January 24, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया06फरवरी*दो लाख की नकदी सहित लाखों के जेवरात चोरों ने पार किये*

औरैया06फरवरी*दो लाख की नकदी सहित लाखों के जेवरात चोरों ने पार किये*

औरैया06फरवरी*दो लाख की नकदी सहित लाखों के जेवरात चोरों ने पार किये*

*घनी आबादी में चोरी होने से नगर में फैली दहशत*

फफूंद । औरैया।

नगर की घनी आबादी में स्थित एक घर में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर अलमारी मे रखी दो लाख की नकदी और लाखों का जेवर चोरी कर दहशत फैला दी।सूचना पर पहुंचे अजीतमल सीओ भरत पासवान और थाना अध्यक्ष ने घटना की जांच की।और मोहल्ले के ही एक घर में लगे सी सी टी वी कैमरे के फुटेज निकलवाए जिसमे एक युवक घर में घुसने के एक घंटे बाद निकलता दिखाई दिया है।फुटेज के आधार पर पुलिस युवक की तलाश कर रही है।

नगर के मोहल्ला महाजनान निवासी राकेश कुमार चूड़ी के व्यापारी हैं।उन्हे प्रधानमंत्री आवास मिला है जिसका निर्माण कार्य चलने की वजह से घर खुला हुआ है।रविवार की रात वह परिवार के साथ खाना खाकर घर के बाहरी बरामदे में सो गए और उनके बच्चे घर के अंदरूनी कमरे में सो गए।रात किसी वक्त चोर घर में घुस गया और अंदर के कमरे में रखी अलमारी को खोलकर उसमें रखी दो लाख की नकदी,झुमकी,पांच अंगूठी,एक जंजीर चोरी कर ली।सुबह जागने पर कमरे में सामान फैला देख घटना का पता चला।चोरी की जानकारी पर नगर में दहशत फैल गई सूचना पर पहुंचे सीओ अजीतमल भरत पासवान, एस.ओ. पंकज मिश्रा ने घटना की जांच की और मोहल्ले के ही एक घर में लगे सी सी टी वी कैमरे के फुटेज निकलवाए।फुटेज में एक युवक राकेश के घर में घुसने के एक घंटे बाद निकलता दिखाई दिया जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है थाना अध्यक्ष ने बताया की फुटेज में दिख रहे युवक की तलाश की जा रही है जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

Taza Khabar