April 25, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया04जुलाई*स्कूल रेडिनेस व निपुण भारत कार्यक्रम को परखा-

औरैया04जुलाई*स्कूल रेडिनेस व निपुण भारत कार्यक्रम को परखा-

औरैया04जुलाई*स्कूल रेडिनेस व निपुण भारत कार्यक्रम को परखा-

डायट प्रवक्ता ने परिषदीय स्कूलों में किया सहयोगात्मक पर्यवेक्षण

फफूंद(औरैया)मिशन प्रेरणा के तहत डायट प्रवक्ता द्वारा तमाम स्कूलों में सहयोगात्मक पर्यवेक्षण किया गया।इस दौरान उन्होंने स्कूल में नामांकन, छात्र उपस्थिति व रेडिनेस कार्यक्रम सहित तमाम जानकारियां कीं।बच्चों से प्रश्न पूछे, खेल गतिविधि कराते हुए हंसी मजाक किया व उनको चॉकलेट व टाफियां दीं।

डायट प्रवक्ता विजय कुमार राजपूत प्राइमरी स्कूल बढुआ पहुँचे।विद्यालय में कार्यरत दोनों शिक्षक मौजूद मिले।उन्होंने शिक्षकों से वर्तमान में चल रहे अध्यापन कार्य स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम व रीडिंग कैम्पेन की जानकारी ली।शिक्षक डायरी को देखा।बच्चों से भाषा व गणित के सम्बंध में सवाल पूछे।बच्चों ने उनको सही जवाब दिए तो उन्होंने बच्चों को टॉफी व चॉकलेट दीं।बच्चों को खेल खेल में गतिविधि कराई व बच्चों को सामान्य ज्ञान से सम्बंधित प्रश्न कर जानकारी भी कराई।शिक्षकों से मिशन प्रेरणा व निपुण भारत कार्यक्रम की भी जानकारी की।सारा विवरण पोर्टल पर दर्ज किया।डायट प्रवक्ता ने इस दौरान जूनियर स्कूल तैयबपुर, प्राइमरी विद्यालय तैयबपुर, फक्कड़पुर व केशमपुर में भी सहयोगात्मक पर्यवेक्षण किया।उन्होंने बताया कि स्कूलों में छात्र उपस्थिति संतोषजनक मिली।स्कूलों में रेडिनेस व निपुण भारत कार्यक्रम की जानकारी की गई।शिक्षकों की शिक्षक डायरी को भी देखा गया।शिक्षकों को शत प्रतिशत छात्र उपस्थिति करने, नामांकन बढ़ाने व शिक्षण कार्य अनुसार शिक्षक डायरी नियमित भरने को कहा गया।

प्राइमरी स्कूल बढुआ में बच्चों से खेल गतिविधि कराते डायट प्रवक्ता

About The Author