July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया06जुलाई*वृक्षारोपण जन आंदोलन के तहत पंचायतों में नही पहुंचे सचिव*

औरैया06जुलाई*वृक्षारोपण जन आंदोलन के तहत पंचायतों में नही पहुंचे सचिव*

औरैया06जुलाई*वृक्षारोपण जन आंदोलन के तहत पंचायतों में नही पहुंचे सचिव*

*सरकार की मंशा को पलीते लगा रहे ग्राम पंचायत सचिव*

*पंचायतों में प्रधानों की उपस्थिति में रोपे गये पौधे*

*पंचायत सचिव की उपस्थिति न होने से पौधरोपण में आयी कमी*

*फफूंँद,औरैया।* मंगलवार को आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर वृक्षारोपण जन आंदोलन के तहत जनपद के 470 ग्राम पंचायतों व 6 नगर पंचायतों सहित एक नगर पालिका में आज किया गया वृक्षारोपण।जहाँ नगर पंचायतों व ग्राम पंचायतों में पौधे रोपे गये।
विकासखण्ड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत उसरारी तथा कोठीपुर में भी ग्राम प्रधान संत कुमार नायक, अमरीश पाण्डेय की उपस्थिति में विद्यालयों व सार्वजनिक स्थानों पर पौधे रोपे गये, जबकि ग्राम पंचायत सचिव रविन्द्र दुबे पंचायतों में उपस्थित नहीं हुए। ग्राम पंचायत कोठीपुर के प्रधान अमरीश पांडेय ने बताया कि पंचायत में दो हजार दो सौ पौधे रोपे जाने थे, लेकिन पंचायत सचिव रविन्द्र दुबे की उपस्थिति न होने से पंचायत में सिर्फ पांच सौ पौधे ही रोपे गये ,और दोपहर 12 बजे तक पंचायत सचिव रविन्द्र दुबे पंचायत में नहीं पहुंचे थे।ग्राम पंचायत सचिव रविन्द्र दुबे का कहना है कि वह कोठीपुर व उसरारी पंचायत गये थे और पौधा रोपण किया था।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.