May 18, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया01अक्टूबर*यूपीआजतक न्यूज़ से आज की खास खबरें

औरैया01अक्टूबर*यूपीआजतक न्यूज़ से आज की खास खबरें

[01/10, 19:43] Ram Prakash Sharma: *अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत*

*कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड चिरुहूली के समीप हुई दुर्घटना*

*औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड ग्राम चिरुहूली के समीप शुक्रवार की शाम अज्ञात वाहन ने एक युवक को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। सैफई में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक का शव घर आने पर परिजनों में कोहराम मच गया।
कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड ग्राम चिरुहूली के सामने शुक्रवार की शाम करीब पौने 7 बजे ग्राम चिरुहूली निवासी मेजी बाल्मिक 45 वर्ष पुत्र कल्लू बाल्मीकि हाईवे रोड से होते हुए पैदल अपने घर जा रहा था, उसी समय अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह रोड पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी होने पर परिजनों ने उसे तुरंत 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए मिनी पीजीआई सैफई इटावा रेफर कर दिया। सैफई में चिकित्सा चिकित्सकों ने घायल को मृत घोषित कर दिया। मृतक का शव घर आने पर परिजनों में कोहराम मच गया।
[01/10, 19:43] Ram Prakash Sharma: *उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड की योजनाओं का हुआ विलय*

*औरैया 01अक्टूबर 2022*- उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि० के जिला प्रबन्धक द्वारा अवगत कराया गया है, कि उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड द्वारा संचालित समस्त योजनाओं को प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना (पी०एम०-अजय) में विलय कर दिया गया है। पी०एम०-अजय योजना में स्वयं सहायता समूह की भांति प्रत्येक विकास खंड में 10 सदस्यों का समूह गठित कर स्वरोजगार इकाई स्थापित की जाएगी। समूह में स्वरोजगार करने वाले को अब सरकार रु० 10000 के स्थान पर प्रति लाभार्थी रु० 50000 अथवा प्रोजेक्ट लागत का 50 प्रतिशत जो भी कम हो, ही सीमा तक अनुदान प्रदान किया जाएगा।
इस योजना में अधिकतम आय सीमा की कोई पात्रता नहीं है किन्तु रु० 2.50 लाख वार्षिक आय वाले आवेदकों को वरीयता दी जाएगी। अनुसूचित जाति के हुनरमंद युवाओें को अब कलस्टर में शामिल कर रोजगार से जोड़ा जाएगा। इस योजना में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में चयनित ग्रामों को सर्वप्रथम समूह बनाकर अनुसूचित जाति के लोगों को कृषि बागवानी, पशुपालन, मत्स्य पालन, खाद्य प्रसंस्करण तथा हस्त शिल्प, हथकरघा आदि के तहत लाभार्थी रोजगार स्थापित कर सकेंगे। पी०एम० अजय योजना में अनुसूचित जाति के हुनरमंदों की तलाश हेतु राज्य के अनुसूचित जाति छात्रावास के अधीक्षकों को मास्टर ट्रेनर नामित किया गया है। इस योजना में समाज कल्याण विभाग ने योजना का लाभ देने के लिए जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया है। पी०एम० अजय योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति के पात्र व्यक्तियों का समूह / कलस्टर रूप में परियोजनाएं तैयार या कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) कमरा न०-63, विकास भवन, ककोर मुख्यालय में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
[01/10, 19:43] Ram Prakash Sharma: *नवजात बालिका के विषय में जानकारी हो तो करें सूचित- प्रोबेशन अधिकारी*

*औरैया 01 अक्टूबर 2022*- जिला प्रोबेशन अधिकारी आशुतोष सिंह ने बताया है कि कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला संयुक्त चिकित्सालय द्वारा दिनांक 12 जून 2022 को सायं 8:30 बजे एक एंबुलेंस 108 के द्वारा मानसिक रूप से विक्षिप्त एक महिला 50 शैय्या जिला अस्पताल में लाई गयी थी। विक्षिप्त महिला द्वारा एक नवजात बालिका को जन्म दिया गया, तत्पश्चात दिनांक 13 जून 2022 को प्रातः विक्षिप्त महिला नवजात शिशु को छोड़कर चली गयी। उपरोक्तानुसार विक्षिप्त महिला द्वारा जन्मी नवजात बालिका/माता के संबंध में यदि किसी को कोई भी जानकारी हो अथवा नवजात बालिका को अपनी पुत्री होने का दावा करता है, तो वह संबंधित व्यक्ति जिला प्रोबेशन अधिकारी/बाल कल्याण समिति, औरैया में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करे। यदि कोई भी प्रार्थना पत्र/जानकारी प्राप्त नहीं होती है तो उपरोक्त के संबंध में बाल कल्याण समिति, औरैया द्वारा किशोर न्याय अधिनियम के अंतर्गत आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
[01/10, 19:43] Ram Prakash Sharma: *उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान के लिए 15 अक्टूबर तक करें आवेदन*

*औरैया 01 अक्टूबर 2022*- कला व संस्कृति, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी आदि में अपने व्यक्तिगत प्रयासों से उत्कृष्टता के आयाम स्थापित करते हुए राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरव हासिल करने वाले उत्तर प्रदेश के ख्यातिलब्ध महानुभावों को वित्तीय वर्ष 2022-23 में उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान से अलंकृत किए जाने हेतु संस्कृति निदेशालय, उत्तर प्रदेश द्वारा नामांकन प्राप्त किए जाने हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2022 निर्धारित की गई है। नामांकन निर्धारित प्रारूप पर ऑनलाइन/ऑफलाइन प्रस्तावित हैं। पात्रता के लिए आवेदनकर्ता को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए। विभिन्न विधाओं/कार्य क्षेत्रों के ऐसे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त महानुभाव, जिन्होंने अपनी प्रतिभा, दीर्घ साधना के आधार पर श्रेष्ठ उपलब्धि प्राप्त की हो। जिन्होंने देश एवं विदेश में उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया हो। परन्तु राज्य सरकार अथवा भारत सरकार से पूर्व में किसी अन्य राष्ट्रीय/राज्य पुरस्कार अथवा सम्मान प्राप्त महानुभाव को इस पुरस्कार की पात्रता परिधि में नहीं रखा जाएगा। उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान दिए जाने के लिए चयनित आवेदक को रु. 11.00 लाख नगद धनराशि, अंगवस्त्र एवं ताम्रपत्र/मोमेंटो भेंट स्वरूप प्रदान किया जाएगा।
[01/10, 19:43] Ram Prakash Sharma: *गांधी जयंती 2 अक्टूबर को होगा खुली प्रतियोगिता का आयोजन*

*औरैया 01 अक्टूबर 2022*- जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रदीप कुमार चौहान ने अवगत कराया है कि 2 अक्टूबर गांधी जयंती के शुभ अवसर पर खुली प्रतियोगिता बालक एवं बालिका वर्ग में एनटीपीसी परिसर में प्रातः 6 बजे से आयोजित की जाएगी। अतः उक्त अवसर पर समस्त विद्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों के बालक एवं बालिका दिनांक 2 अक्टूबर 2022 को प्रातः 6 बजे एनटीपीसी परिसर में उपस्थित होने का कष्ट करें। विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव/संयोजक रामप्रवेश के दूरभाष नंबर 8859373546 पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं।
[01/10, 19:43] Ram Prakash Sharma: *गांधी जयंती 2 अक्टूबर को होगा खुली प्रतियोगिता का आयोजन*

*औरैया 01 अक्टूबर 2022*- जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रदीप कुमार चौहान ने अवगत कराया है कि 2 अक्टूबर गांधी जयंती के शुभ अवसर पर खुली प्रतियोगिता बालक एवं बालिका वर्ग में एनटीपीसी परिसर में प्रातः 6 बजे से आयोजित की जाएगी। अतः उक्त अवसर पर समस्त विद्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों के बालक एवं बालिका दिनांक 2 अक्टूबर 2022 को प्रातः 6 बजे एनटीपीसी परिसर में उपस्थित होने का कष्ट करें। विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव/संयोजक रामप्रवेश के दूरभाष नंबर 8859373546 पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं।
[01/10, 19:43] Ram Prakash Sharma: *उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान के लिए 15 अक्टूबर तक करें आवेदन*

*औरैया 01 अक्टूबर 2022*- कला व संस्कृति, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी आदि में अपने व्यक्तिगत प्रयासों से उत्कृष्टता के आयाम स्थापित करते हुए राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरव हासिल करने वाले उत्तर प्रदेश के ख्यातिलब्ध महानुभावों को वित्तीय वर्ष 2022-23 में उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान से अलंकृत किए जाने हेतु संस्कृति निदेशालय, उत्तर प्रदेश द्वारा नामांकन प्राप्त किए जाने हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2022 निर्धारित की गई है। नामांकन निर्धारित प्रारूप पर ऑनलाइन/ऑफलाइन प्रस्तावित हैं। पात्रता के लिए आवेदनकर्ता को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए। विभिन्न विधाओं/कार्य क्षेत्रों के ऐसे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त महानुभाव, जिन्होंने अपनी प्रतिभा, दीर्घ साधना के आधार पर श्रेष्ठ उपलब्धि प्राप्त की हो। जिन्होंने देश एवं विदेश में उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया हो। परन्तु राज्य सरकार अथवा भारत सरकार से पूर्व में किसी अन्य राष्ट्रीय/राज्य पुरस्कार अथवा सम्मान प्राप्त महानुभाव को इस पुरस्कार की पात्रता परिधि में नहीं रखा जाएगा। उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान दिए जाने के लिए चयनित आवेदक को रु. 11.00 लाख नगद धनराशि, अंगवस्त्र एवं ताम्रपत्र/मोमेंटो भेंट स्वरूप प्रदान किया जाएगा।
[01/10, 19:43] Ram Prakash Sharma: *होटल में लिफ्ट लगाने के नाम पर 5 लाख की जालसाजी*

*कानपुर की कम्पनी अर्बन एलिवेटर के शराफत हासमी के विरुद्ध मामला दर्ज*

*दिबियापुर,औरैया।* कानपुर की एक कंपनी अर्बन एलिवेटर द्वारा दिबियापुर के एक होटल मालिक से लिफ्ट लगाने के नाम पर 5 लाख रुपए की जालसाजी का मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर होटल मालिक राघव मिश्रा ने कंपनी के प्रोपराइटर के विरुद्ध जालसाजी का मामला दर्ज कराया है दर्ज कराए गए मामले में उन्होंने बताया कि वह दिबियापुर स्थित होटल राघव पैलेश का पार्टनर है। मैने अपने होटल में लिफ्ट लगाने के लिए कानपुर की फर्म अर्बन एलीवेटर्स के साथ वार्ता कर उन्हे एक लिफ्ट लगाने का कार्य दिया था मैने अग्रिम भुगतान स्वरुप दिनांक3 मार्च 22 को 2 लाख रुपये और 3 लाख बीते 26 अप्रैल को अर्बन एलीवेटर्स को उनके खाता संख्या 6733755092 (इण्डियन बैंक कानपुर ) में अपने खाता संख्या 10754379693 (स्टेट बैंक आफ इण्डिया पाता ) से ट्रांसफर किये थे । परन्तुं शराफत हासमी के द्वारा जून 2022 में लिफ्ट लगाने से मना किया गया एंव यह कहा कि एक सप्ताह में पुरे 5 लाख रुपये वापस कर देगे परतुं आज तक उन्होने रूपया वापस नही किया है एव रुपये वापस करने से पूरे तौर पर मना कर रहा है पुलिस ने होटल मालिक की तहरीर पर जालसाजी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[01/10, 19:44] Ram Prakash Sharma: *युवती को बहला फुलाकर भगा ले जाने का मामला दर्ज*

*दिबियापुर,औरैया।* थाना क्षेत्र के लहोखर निवासी एक व्यक्ति ने थाने में मामला दर्ज कराया है कि गांव का ही एक युवक उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर रुपया व जेवरात के लालच में भगा ले गया है वह उसकी बेटी की हत्या भी कर सकता है। इस संबंध में दिबियापुर थाने में दर्ज कराए गये मामले में उसने बताया कि मेरी बेटी को गाँव का रीतेश उर्फ आशू पुत्र धंतराम निवासी लहोखर थाना दिबियापुर बीते 28/29 सितंबर की रात समय करीब 11 बजे बहला फुसलाकर भगा ले गया है। वह घर में रखा प्रार्थी की पत्नी स्नेलता का जेवर व 80 हजार रुपये व प्रार्थी के भतीजे जितेन्द्र की पत्नी का जेवरात व प्रार्थी की माँ का जेवरात कुल कीमती लगभग 8 से 10 लाख रुपयो का उठा ले गये है। प्रार्थी का संयुक्त परिवार है। सुबह जब पुत्री कमरे में नही मिली तब घर में खोजबीन की तो बक्सो के ताले खुले हुए थे सारे जेवरात गायब थे खोजबीन के दौराने उग्रसेन पुत्र बाला दीन निवासी लहोखर थाना दिबियापुर जिला औरैया ने बताया कि उन्होने दोनो को रात्रि में गाँव में गली में साथ 2 जाते देखा था उस समय कोई अनहोनी की बात नही सोची थी इसलिए उन्होने नही रोका उसे पूरा विश्वास है कि पुत्री को भगाने में उसके चचेरे भाई उदय यादव उर्फ भन्तू व उसका चाचा हरभान सिंह का हाथ है प्रार्थी को विश्वास है कि प्रार्थी की पुत्री के जेवरात के लालच में हत्या भी कर सकते है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[01/10, 19:44] Ram Prakash Sharma: *युवक को अपाचे सवार बदमाशों ने मारी गोली*

*युवक घर से मंडी टहलने जा रहा था*

*दिबियापुर,औरैया।* नगर में बीती रात करीब 9बजे सड़क पर टहल रहे एक युवक को अपाचे सवार बदमाशों ने गोली मार दी। और मौके से फरार हो गये। इसको लेकर दिबियापुर थाने में विकास तिवारी पुत्र बृजकिशोर तिवारी ने दर्ज कराए मामले में बताया कि वह रात 9 बजे खाना खाने के बाद मण्डी समिति की ओर प्रतिदिन की भाँति टहलने जा रहा था,श। दो अपाचे बाइक सवार लडके आये और पिस्टल से दो फायर की जिसमे एक गोली मेरे दाहिने घुटने मे लगी। उस समय मेरे साथ शिवम यादव, दीपक पाल व गोविन्द हरि थे। बाइक सवार फायर करने के बाद बेला रोड की ओर भाग गये। भागते समय बाइक सवार की टोपी गिर गयी जो कि थानाध्यक्ष को जमा करा दी। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.