September 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया01नवम्बर*भाई बहिन के रिश्ते को किया तार तार

औरैया01नवम्बर*भाई बहिन के रिश्ते को किया तार तार

औरैया01नवम्बर*अंकुश यादव व सलोनी यादव ने भाई बहिन के रिश्ते को किया तार तार

आज जनपद औरैया की बिधूना तहसील थाना बेला अंतर्गत बूचपुर निवासी अंकुश यादव पुत्र श्री अखिलेश यादव ने अपने ही सगे ताऊ राम नरेश यादव की पुत्री सलोनी यादव निवासी बूचपुर बिधूना बेला औरैया हाल मुकाम दिल्ली के साथ प्रेम विवाह कर जीवनभर साथ रहने की कसम खायी।

परिवार के किसी के भी समझाने का कोई असर नही हुआ और अंकुश यादव व सलोनी दोनो अपने अपने परिवार के परिजनों से जीवन भर के लिए रिश्ते नाते तोड़ घर को त्याग कर चल दिये।