औरैया05जनवरी24*बाबूजी ने समाज का गौरव बढ़ाया – उत्तम सिंह
फफूंद/औरैया ओम कैलाश राजपूत
– रविवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राजस्थान और हिमांचल प्रदेश के राज्यपाल रहे बाबू जी कल्याण सिंह का जन्मोत्सव कार्यक्रम जनपद के चांवरपुर स्थित प्रकाश उत्सव गार्डन में आयोजित किया गया। इस मौके पर समाजिक एवं संभ्रांत व्यक्तियों राजनीतिक दलों के विभिन्न वरिष्ठ व्यक्तियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान जिला महामंत्री पिछड़ावर्ग भाजपा उत्तम सिंह राजपूत ने अपने संबोधन में कहा कि आज हम सभी एक गौरवशाली एतिहासिक दिवस को बाबूजी के जन्मोत्सव कार्यक्रम को आयोजित कर रहे हैं। बाबू जी समाज के गौरव थे। वे हिन्दू ह्रदय सम्राट, भारतीय राजनीति में दृढ़ता, पारदर्शिता पर आधारित एक जननेता थे। भगवान श्री राम के परम भक्त थे बाबू जी। उन्होने भगवान श्री राम के लिए अपनी कुर्सी त्याग दी। उनका राजनीतिक जीवन संघर्षों से भरा रहा। बाबू जी ने लोधी समाज का गौरव बढ़ाया।इस मौके पर आसाराम राजपूत, शिवेंद्र राजपूत, अरविंद राजपूत, मिथलेश राजपूत, निर्मल राजपूत, रामनरायण, मनीष राजपूत,महावीर राजपूत,शरद राजपूत, रामनरेश दीक्षितआदि लोग मौजूद रहे।

More Stories
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..