औरैया 7अक्टूबर*अजीतमल में विशाल भंडारे का आयोजन
अजीतमल में विशाल भंडारे का आयोजन बाबरपुर अजीतमल में चल रही 25 वा श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान अमृत महोत्सव संतोषी माता मंदिर सब्जी मंडी बाबरपुर अजीतमल औरैया मैं आज विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है जिसमें नगर के समस्त श्रद्धालुओं आमंत्रित हैं दुर्गा पूजा समिति एवं समस्त नगरवासी भक्तजन बाबरपुर अजीतमल औरैया के द्वारा आयोजन किया गया जिसमें आचार्य वेदविद धर्माचार्य अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता छबीले छैल बिहारी जी महाराज के मुख वृंदावन धाम के मुखारविंद से समस्त नगरवासियों ने कथा का श्रवण किया, वृंदावन से पधारे अंतर राष्ट्रीय प्रवक्ता छबीले छैल बिहारी जी महाराज व्रंदाबन धाम से पधारे की कथा को सुनकर नगर वासियों ने महाराज जी की प्रशंसा की और श्रद्धालुओं ने तन मन और धन से सहयोग किया।*

More Stories
अलीगढ24जनवरी26 *गजब:सोशल मीडिया पर इश्क में पड़ी 993 लड़कियों ने छोड़ा घर,शहरों से ज्यादा गांवों से भागीं
नई दिल्ली २४ जनवरी 26 *यूपी आजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें
जालौन२४जनवरी26 * ग्रेजुएशन की छात्रा के किडनैपिंग के आरोपों को लेकर जमकर प्रोटेस्ट हुआ है