औरैया03फरवरी*चोरों ने ताला तोड़कर पार किये घर से नगदी व् जेबरात
जनपद औरैया अंतर्गत औरैया सदर में आर्य समाज मंदिर के सामने बाली गली के मोहल्ला नरायनपुर निवासिनी कु0 नीतू सिंह पुत्री स्व0 श्री विजय सिंह ने सदर थाना कोतवाली में दिए एक शिकायती पत्र में बताया कि प्रार्थिनी नीतू सिंह अपनी रिश्तेदारी फिरोजाबाद गयी थी 2फरवरी की रात में चोरों ने घर को सूना पाकर ताला तोड़कर घर से नगदी व् लाखो के जेबरात पार कर दिए। मोहल्ले वालो के द्वारा सुचना मिलने पर जब मैं घर आई तो घर में अंदर सारा सामान विखरा पड़ा मिला घर से 35000 रु0 नगद व् लगभग 10 लाख रूपये के जेबरात चोर चोरी कर ले गए।
नीतू सिंह ने थाना कोतवाली में दिए शिकायती पत्र के माध्यम से चोरो को पकड़कर प्रार्थिनी का नगदी व् जेबरात दिलाये जाने की मांग की है।
औरैया से कैमरामैन जूली इण्डियन व् अनुरुद्ध पाठक के साथ जिला सम्वाददाता प्रतिभा अवस्थी की रिपोर्ट यूपीआजतक
More Stories
पटना13अगस्त25*नीतीश कैबिनेट में 30 एजेंडों पर मुहर, जेपी सेनानियों का पेंशन दोगुना, BLO की बल्ले-बल्ले*
पूर्णिया बिहार 13 अगस्त 25* स्वर्ण पदक विजेता टीया झा का ब्रेन डिस्कवरी पब्लिक स्कूल में भव्य सम्मान
पूर्णिया बिहार 13 अगस्त 25*स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेकर छात्र अपना लक्ष्य एवं भविष्य को बेहतर बना सकते हैं: