की फसल टूटी मिली, पास में ही उनका मफलर पड़ा मिला। परिजन ने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है।
मई जगतपुर निवासी सहदेव सिंह उर्फ पप्पू 52 खेती किसानी कर गुजर बसर करते थे। भाई धर्मेंद्र व सिद्दन सिंह ने बताया कि भाई निसंतान थे। रविवार रात नौ बजे वह अन्ना मवेशियों से फसल की रखवाली करने के लिए खेतों पर गए थे। सोमवार सुबह पांच बजे तक जब वह घर नहीं पहुंचे तो परिजन ने उनकी खोजबीन शुरू की। भतीजे शिवम को उनका शव खेत पर बने मचान से 500 मीटर दूर बदन सिंह के खेत की मैड़ पर खड़े नीम के पेड़ के नीचे पड़ा मिला। परिजन शव को घर ले गए और पुलिस को सूचना दी। अनहोनी पर पत्नी गुड्डी देवी व परिजन रोने लगे। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी विनोद कुमार ने टीम की मदद से घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए। छानबीन में पुलिस को मृतक के गले में नाखून, रस्सी या कपड़े से रगड़ने के निशान मिले। साथ ही शरीर के अन्य हिस्सों में भी खरोंचें मिलीं हैं। परिजन ने हत्या का आरोप लगाया है। सीओ भरत पासवान ने बताया कि मामला संदिग्ध है। शव का पोस्टमार्टम पैनल से करवाकर वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
[07/01, 5:12 am] +91 96283 30454: *प्लास्टिक दाना भरा कंटेनर पीछे बैक करते समय खड्ड में उतरा*
*पाता पेट्रोकेमिकल लिमिटेड से प्लास्टिक दाना लेकर दिल्ली के लिए निकला था कंटेनर*
कलमकार
*फफूंद,औरैया।* सोमवार को प्लास्टिक दाना भरा कंटेनर पीछे बैक करते समय खड्ड में उतरा बाल बाल बचा कंटेनर ड्राइवर। बताया जाता है कि यदि कंटेनर पलट जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। कंटेनर को जेसीबी मशीन द्वारा बाहर निकल गया।
जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह कंटेनर चालक जयदीप ने बताया सोमवार को पाता पेट्रोकेमिकल लिमिटेड से कंटेनर में प्लास्टिक दाना लेकर दिल्ली के लिए निकला था। तभी फफूंद तिराहा से मुरादगंज रोड से होते हुए जाना था। रास्ता भूल जाने से औरैया रोड पर जाने लगा तभी पेट्रोल पंप के आगे कंटेनर चालक जयदीप ने किसी से जानकारी की हमकों मुरादगंज रोड पकड़ना है। तभी अनजान व्यक्ति ने चालक से कहा आप गलती से औरैया रोड पर निकल आए हो आप कंटेनर बैक करते हुए मुरादगंज तिराहे से घूम जाना। जैसे ही कंटेनर चालक जयदीप कंटेनर बैक करने लगा तभी रोड के किनारे खड्ड में प्लास्टिक दाना भरा कंटेनर उतर गया। गलीमत रही कि कंटेनर पलटने से बच गया। चालक सुरक्षित है। तथा जेसीबी की मदद से अपना कंटेनर खड्ड से निकलवाने में व्यस्त था। वाहन चालकों को कंटेनर की बजह से काफी दिक्कत उठानी पड़ी तथा एक किलोमीटर मुरादगंज तिराहे से घूम कर विपरीत दिशा में होकर जाना पड़ा खबर लिखे जाने तक कंटेनर खड्ड से नहीं निकल पाया था।
[07/01, 5:13 am] +91 96283 30454: *ऑनलाइन व्यापार के विरोध में मिश्रा गुट के व्यापारियों ने सांसद को सौंपा ज्ञापन*
कलमकार राम प्रकाश शर्मा
*औरैया।* उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल (मिश्रा गुट) के जिला अध्यक्ष एवं संगठन के पदाधिकारीगण व्यापारियों की समस्याओं को लेकर समय-समय पर न्याय दिलाने के लिए उनकी आवाज बुलंद करता रहता है। इसी क्रम में आज सोमवार को पूर्वाह्न उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल औरैया के नेतृत्व में माननीय सांसद इटावा जितेंद्र दोहरे को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से जिला अध्यक्ष राजेश बाजपेई बबलू ने बताया कि जिस प्रकार ऑनलाइन व्यापार की नीतियां छोटे व्यापारियों को प्रभावित कर रही हैं। इस पर अंकुश लगाने की जरूरत है। इसके संबंध में माननीय प्रधानमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन दिया जा रहा है। . उद्योग व्यापार मंडल (मिश्रागुट) के जिला अध्यक्ष राजेश उर्फ बबलू बाजपेई के नेतृत्व में आज सोमवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे संगठन के पदाधिकारियों ने देश के प्रधानमंत्री को संबोधित सांसद जितेंद्र दोहरे को ऑनलाइन व्यापार के विरोध में 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सोंपा है। सांसद जितेंद्र दोहरे ने आश्वासन दिया कि वह अपने माध्यम से ज्ञापन को माननीय प्रधानमंत्री जी तक पहुंचाएंगे एवं व्यापारियों की बात सदन में रखेंगे। इस मौके पर जिला अध्यक्ष राजेश बाजपेई बबलू, गल्ला मंडी अध्यक्ष शिवाकांत पाठक, रवि शंकर शुक्ला, रामकुमार बिश्नोई, हरी सब्जी मंडी अध्यक्ष संजय शुक्ला, नगर अध्यक्ष सतीश वर्मा, अमर बिश्नोई, कृपाल सिंह, माधव तिवारी , गल्ला मंडी महामंत्री जमाली सिंह, सुरेंद्र यादव ज्योति मेडिकल, भानु राजपूत, दीपक अग्रवाल,राजेश पोरवाल, चंद्र प्रकाश, राजीव कुमार, समरान नसीब, मयंक शुक्ला एडवोकेट, रानू पांडे, रमाकांत मिश्रा, अमित पोरवाल मोबाइल,अवधेश तिवारी, प्रखर शुक्ला, दीपक पुरवार, वेद प्रकाश राठौड़,अनिल शुक्ला,आशुतोष अवस्थी, नूर मोहम्मद, परवेज, जीशान, अरविंद सिंह, हेमचंद कुशवाहा, राजेश गुप्ता, राजीव कुमार, कुलदीप राठौर, विवेक तिवारी , संजू राठौड़ राममिलन आढ़ती सहित एक सैकड़ा से अधिक व्यापारी मौजूद रहें।
[07/01, 5:14 am] +91 96283 30454: *कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड पर ट्रैक्टर की टक्कर से युवक गंभीर घायल,रेफर*
कलमकार
*औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड राही होटल के समीप सोमवार की शाम ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार युवक रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे निजी साधन से स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। दुर्घटना की सूचना घायल के परिजनों को दी गई। अस्पताल से चिकित्सकों ने पैर में फैक्चर होने के कारण युवक को बाहर रेफर कर दिया। .सोमवार की शाम करीब 4:30 बजे राज 16 वर्ष पुत्र अतुल कुमार निवासी ग्राम मानपुर थाना अयाना जनपद औरैया मोटरसाइकिल द्वारा सोमवार की शाम करीब 4:30 बजे औरैया की ओर से बाइक द्वारा अपने गांव जा रहा था। जब वह क्षेत्र के हाई-वे रोड राही होटल के समीप बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर चढ़ रहा था। उसी समय ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। जिससे वह बाइक समेत रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को निजी साधन से स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। बायें पैर में फैक्चर व सिर में गंभीर चोटें होने के कारण चिकित्सकों ने गंभीर हालत में बाहर रेफर कर दिया। दुर्घटना की सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंच गये थें।
More Stories
छतरपुर14मार्च25*सिटी कोतवाली इंस्पेक्टर ने अपनी सरकारी पिस्टल से की गोली मारकर हत्या।
दिल्ली14मार्च25*सीलमपुर के लोगों ने होली और जुमा का हउव्वा खड़ा करने वालों की मुँह पर थूक दिया है।
लखनऊ14मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….