औरैया06दिसम्बर*अन्तर महाविद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता मैं जनता महाविद्यालय अजीतमल औरैया ने जीते तीन कांस्य तथा छः रजत पदक कुल 9 पदक जीते*
अजीतमल औरैया।सी.एस.जे.एम विश्वविद्यालय (कैंपस)की अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष छात्रा गार्गी गुर्जर ने 10000 मीटर दौड़ में रजत पदक, बीए प्रथम वर्ष आकांक्षा ने 800 मीटर में रजत 1500 में कांस्य तथा कुमरी वर्षा ने 20000 मीटर वॉक मे रजत पदक जीता, कुमारी बंदना बीए प्रथम वर्ष में त्रिकूद में रजत, ऊंची कूद में रजत, लम्बी कूद में रजत पदक जीता, वही बीए प्रथम वर्ष छात्र टिंकू ने 100 मीटर में रजत और 400 कांस्य पदक जीता, कुल 9 पदक प्राप्त किए खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर प्राचार्य डाक्टर अरविंद कुमार शर्मा, उप प्राचार्य उपेंद्र कुमार त्रिपाठी और योगेष दीक्षित आदि ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक शिक्षा तथा खेलों पर भी ध्यान देना चाहिए, क्रीडाधीक्षक देवेंद्र खोखर, रत्ना गौर , और कोच सत्यपाल गुर्जर ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की , एवं सभी खिलाड़ियों को जीत पर बधाई दी।

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*