April 18, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया02फरवरी2023*मिशन कायाकल्प और निपुण शिक्षा कार्यक्रम : खंड शिक्षा अधिकारी सपना सिंह

औरैया02फरवरी2023*मिशन कायाकल्प और निपुण शिक्षा कार्यक्रम : खंड शिक्षा अधिकारी सपना सिंह

औरैया02फरवरी2023*मिशन कायाकल्प और निपुण शिक्षा कार्यक्रम : खंड शिक्षा अधिकारी सपना सिंह

 

अजीतमल औरैया। विकासखंड अजीतमल के अभिनंदन गेस्ट हाउस बाबरपुर में एक दिवसीय मिशन कायाकल्प और निपुण शिक्षा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी अजीतमल अखिलेश कुमार, ब्लॉक प्रमुख रजनीश पांडे ने सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया। यह कार्यक्रम खंड शिक्षा अधिकारी अजीतमल सपना सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। और आए हुए मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह भेंट किए। कार्यक्रम का संचालन मनीष मिश्रा ने किया ।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायतों की लगभग 19 योजनाओं का कायाकल्प करना है। जैसे बाउंड्री वॉल ,खेल का मैदान, पेयजल की व्यवस्था, महिला पुरुष शौचालय, मल्टी हैंड वॉश, हैंडीकैप सेनय, वृक्षारोपण ,टाइल्स ,इंटरलॉकिंग, बाल पेंटिंग, इत्यादि कार्यों का कायाकल्प प्रधान निधि से कराया जाएगा। वही निपुण लक्ष्य के अंतर्गत 1से 5 कक्षा तक के विद्यार्थियों को हिंदी, गणित, अंग्रेजी में निपुण बनाना है। इसमें मुख्य रूप से ग्राम प्रधान और प्रधानाध्यापक, शिक्षक आदि लोगों को जागरूकता के लिए लोगो को प्रेरित करना है। इस कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी अवधेश कुमार,जिला पंचायत सदस्य सोनू सेंगर, अध्यक्ष प्रधान संघ ब्लॉक अजीतमल आदित्य राजपूत, यशवीर सिंह सिकरवार मंडल अध्यक्ष भाजपा, प्रधान ग्राम पंचायत अमावता शैलेंद्र सिंह सेंगर, श्यामू यादव प्रधान भदसान, प्रधान सोहरी गढ़िया कपिल यादव, प्रधान तंबाकू सोनू यादव,प्रधान टिल्लू राजपूत बल्लापुर ,प्रधान ब्रह्मानंद फूलपुर, ग्राम प्रधान माधुरी देवी सराय अमिलिया, ग्राम प्रधान हैदरपुर, मोनू प्रधान लालपुर पहलादपुर, लल्लू राजपूत ग्राम प्रधान लालपुर शाहपुर, अलका मिश्रा ग्राम प्रधान अलीपुर, राहुल मिश्रा,इत्यादि ग्राम प्रधान मौजूद रहे और सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, इंचार्ज प्रधानाध्यापक ,एसएमसी अध्यक्ष , बीआरसी परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे ।

About The Author

Taza Khabar