औरैया01सितम्बर*मनरेगा में फर्जी हाजिरी को हर कीमत पर अधिकारी रोके।अवधेश ठाकुर।
बिधूना /औरैया।भारत सरकार के द्वारा मनरेगा योजना के तहत पचायत लेवल पर काम करवाया जाता है।यह योजना काफी दिनों से चल रही हैं।लेकिन इस योजना मै फर्जी हाजिरी बढे पैमाने पर लगाई जाती हैं।राष्ट्रीय टीम योगी महासघ भाजपा के पृदेश सचिव एव पृभारी कानपुर मण्डल ठाकुर अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि मेरे द्वारा गांवो का भृमण किया गया तो वास्तव मे मनरेगा योजना मै जो ईमानदारी के साथ काम करते हैं उन्होंने बताया कि पृधानो के द्वारा अपने चहेते लोगों की फर्जी हाजिरी लगाकर आपस रूपये बाट लिए जाते है ।और इस तरह से मनरेगा योजना मै बढे ही पैमाने पर पलीता लग रहा है सिह ने राष्ट्रीय टीम योगी महासघ भाजपा के सभी पदाधिकारियो से अपील की है कि इस पर नजर रखें और हर कीमत पर फर्जी हाजिरी को रोकना होगा।पृदेश सचिव सिंह ने औरैया के जिलाधिकारी महोदय से माग की है कि जनपद के सभी खण्ड विकास अधिकारियों को आदेश करे कि जिस पचायत मै मनरेगा योजना के तहत कार्य कराया जा रहा है वहाँ पर मौके पर जाकर ये जरूर देखे कि कितने लोग काम कर रहे है।
More Stories
हिमाचल01जुलाई25 के मंडी पर कहर बन टूटा अंबर, 15 से ज्यादा लोग लापता, 2 की मौत, कई घर बाढ़ में बहे*
अयोध्या01जुलाई25*24 घंटे में 20 सेंटीमीटर बढ़ा सरयू का जलस्तर।*
उत्तराखंड:01जुलाई25 काम परअस्पताल जा रही युवती को कार सवार ने कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत